View Single Post
Old 11-03-2014, 05:08 PM   #22
rajnish manga
Super Moderator
 
rajnish manga's Avatar
 
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 241
rajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond repute
Default Re: रहस्य रोमांच की कहानियाँ

बिल्लियां तो कुछ दिन बेचैनी दिखाने के बाद शात हो गई, लेकिन मुझको भयानक किस्म के एहसासों और ख्वाबों ने घेर लिया । मेरे दिन का चैन और रातो की नींद हराम हो गई । रात के समय मुझको ऐसा खयाल आता, जैसे हजारों की तादाद मे चूहे एस्कहाम की दीवारो से निकलकर मुझ पर टूट पड़ रहे हों । मैं उनकी आवाजें सुनता और डरकर मेरी नींद खुल जाती । मैनिर्णय नहीं कर पाया कि मै हकीकत की दुनिया में था, या ख्वाबों की दुनिया में । नौबत यहां तक पहुच गई कि चूहों का अस्तित्व एक खौफ बनकर मेरे दिलो-दिमाग पर छा गया ।

कैप्टन स्मिथ नौरोजी मेरी हालत से परेशान था । उसने कहा- आपको वहम हो गया है । चूहों वाली बात को सदियां गुजर चुकी है । फिर भी अगर आपको लगता है कि एस्क्हाम में सचमुच कोई गड़बड़ है, तो हमें इसके तहखाने को खुलवाकर देखना चाहिए ।

मन न होते हुए भी मैंने कैप्टन नौरोजी की बात का अनुमोदन कर दिया । न जाने क्यों एस्क्हाम के तहखाने का दरवाजा खोलने के ख्याल से मुझको किसी अनिष्ट की आशंका सताने लगी थी ।

इसके बाद कैप्टन नौरोजी ने कहीं से चेहरे पर पहनने के लिए दो गैस मास्क का प्रबंध किया और मुझको साथ लेकर तहखाने का जंग लगा दरवाजा तोड़ने लगा । काफी मेहनत के बाद हम तहखाने का दरवाजा तोड़ने में सफल हुए । दरवाजे का टूटना था कि वहां एक प्रलय-सी आ गई । तहखाने से सैलाब की तरह हजारों की संख्या में असाधारण चूहे बहार आने लगे । वे नुकीले और तेज दांतों वाले नरभक्षी चूहे थे ।
>>>



__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद)
(Let noble thoughts come to us from every side)
rajnish manga is offline   Reply With Quote