View Single Post
Old 20-02-2013, 02:55 AM   #24163
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)

पाकिस्तान ने क्वेटा में आतंकवादियों के खिलाफ शुरू किया ‘लक्षित अभियान’

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की सरकार ने आज आतंकवादियों के खिलाफ ‘लक्षित अभियान’ (टारगेटेट आपरेशन) शुरू करने का आदेश दिया । इस बीच, सुरक्षा बलों ने विस्फोट के लिए जिम्मेदार एक प्रतिबंधित संगठन के चार सदस्यों को मार गिराया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘निर्दोष नागरिकों की जान से खेलने वालों को खत्म करने और क्वेटा में अमन, सुरक्षा बहाल करने के लिए प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने तत्काल लक्षित अभियान शुरू करने का आदेश दिया है ।’ बिना कोई ब्यौरा दिए प्रवक्ता ने कहा, ‘अशरफ क्वेटा की स्थिति पर कड़ी निगाहें रखे हैं और संबंधित अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं ।’ अशरफ के हवाले से जियो न्यूज ने कहा कि उनकी सरकार आतंकियों को किसी भी नगारिक को बंधक रखने की इजाजत नहीं देगी । चैनल ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षा बलों को क्वेटा में शिया लोगों को निशाना बनाने वाले आतंकी संगठनों के खिलाफ अभियान के लिए 36 घंटों का वक्त दिया गया है । बीती रात क्वेटा में सुरक्षा बलों ने अभियान चलाकर प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-झंगवी के चार सदस्यों को मार गिराया और सात को गिरफ्तार कर लिया। बलूचितान प्रांत के गृह सचिव अकबर हुसैन दुर्रानी ने आज कहा कि क्वेटा के किली कमबरानी इलाके में प्रतिबंधित संगठन के चार सदस्य मार गिराए गए। बीते 16 फरवरी को क्वेटा के हजारा शहर में 16 फरवरी को हुए बम हमले में 89 लोग मारे गए जबकि करीब 200 अन्य घायल हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-झांगवी ने ली थी। इस हमले के करीब एक महीने पहले 10 जनवरी को क्वेटा में दोहरे फिदायिन बम धमाकों में 92 शिया मारे गए थे। इन हमलों के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए हैं। इस्लामाबाद और कराची सहित कई बड़े शहरों में प्रदर्शन से जीवन प्रभावित हुआ । पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी और सबसे बड़े शहर कराची में महत्वपूर्ण सड़कों को प्रदर्शनकारियों ने जाम कर दिया जिस वजह से यातायात बेहद कम रहा । पंजाब और सिंध प्रांतों में भी विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया । क्वेटा में सैंकड़ों शिया इसमें शामिल हुए और कहा कि जब तक सरकार शहर की सुरक्षा सेना को नहीं सौंपी जाती, वे शनिवार के धमाके में मारे गए दर्जनों पीड़ितों के शवों को दफन नहीं करेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote