View Single Post
Old 05-12-2018, 02:30 PM   #5
IrkRahulRaj
Member
 
Join Date: Dec 2018
Location: Delhi
Posts: 19
Rep Power: 0
IrkRahulRaj is on a distinguished road
Default Re: मस्सों का घरेलू उपचार (Home remedies for warts)

आपने बहुत अच्छा लिखा है हमे बहुत सारी नयी जानकारी मिली। हमेशा ऐसे ही नए नए टॉपिक पे लिखते रहा करें।
मैं यहाँ तिल या मास्सा हटाने की विधि में कुछ और भी जोड़ना चाहता हूँ जो शायद आपको अच्छा लगे |

आइये विस्तार से जानते है:-

हमारा फेस हमारी सुंदरता का आइना होता है अगर हमारे फेस के किन्ही हिस्से पे मस्से या तिल हो जाये तो हमे काफी ख़राब लगता है। कई बार तो हम इन सब के लिए डॉक्टर के पास चले जाते हें।
ये हमारी सुंदरता को बिगाड़ देते हें । हमारी उम्र बढ़ने के साथ साथ इनकी संख्या भी बढ़ने लग जाती है । बहुत सी लडकियां इनसे छुटकारा पाने के लिए मंहगे ब्यूटी ट्रीटमेंट या फिर सर्जरी का सहारा लेती है । कई बार तो सब ठीक ठीक हो जाता है लेकिन अधिकतर केस में इसके साइड इफेक्ट्स नजर आने लगते हें।

आइये जानते है कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे जिनसे हम इन मस्सों को हटा सकते हें:-

१. लहसुन की कली
सबसे पहले लहसुन की एक कली लें, इसको छील कर ऊपर से काट लें अब इसको मस्से वाली जगह पर रगड़े और फिर ठन्डे पानी से इसे अच्छे से धो लें। ऐसा नियमित रूप से एक महीने तक करें। मस्से झड़ कर अपने आप ही साफ हो जाएंगे। ये एक दर्द रहित घरेलू उपाय है।

२. केला (Banana for Moles)
केला शुरू से ही हेल्थ के लिए अच्छा मन जाता है। इसमें कई सारे त्वचा से रिलेटेड गुण होते हें। मास्सा हटाने के लिए केले के छिलके के अंदर वाले हिस्से को मस्से वाली जगह पर रगड़े । ऐसा रोज़ करने पर कुछ ही दिनों में तिल व मस्से सूखकर गिर जाएंगे और आपका फेस पर निखार आ जाएगा

३. अनानास (Pineapple)
अनानास तिल व मस्से हटाने के लिए बहुत उपयोगी है । इसके लिए सबसे पहले आप अनानास का जूस निकाल लें और उसे तिल व मस्से वाली जगह पर लगाएं। इसे कुछ मिनट तक लगे रहने दे और उसके बाद त्वचा को पानी से साफ कर लें। दरअसल अनानास में सिट्रिक एसिड काफी उच्च मात्रा में पाया जाता है, जो तिल व मस्से को गलाकर गिरा देता है।

और भी कई घरेलु उपाय हो सकते है मस्से हटाने के जिनके बारे में हम आगे भी डिसकस करेंगे या फिर इसके अलावा आपको भी कुछ मस्से हटाने के घरेलु उपाय पता है तो कमैंट्स के द्वारा जरूर शेयर करें।
IrkRahulRaj is offline   Reply With Quote