View Single Post
Old 15-12-2010, 07:48 AM   #34
ChachaChoudhary
Member
 
ChachaChoudhary's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 44
Rep Power: 0
ChachaChoudhary will become famous soon enough
Default हंसी को समझ नहीं पाए अब आंख भी बनी रहस्य

हंसी को समझ नहीं पाए अब आंख भी बनी रहस्य

सदियों से दुनिया मोनालिसा की मुस्कुराहट का रहस्य तलाश रही थी। अब कला जगत पर पैनी नजर रखने वाले कुछ लोगों ने उनकी आंखों में भी एक रहस्य तलाश लिया है। हाई मैग्निफाइंग तकनीक का इस्तेमाल करते हुए इतिहासकारों ने पता लगाया है कि लियोनार्डो द विंची ने मोनालिसा की आंखों में कुछ अक्षर और नंबर लिखे हैं।



एक्सपट्र्स के अनुसार मुश्किल से पहचाने जाने वाले ये अक्षर और नंबर असली द विंची कोड हैं। इटली की नेशनल कमेटी फॉर कल्चरल हैरिटेज के प्रेसीडेंट सिलवानो विंसेटि ने ये निशान देखे हैं। उनके अनुसार इन निशानों को नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकता। उनके अनुसार दायीं आंख में अंग्रेजी के एल और वी अक्षर लिखे हैं।


इसका मतलब उनके नाम से भी हो सकता है। बायीं आंख में सी, ई या फिर बी लिखा है। बैकग्राउंड में 72 या फिर एल और 2 लिखा नजर आता है। यह पेंटिंग करीब 500 साल पुरानी हो चुकी है, इसलिए लिखावट में वो ताजगी नहीं बची है। इसमें छिपे रहस्य डैन ब्राउन की बेस्ट सेलर किताब द विंची कोड जैसे हो सकते हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि मोनालिसा में होली गे्रल (ईसा मसीह की जिंदगी से जुड़ा पवित्र सामान) के रहस्य छिपे हुए हैं। इस पर 2006 में एक फिल्म भी बनी थी।
Attached Images
This post has an attachment which you could see if you were registered. Registering is quick and easy
ChachaChoudhary is offline   Reply With Quote