View Single Post
Old 18-02-2019, 09:29 AM   #1
IrkRahulRaj
Member
 
Join Date: Dec 2018
Location: Delhi
Posts: 19
Rep Power: 0
IrkRahulRaj is on a distinguished road
Thumbs up ये 5 आईलाइनर स्टाइल्स देंगे आपकी आंखों को न

सुंदर दिखना हर किसी को पसंद होता है। हम अक्सर अपनी आंखों को सुंदर बनाने के लिए आईलाइनर (Eyeliner) का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हममें से ऐसे कई लोग हैं जिनको आईलाइनर लगाना पसंद तो होता है लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता की आखों को सुंदर बनाने के लिए कौन-कौन सी स्टाइल ट्राई की जाए। तो हम आपकी इस प्रॉब्लम को दूर करते हुए आपको बताने वाले हैं अलग-अलग आई लाइनर के बारे में-

कैट आईलाइनर (cat eyeliner)
अगर आप अपनी आंखों को कैट आईलाइनर लुक देना चाहते हैं तो आंखों में काजल जरूर लगांए। इसके लिए आप आंखों के निचले हिस्से पर काजल लगाएं।फिर काजल वाली लाइन और आईलाइनर वाली लाइन को आपस में जोड़ते हुए विंग्स बनाएं। फिर छोटे आई ब्रश की मदद से आईलाइनर को आखों पर ब्लैंड करें। कैट आईलाइनर ज्यादातर बड़ी आंखों पर खूबसूरत लगता है। इसके लिए आप लिक्विड या जैल आईलाइनर यूज कर सकते हैं।

ग्लिटरी आईलाइनर (glittery eyeliner)
आज के टाइम में ग्लिटरी आईलाइनर (Eyeliner) काफी ट्रेंड में है। ये आपकी आंखों को एक अलग तरह का लुक देता है। आप इस लुक को किसी भी फंक्शन में यूज कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो आप अपनी ड्रेस के मैचिंग का ग्लिटरी आईलाइनर भी यूज कर सकते हैं।

डबल विंग आईलाइनर (double wing eyeliner)
डबल विंग आईलाइनर आपकी आंखों को और भी ज्यादा बोल्ड बनाने में मदद करते हैं। इसके लिए आखों के नीचे और ऊपरी हिस्सों पर विंग बनाया जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि दोनों विंग बनाते समय थोड़ा गैप जरूर रखें। गैप रखने से आपका डबल विंग आईलाइनर साफ नजर आएगा।

मैटेलिक आईलाइनर (metallic eyeliner)
अगर आप किसी शादी में जाने की तैयारी कर रही हैं तो आपके लिए मैटेलिक आईलाइनर(Eyeliner) बेस्ट होने वाला है। क्योंकि ये आपके लुक को और भी ज्यादा चार चांद लगाने वाला है। इसके लिए आप अपनी ऊपर वाली eyelid पर गोल्डन, ब्लू, डार्क ग्रीन, सिल्वर जैसे कलर का eyeliner लगाएं और नीचे वाली eyelid पर ब्लैक kohl।

स्मोकी आईलाइनर (smoky eyeliner)
स्मोकी आईलाइनर (smoky eyeliner) हमेशा ही ट्रेंड में रहता है। इसे लगाना भी बेहद ही आसान रहता है। स्मोकी आईलाइनर बनाने के लिए आंखों पर सबसे पहले लाइनर लगाए फिर आंखों के आउटर कॉर्नर पर छोटे एंगुलर ब्रश से लाइनर को स्मज करें। इसके साथ अगर आप चाहें तो आप ग्रे, ब्राउन और ब्लैक आईशैडो भी यूज कर सकते हैं।

ये है मस्कारा लगाने की स्मार्ट ट्रिक्स (mascara tricks)

आईलाइनर (eyeliner) के साथ-साथ मस्कारा भी आपकी आंखों को खूबसूरत बनाने का काम करती है। ये आपकी पलकों को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती हैं। लेकिन हमारा ये जानना भी बेहद जरूरी है कि मस्कारा को कैसे लगाया जाए।

हम यहां आपको मस्कारा लगाने की कुछ इजी ट्रिक्स भी बताएंगे।

1. मस्कारा लगाने से पहले लैशेज़ को आईलैश कर्लर से कर्लर कर लें। इससे पलकें ज्यादा घुमावदार
और खूबसूरत लगती हैं। वैसे आप आर्टिफिशियल लैशेज़ का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

2. मस्कारा हमेशा पलकों के रूट से शुरू करके टिप तक लगाएं, इससे पलकें लंबी दिखाई देती हैं।
ब्रश में थोड़ा - थोड़ा मस्कारा ही लें। यदि ब्रश में ज्यादा मस्कारा आ जाए तो उसे टिश्यू पेपर से
साफ कर लें।

3. आंखों की लैशेज़ पर लंबे समय तक मस्कारा टिका रहे, इसके लिए वॉटरप्रूफ मस्कारा का इस्तेमाल
करना बेहतर रहेगा।

Last edited by rajnish manga; 19-02-2019 at 08:37 AM.
IrkRahulRaj is offline   Reply With Quote