View Single Post
Old 20-12-2018, 01:04 PM   #21
IrkRahulRaj
Member
 
Join Date: Dec 2018
Location: Delhi
Posts: 19
Rep Power: 0
IrkRahulRaj is on a distinguished road
Default Re: बालों का सोंदर्य :..........

एलोवेरा के फायदे - Aloe Vera Benefits in Hindi

हर लड़की की चाह होती है कि उसके बाल लम्बे और घने हो। और इसके लिए न जाने वो क्या क्या करती हैं। लेकिन आज कल प्रदुषण धूल-मिट्टी और रासायनिक उत्पादों के इस्तेमाल से हमारे बाल टूटने या गिरने लगते हैं। अगर समय रहते इसपे ध्यान दिया जाये तो ठीक है लेकिन अगर टाइम से ध्यान नहीं दिया गया तो आपको गंजेपन की समस्या से जूझना पर सकता है । इसीलिए बेहतर है की हम घरेलु उपाय की बात करें और सबसे बढ़िया घरेलु उपाय हमारा एलो वेरा हो सकता है ।

इसमें एमिनो एसिड और प्रोटेयोलिटिक एंजायम प्रचुर मात्रा में होता है, जो बालों की जड़ों को स्वस्थ्य बनाकर बालों को बढ़ने में मदद करते हैं। इसको धृतकुमारी भी कहा जाता है। इसमें मौजूद गुण बालों को घना व खूबसूरत बनाते हैं। यह बालों की जड़ों के पीएच संतुलन बनाये रखने में भी मदद करता है। एलोवेरा बालों का झड़ना रोकता है और बालों की ग्रोथ भी बढ़ाता है, रूसी को दूर भगाता है, स्कैल्प की समस्याओं को दूर रखता है और बालों को कंडीशन भी करता है।

Last edited by IrkRahulRaj; 20-12-2018 at 01:05 PM. Reason: text changes
IrkRahulRaj is offline   Reply With Quote