View Single Post
Old 15-10-2015, 03:41 PM   #2
manishsqrt
Member
 
Join Date: Jun 2015
Location: varanasi
Posts: 102
Rep Power: 11
manishsqrt is a jewel in the roughmanishsqrt is a jewel in the roughmanishsqrt is a jewel in the rough
Default Re: भाभी जी घर पर है .

लगता है मित्रो इस थ्रेड को आगे भी मुझको अकेले ही बढ़ाना पड़ेगा. पर कोई बात नहीं मई ही सही. अभी चल रहे एपिसोड में अनीता भाभी जी ने अपने घर में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया है, इस एलान को सुनके के विभूति मिश्र के चेहरे की तो हवाइया उडी हुई है और तिवारी जी बड़े खुश है. उन्हें भाभी जी को अपना प्रेम दिखने का एक मौका जो मिला. इसका एलान दरोगा हप्पू सिंह , मलखान और टिका ने रिक्शे पर घूम घूम कर किया है. विभूति जी को अंदाज़ा तो रात ही हो गया था की भाभी जी ऐसा कोई खून चूसने वाला कदम उठाने जा रही है पर उन्हें एलान तब सुने दिया जब वे अंगूरी भाभी संग उनके घर के सामने गुटर गु , मेरा मतलब गुफ्तगू कर रहे थे, और डींगे हांक रहे थे की वे बहुत बड़े खून दान वीर है, अंगूरी भाभी को अपना फेन जो बनाना है उन्हें. खैर हुआ यु की गलती से उनके हाथ में कैक्टस का कांता चुभ गया और थोडा सा खून निकलने पे ही उन्हें चक्कर आने लगे .
अगले ससेने में दिखाया है की भाभी जी के घर पर ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम चल रहा है, डॉक्टर और नर्स बैठे है और टिका फिलहाल खून दे रहा है, साथ ही उदास भी है की उसे कमजोरी सी महसूस होती है, भाभी जी उसके लिए मौसमी का जूस और तोफ्फे और गुलाब का फूल लती है, उसके बाद मलखान का नंबर आता है, मलखान भी वही शिकायत करता है और थोडा चिंतित है, भाभी जी उसे सुनिश्चित करती है की फिक्र न करो मई तुम्हारे लिए जूस और टॉफ़ी लती हु, इतने में विभूति जी आ जाते है और रक्तदान का नज़ारा देखते दरवाजे से ही भाग खड़े होते है एयर चोरी से जाके तिवारी जी के घर में छुप जाते है. इधर हप्पू सिंह भाभी जी के घर पर दो बोतल खून लेके पधारते है, न जाने ये खून किसका है पर वो ऐसा दावा करते है की उनका ही है उन्हें बाहर देने में शर्म आ रही थी सो उन्होंने घर पे डॉक्टर बुला के निकलवा लिया. टिका मजा लेता है, की खून ही तो देना था कौन सा मुजरा करना था जो बाहर देने में शर्म आ रही थी . वो शक करता है की मुझे तो लागो है की ये आपका खून न है किसी बकरे वक्रे का निकलवा लिया होगा, इस पर हप्पु सिंह एक चमत रसीद देता है उसे. अब आज देखे क्या विभूति मिश्र जी पकड़ में आएँगे या खून देने से बाख जाएँगे.
manishsqrt is offline   Reply With Quote