View Single Post
Old 11-04-2014, 11:53 AM   #1
rafik
Special Member
 
rafik's Avatar
 
Join Date: Mar 2014
Location: heart of rajasthan
Posts: 4,118
Rep Power: 44
rafik has a reputation beyond reputerafik has a reputation beyond reputerafik has a reputation beyond reputerafik has a reputation beyond reputerafik has a reputation beyond reputerafik has a reputation beyond reputerafik has a reputation beyond reputerafik has a reputation beyond reputerafik has a reputation beyond reputerafik has a reputation beyond reputerafik has a reputation beyond repute
Arrow गूगल के बारे में कुछ ऐसे मजेदार ट्रिक

गूगल के बारे में कुछ ऐसे मजेदार ट्रिक जो आप नही जानते होगे

गूगल को अगर दुनिया का बेस्ट सर्च इंजन,तो गलत नही होगा। क्लीन और साधारण होम पेज वाला गूगल काफी मजेदार हे। आइए जानते हे गूगल पर की जा सकने वाली एसी ट्रिक जो रोचक तो हे ही और आसान भी।

ये जीरो खा जाएगे आपके सर्च रिजल्ट

स्टारक्राफ्ट विडियो गेम सीरीज में जर्ग एलियन्स की एक फोज हे। जेसे ही आप गूगल पर जर्ग रश टाइप करेगे बहूत सारे जीरो आपके सर्च आइटम को डिलीट करने लगेगे। आपको उन पर क्लिक कर अपने पेज को बचाना होगा। हालाकि यह मजेदार गेम बना ही ऐसे हे कि आप इसमें जीत नही पाएगे।

अपने नाम का होम पेज
गूगल का होम पेज देखकर आप बोर हो गए हे और उस पर अपना नाम देखना चाहते हे,तो बस टाइप करना होगा (goglogo) उसके बाद आप जो नाम चाहे उस नाम का गूगल आपके सामने होगा।


गूगल पर बजता हे गिटार

गिटार जीनियस लेस पोल के सम्मान में बना गूगल का गिटार डूडल अभी भी मोजूद हे। सिर्फ टाइप कीजिए गूगल गिटार। आप न सिर्फ इसे बजा सकते,बल्कि रिकोर्ड भी कर सक
ते हे।

गोल गोल हो सकता हे गूगल

अगर आपको गूगल सर्च बोरिंग लगता हे तो आप इसे बदल सकते हे। ऐसा करने में गूगल स्फीयर आपकी मदद करेगा। जेसे ही सर्च स्पेस में गूगल स्फीयर टाइप करेगे होम पेज तेजी से गोल घूमेगा। घुमते हुए विकल्पों में से अपना विकल्प चुनना और रिजल्ट पाना काफी रोचक होगा ।


ग्रेविटी को देता हे चुनोती

गूगल पर गूगल ग्रेविटी टाइप करते ही आपके पेज के सारे कंटेट ग्रेविटी के अभाव में नीचे गिर जाएगे। इसके विपरीत गूगल स्पेस टाइप करने पर सारा कंटेट उड़ने लगता हे। माऊस से इन्हें ड्रेग और क्लिक करना बड़ा ही मजेदार लगता हे।

दूसरो के लिए भी करो गूगल सर्च

अगर कोई ऐसा हे जिसके लिए आप कुछ करना चाहते हे तो लेट मी गूगल देट फॉर यूं आपकी मदद करेगा। यह की वर्ड टाइप करने पर जो भी कुछ सर्च आप करेगे आप उसे अपने दोस्त को वही से मेल कर सकते हे।

Last edited by rafik; 11-04-2014 at 12:01 PM.
rafik is offline   Reply With Quote