View Single Post
Old 29-06-2013, 11:22 AM   #63
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: रसोई घर

रसमलाई
सामग्री
  • २५० ग्राम पनीर या छेना
  • २ लीटर दूध
  • १ किलो चीनी
  • थोड़ा केसर
  • ५० ग्राम कटे हुए पिस्ते
  • ५० ग्राम कप पतले कटे हुए बादाम


विधि
  • पनीर को खूब अच्छी तरह मसल लें।
  • २ चम्मच मैदा डालकर अच्छी तरह मिलाएं और छोटे छोटे गोले बनाकर हल्के हाथ से दबाएँ और अलग रख लें।
  • २५० ग्राम चीनी में ५०० मि. लि. पानी डालकर हल्की चाशनी बना लें।
    इसमें गोले डालें और तेज आंच पर ६ से ८ मिनट तक पका लें।
  • दूध को गाढ़ा कर लें और चीनी व केसर इसमें मिला दें।
  • चीनी पूरी तरह घुल जाने पर आंच पर से उतार लें।
  • अच्छी तरह ठंडा कर लें।
  • इसमें चाशनी में रखे हुए गोले डाल दें।
  • बादाम और पिस्ते से सजाएँ और ठंडा परोसें।
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote