View Single Post
Old 16-11-2010, 09:56 AM   #1
YUVRAJ
Special Member
 
YUVRAJ's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: ♕★ ★ ★ ★ ★♕
Posts: 2,316
Rep Power: 27
YUVRAJ has much to be proud ofYUVRAJ has much to be proud ofYUVRAJ has much to be proud ofYUVRAJ has much to be proud ofYUVRAJ has much to be proud ofYUVRAJ has much to be proud ofYUVRAJ has much to be proud ofYUVRAJ has much to be proud ofYUVRAJ has much to be proud of
Lightbulb असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!

प्यारे दोस्तों,
आजकल मोबाईल फोन का प्रयोग आम बात है, शहरों से लेकर गाँवों तक। बजार में विभिन्नताओं से युक्त तमाम माडलों की भरमार है पर क्या असली है और क्या नकली पता कर पाना मुश्किल है।
यहाँ हम आपको एक सामान्य तरीका बताने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरीके से आप यह पता कर सकते हैं की आपका मोबाईल किस देश में निर्मित है और उसकी गुणवत्ता कैसी है।
सबसे पहले तो आप अपने मोबाईल फोन की आइयमईआइ कोड की जाँच करें। *#06# का प्रयोग करके आप अपने मोबाइल फोन का पन्द्रह अंकों वाला आइयमईआइ कोड जान सकते हैं।
आइयमईआइ कोड में सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक महत्वपूर्ण होता है। कभी-कभी आपका फोन कहां निर्मित है को लेकर भ्रम होता है, पर इस तरीके का उपयोग करके आप हकीक़त जान सकते हैं।
आइयमईआइ कोड
जब आप मोबाइल पर *#06# टाईप करते हैं तो पन्द्रह अंकों का आइयमईआइ कोड दिखाई देता है।
359181 /10/ 046927/5
कककककक /खख/ गगगगगग/घ
कककककक = अप्रुवल कोड
खख = देश
गगगगगग = सीरियल नम्बर
अब आप जान सकते हैं की आपका मोबाईल फोन असली है या नहीं।

00 = असली और फैक्टरी निर्मित
20 = साउदी अरेबिया
30 = कोरिया
40 = चाइना
50 = ब्राजील, अमेरिका, फिन्लैन्ड
60 = हांगकांग, चाइना और मैकसिको
80 = जर्मनी या हंगरी
70,91 और 10 = फिन्लैन्ड
13 = असेम्बल्ड

यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 02 या 20 हो तो फोन की गुणवत्ता सही नहीं है।
यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 08 या 80 हो तो फोन की गुणवत्ता ठीक-ठीक है।
यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 01,10 या 91 हो तो फोन की गुणवत्ता उत्तम है।
यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 00 हो तो फोन की गुणवत्ता अति उत्तम है।
यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 13 हो तो फोन की गुणवत्ता बहुत ही निम्न स्तर की है और स्वास्थ के लिये भी हानिकारक है।
धन्यवाद।
YUVRAJ is offline   Reply With Quote