View Single Post
Old 25-11-2010, 08:26 PM   #20
Prince
Member
 
Prince's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Posts: 26
Rep Power: 0
Prince is an unknown quantity at this point
Default Re: क्या आपको भारत पर गर्व है?

Quote:
Originally Posted by amit_tiwari View Post
get a life man !!!

If someone don't have facts i don't have words.
आपने कौन से तीर मार रखें हैं तथ्यों के अपने इस सूत्र पर ???? जो किसी के जवाब पर इतनी तीखी प्रतिक्रिया करने का हक़ है आपको. मेरे विचार से आपने भी कोई बहुत बड़े तथ्य पेश नहीं किये हैं. जो कुछ भी अक्ष जी ने लिखा है मैं उससे काफी हद तक सहमत हूँ. और ये मेरे विचार हैं मैं किसी के ऊपर अपने विचार थोप नहीं रहा बल्कि अपने विचार रख रहा हूँ.

जो लोग बिल सिर्फ इसलिए नहीं लेते कि कुछ पैसे टैक्स के बच जायेंगे, या बाहर जाकर नौकरी करना बेहतर समझते हैं क्योकि उनको यहाँ पर अपने लिए संघर्ष नजर आता है या फिर दुसरे देश की तारीफ़ सिर्फ इसलिए करते हैं क्योकि अपने देश को गाली देना एक फैशन बन कर रह गया है उनके लिए. मैं पूछना चाहता हूँ उन डॉक्टर्स से जो इस देश की सरकार से सब्सीडी लेकर पढ़े और डॉक्टर बनकर बाहर चले गए नोट कमाने के लिए क्या उनका अपने देश के प्रति कोई फर्ज नहीं बनता ?

कोई भी देश के नेता कभी भी बाहर से नहीं आते वो सभी उसी देश में ही पैदा होते हैं या वहीँ रहकर पले बढे हुए होते हैं जहाँ की जनता के वो नेता होते हैं इसलिए उनके अन्दर वो सभी गुण होते हैं जो हम सभी के अन्दर पाए जाते हैं. धोका, मक्कारी और दगाबाजी अगर जनता का चरित्र बन गया है तो नेता ईमान दर कहाँ से लायेंगे ?

आज जो लोग भारत के बारे में सिर्फ निगेटिव भोलते हैं उक्को बताना चाहता हूँ कि अब भारत सिर्फ आचार मुरब्बे बनाने वाला देश नहीं है आज भारत एक बहुत बड़ा ऑटोमोबाइल हब बन चुका है और भविष्य में और भी बड़ा बनने जा रहा है. भारत ने संचार के क्षेत्र में, कृषि के क्षेत्र में और स्टील के क्षेत्र में कितनी तरक्की की है क्या आप उसे नजर अंदाज कर सकते हो ? अनिल जी ने कौन से गलत बात कही थी जो उनको इतना बदतमीजी वाला जवाब दिया गया ? क्या सूत्रधार अपने आप को दुनिया का सबसे श्रेष्ट व्यक्ति मान कर चलता है ?. क्या उनसे भिन्न मत रखने वालों के साथ इस तरह का व्यवहार जायज है ?. विनम्रता के साथ भी ये बातें कही जा सकती थीं पर क्योकि सूत्रधार ने किसी भी व्यक्ति के साथ विनाम्त्र नहीं बरती इसलिए मैं भी उनके साथ विनम्र नहीं होना चाहता.
Prince is offline   Reply With Quote