View Single Post
Old 29-06-2013, 11:34 AM   #69
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: रसोई घर

तिरंगी बर्फी
सामग्री
  • ५०० ग्राम खोया
  • ३०० ग्राम चीनी
  • १ बड़ा चम्मच बारीक की हुई
  • छोटी इलायची
  • खाने का हरा और केशरी रंग
  • चांदी का वर्क
विधि
  • खोया अच्छी तरह मसल लें और चीनी को मिला लें।
  • भारी तले के नॉनस्टिक बरतन में धीमी आंच पर पकाएँ। लगातार हिलाते रहने से गुठलियाँ नहीं बनेंगी।
  • थोड़ा गाढ़ा हो जाये लेकिन रंग सफेद ही रहे (गुलाबी न होने पाए) तब गैस बन्द कर दें।
  • गैस से उतार कर उसमें इलायची पाउडर मिला दें।
  • अब इसके तीन भाग करें। एक भाग सफेद ही रहने दें। बाकी दो भागों में हरा ओर केशरी रंग मिला दें। एकसार कर लें।
  • हर भाग को बेलन से मोटी रोटी जितना मोटा बेल लें।
  • सबसे नीचे हरा उसके ऊपर सफेद और सबसे ऊपर केसरी रंग रखते हुए तीनों परतें एक के उपर एक रख दें। बेलन से ही हल्का सा दबा दे।
  • ऊपर हल्के हाथ से चांदी का वर्क लगा दें।
  • बर्फ़ी के आकार में काट लें।
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote