View Single Post
Old 11-07-2014, 04:38 PM   #126
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

जानवरों से संम्बंधित रोचक तथ्य-2
1. ऊल्लु केवल एकलौते पक्षी है जो कि केवल नीला रंग देखते है.
2. एक Giraffe अपनी 21 इंच लंम्बी जीभ से अपने कान साफ कर सकता है.
3. एक Oskich की आँख उसके दिमाग से बड़ी होती है.
4. एक काकरोच अपने सिर कटने पर भी 9 दिनों तक जिन्दा रह सकता है उसके बाद भूख के कारण उसकी मौत हो जाएगी.
5. कुछ शेर दिन में 50 बार सहवास करते है.
6. तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से चखती है.
7. ध्रुवी भालु left-handed होते है.
8. मानव और डालफिन अकेली ऐसी प्रजातीआँ हैं जो कि काम आनंद के लिए करती है.
9. एक बिल्ली का पेशाब काली रोशनी के नीचे चमकता है.
10. एक पिस्सु अपनी लंम्बाई के 350 गुना अधिक ऊँचाई तक कूद सकता है. यह एक मनुष्य के फूटबाल के मैदान जितनी ऊँचाई तक कूदने के बराबर है.
11. सुअर अपने सहवास के जोस को 30 मिनट तक चालू रख सकते है.
12. ऊँटो के तीन पलके होती है ताकि वह रेगिस्तान की उड़ती रेत से अपने आपको बचा सके.
13. कुछ लोगों को अन्य भोजन पदार्थो से ज्यादा गाय के दूध से ऍलॅरजी होती है.
14. एक Hedgehog का दिल औसतन एक मिनट में 300 बार धडकता है.
15. 1386 ईसवी में फ्रांस में लोगो द्वारा एक सुअर को एक बच्चे के कतल के द्वोष में फाँसी पर लटका दिया गया था.
16. मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिल्ला पर काम करती है.
17. एक गिलहरी की उम्र नो साल तक होती है.
18. क्या आप जानते है छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है.
19. फिलींपींस में एक मुर्गो की लड़ाई का बहुत बड़ा बाजार है जहाँ पर एक ही समय 5,00,000 मुर्गो को लड़ाया जाता है.
20. सील एक प्रकार का समुदरी जीव है जब उसे शिकार के बाद जहाजो में लिजाया जा रहा होता है तब वह अपने बालों का उपयोग अपने आप को एक दम से बिमार करने के लिए करते है.
21. Porpoise धरती पे दूसरे नंम्बर पर ऐसे प्राणी है जो मनुष्य के बाद सबसे ज्यादा बुद्धीमान प्राणी है.
22. आस्ट्रेलीया की एक छोटी सी Duckbill अपने गालों में ज्यादा से ज्यादा 600 कीड़े स्टोर कर सकती है. इनका गालों में विषेश थैलीयाँ होती है जो इन्हे ऐसा कर सकने के योग्य बनाती है.
23. बिल्लीयां एक दिन में 18 घंटे से ज्यादा सोती है पर हम मानवो की तरह गूढ़ी नीद नही सोती. जरा सी हिलजुल होने पर बिल्लीयां एक दम जाग ऊठती है यह देखने के लिए कि उनका वातावरण सुरक्षित है कि नही.
24. Killer whales शार्को के नीचे आकर उन्हें अपने torpedo से मार देतीं है जिससे शार्क फट जाती है.
25. अगर एक बिच्छू पर थोड़ी सी मात्रा में भी सराब या रस डाल दिया जाए तो यह पागल हो जाएगा और खुद को डंग मार लेगा.
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote