View Single Post
Old 03-07-2013, 02:18 PM   #28
VARSHNEY.009
Special Member
 
Join Date: Jun 2013
Location: रामपुर (उत्*तर प्&#235
Posts: 2,512
Rep Power: 16
VARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really niceVARSHNEY.009 is just really nice
Default Re: क्या आप जानते हैं ?

मार्च 2012 में देश/विदेश में घटी प्रमुख घटनाएँ

  • सरकार ने टू-जी स्पेक्ट्रम के १२२ लाइसेंस रद्द करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के पालन के लिए और समय मांगा
  • वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद पिछले पांच वर्षों के दौरान देश में बेरोजगारी में एक दशमलव सात प्रतिशत की कमी।
  • मणिपुर में ६३ मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान में लगभग ७० प्रतिशत मतदान। विधानसभा चुनाव वाले पांचों राज्यों में मंगलवार को वोटों की गिनती के लिए सभी तैयारियां पूरी।
  • कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने, पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बारे में एक्जिट पोल के नतीजों को नकार दिया है। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने इस विश्लेषण प्रकिया की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया और कहा कि उन्होंने इन नतीजों को एक सौ एक प्रतिशत नामंजूर कर दिया है।
  • सेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह अगले सेना प्रमुख होंगे। वे जनरल वीके सिंह की जगह लेंगे, जो 31 मई को रिटायर होने वाले हैं। 59 वर्षीय ले. जनरल बिक्रम सिंह का सेना प्रमुख के रूप में कार्यकाल अगस्त 2014 तक का होगा। नए सेना प्रमुख न्यूक्ति से पहले विवादों से घिरे रहे हैं।
  • सेना ने सोमवार को स्वीकारा कि रक्षा मंत्री एके एंटनी के कार्यालय की जांच के दौरान कुछ ‘असामान्य’ पाया गया था। लेकिन वह जासूसी नहीं थी। बल्कि तकनीकी खामी थी। रक्षा गुप्तचर एजेंसी महानिदेशालय के पूर्व महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) तेङ्क्षजदर ङ्क्षसह और सैन्य गुप्तचरी के कुछ कॢमयों पर सेना को बदनाम करने के आरोप लगाए हैं।
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत। विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक आज।
  • सेंसेक्स तीन सौ अट्ठावन अंक की बढ़त के साथ सत्रह हजार पांच सौ तीन पर बंद। तीन सप्ताह के दौरान एक दिन में यह सबसे बड़ा उछाल।
  • मध्यप्रदेश सरकार ने आई.पी.एस. अधिकारी नरेंद्र कुमार की हत्या की न्यायिक जांच का आदेश दिया।
  • अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्*यमंत्री होंगे। इसका औपचारिक ऐलान हो गया है। अखिलेश 15 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 38 साल के अखिलेश प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे।
  • मान्यता के नियमों के खिलाफ आंदोलन कर रहे निजी स्कूल संचालकों से शिक्षामंत्री 13 मार्च को मुलाकात कर सकते है। इसके एक दिन पहले 12 मार्च को निजी स्कूल संचालक राजापार्क में जुटेंगे। इसमें वे शिक्षामंत्री के सामने रखी जाने वाली समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
  • कांग्रेस के केन्द्रीय पर्यवेक्षकों ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के मुद्दे पर अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपी।
  • संसद का बजट सत्र दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील के अभिभाषण के साथ आज से शुरू|
  • कृषि क्षेत्र में महिलाओं पर तीन दिन का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आज नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-आई सी ए आर – के महानिदेशक एस अय्*यप्पन ने नई दिल्ली में बताया कि इस सम्मेलन में अनुसंधानकर्ता, नीति-निर्माता, महिला किसान और अन्य संबंधित व्यक्ति, कृषि और खाद्य प्रणाली के मौजूदा और उभरते मुद्दों और उन में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा करेंगे।
  • राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने कहा है कि शैक्षिक संस्थाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों के लिए रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध कराने चाहिए। मुंबई के रूइया कॉलेज के एक समारोह में उन्होंने कहा कि शैक्षिक संस्थाओं को प्रशिक्षण की पद्धतियों और पाठ्यक्रम में लगातार सुधार लाते रहना चाहिए और उद्यमिता कौशल पर ध्यान देना चाहिए। इससे पहले राष्ट्रपति ने वेलिंगकर प्रबंध, विकास और अनुसंधान संस्थान में डी-मैजिक्स प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
  • प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ने रेल बजट को भविष्योन्मुखी बताया।
  • सरकार ने वर्ष २०११-१२ के लिए कर्मचारी भविष्यनिधि पर ब्याज दर साढ़े नौ प्रतिशत से घटाकर सवा आठ प्रतिशत कर दी है। इसका असर चार करोड़ ७० लाख से अधिक कर्मचारियों पर पड़ेगा। कल नई दिल्ली में सरकारी सूत्रों ने बताया कि ब्याज दर में कटौती का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय ने किया था और इस बारे में अधिसूचना श्रम मंत्रालय ने जारी किया।
  • वर्ष २०१२-१३ के आम बजट में समावेशी विकास, बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास, कृषि और सुशासन पर जोर, सामाजिक क्षेत्र के लिए अधिक राशि का प्रावधान।
  • केंद्र ने पश्चिम बंगाल सरकार को राज्य के २२ पिछड़े जिलों के विकास के लिए १२वीं पंचवर्षीय योजना में आठ हजार सात सौ पचास करोड़ रुपये आवंटित किये।
  • जयपुर लिटरेचरल फेस्टिवल (जेएलएफ) में शामिल होने को लेकर हाल ही में विवादों में आए लेखक सलमान रुश्दी शनिवार को दिल्ली में थे। उन्होंने एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया। इस दौरान रुश्दी ने कहा कि भारत में वोट बैंक की बदतर राजनीति हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि कट्टरपंथ से इस्लाम को सबसे अधिक नुकसान हुआ है।
  • तमिलनाडु सरकार ने कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना चालू करने की अनुमति दे दी है और इलाके के लोगों से एक हजार मेगावाट के इस संयंत्र में काम फिर शुरू करने में सहयोग देने का अनुरोध किया है। कल चेन्नई में मुख्यमंत्री जयललिता की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। प्रस्ताव में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञ समितियों की रिपोर्टों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह परमाणु बिजली संयंत्र पूरी तरह से
  • सुरक्षित है और इस इलाके में सुनामी या भूकंप का कोई खतरा नहीं है।
  • पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बढ़ने की संभावना हर समय बनी रहती है। हाल में आम बजट पेश करते हुए वित्*त मंत्री प्रणब मुखर्जी और बाद में पीएम मनमोहन सिंह ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत दिए। अब वित्*त मंत्री ने इशारा किया है कि बजट सत्र खत्*म होने (31 मार्च) के बाद पेट्रोल-डीजल के साथ ही एलपीजी के दामों में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है।
  • कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के नेता बी.एस येदियुरप्पा फिर से मुख्यमंत्री पद पाने के लिए दबाव बढ़ाने की कोशिश में नई दिल्ली पहुंच गए हैं। उधर, मुख्यमंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने खुद को इस पद से हटाए जाने की संभावना से इनकार किया है। श्री येदियुरप्पा ने कल नई दिल्ली में कहा कि उन्होंने पार्टी को कोई समय-सीमा नहीं दी है और फैसला पार्टी नेतृत्व पर छोड़ दिया है।
  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकपाल विधेयक से जुड़े मुद्दों पर विचार -विमर्श के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक दोपहर बाद प्रधानमंत्री के आवास पर होगी। राष्ट्रपति भवन में कल पद्म पुरस्कार समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि सार्थक बातचीत के जरिए लोकपाल विधेयक पर मतभेद दूर किये जा सकेंगे और दलगत दृष्टिकोण को अलग रखते हुए आम सहमति बनाई जा सकेगी।
  • रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को आश्वासन दिया है कि लोकपाल विधेयक के बारे में उन्होंने जो मुद्दे उठाये हैं सरकार ने उन पर ध्यान दिया है। डाक्टर मनमोहन सिंह ने आज नई दिल्ली में लोकपाल विधेयक पर मतभेद दूर करने और सार्थक आम सहमति बनाने के लिए प्रधानमंत्री निवास पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में यह बात कही। प्रधानमंत्री ने बैठक में मौजूद सभी राजनीतिक नेताओं से इसमें सहयोग और मार्ग-दर्शन देने को कहा ताकि इस काम को पूरा किया जा सके।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपसी सहमति से तलाक को सरल बनाने के लिए हिंदू विवाह अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दे दी है। विवाह कानूनों में महत्वपूर्ण बदलाव के तहत मंत्रिमंडल ने आपसी सहमति से तलाक के लिए ६ महीनों के इंतजार की अवधि को कम करने या माफ करने संबंधी संशोधन को भी मंजूरी दे दी।
  • भारत ने भारतीय अन्तरिक्ष प्रक्षेपण यान से कोरियाई उपग्रह छोड़ने का प्रस्ताव किया है। यह प्रस्ताव प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली म्युंग बाक की एक बैठक में किया गया। बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि दोनों देश राजनीतिक और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं।
  • इटली के बंधक बनाए गए नागरिक क्लाउडियो कोलेंजेलो को कल रिहाई के बाद भुवनेश्वर में इटली के महावाणिज्य दूत को सौंप दिया गया है। माओवादियों ने कोलेंजेलो को गंजाम जिले में कंधमाल के निकट रमनाबाड़ी में मीडिया कर्मियों के सामने रिहा किया।
  • भारत और पाकिस्तान ने आपसी बातचीत की प्रक्रिया तेज करने की बात कही है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने सोल में परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन के दौरान अपनी अनौपचारिक बैठक में आपसी संबंध बढ़ाने की इच्छा जाहिर की।
  • ब्रिक्स देशों के नई दिल्ली शिखर सम्मेलन में आज ऊर्जा सुरक्षा, सीरिया की स्थिति, पश्चिम एशिया की घटनाओं तथा आर्थिक स्थिति पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन में साझा चुनौतियों से निपटने के लिए संयुक्त उपाय करने पर भी बातचीत होगी।
  • ब्रिक्स देश स्थानीय मुद्रा में व्यापार करने पर सहमत, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के समापन पर जारी दिल्ली घोषणा पत्र के अनुसार ईरान और सीरिया से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत ही एक मात्र रास्ता।
  • केंद्रीय अन्वेक्षण ब्यूरो (सीबीआई) अब सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने अधिकारियों को तैनात करेगी। बहुत जल्द सीबीआई के अधिकारियों की तैनाती अमेरिका, इंग्लैंड और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ही होगी।
  • मार्च 2012 में विदेश में घटी प्रमुख घटनाएँ
  • रूस में हिंदुओं की धार्मिक आस्था के साथ एक बार फिर खिलवाड़ करने की कोशिश की जा रही है। यहां की एक अदालत ने देश सबसे बड़े वैदिक सांस्कृतिक केंद्र को एक कैंपस से हटाने और उसमें बने सबसे बड़े मंदिर को तोड़ने आदेश दिया है।
  • सार्क देशों का ११वां व्यापार और पर्यटन मेला आज बंगलादेश की राजधानी ढाका में शुरू हो रहा है। मेले में व्यापार और पर्यटन में क्षेत्रीय सहयोग बढाने पर जोर रहेगा। मेले का आयोजन भारत का निर्यात संवर्द्धन ब्यूरो और बंगलादेश का पर्यटन बोर्ड संयुक्त रूप से कर रहे हैं। बंगलादेश के वित्त मंत्री ए एम ए मुहीथ ढाका में बंगबंधु अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आज मेले का उद्घाटन करेंगे।
  • यमन के बंदरगाह शहर अदन में अज्ञात बंदूकधारियों ने सऊदी अरब के उप वाणिज्य दूत का आज अपहरण कर लिया। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि मंसूरा जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने सऊदी अरब के उप वाणिज्य दूत अब्दुल्ला अल खलीदी के निवास के बाहर से उनका अपहरण कर लिया|
  • अरब देशों के विदेश मंत्रियों की आज बगदाद में बैठक होगी, जिसमें क्षेत्र के घटनाक्रम पर विचार किया जाएगा। सीरिया की स्थिति के बारे में मुख्य रूप से चर्चा होगी। यह बैठक अरब शिखर सम्मेलन का हिस्सा है। अरब लीग द्वारा तैयार प्रस्ताव के मसौदे में सीरिया सरकार और विपक्ष का आह्*वान किया गया है कि वह गंभीर वार्ता शुरू कर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नान के शान्ति प्रयासों में सहायता करे|
  • अरब देशों के विदेश मंत्री, अरब क्षेत्र के घटनाक्रम पर चर्चा के लिए आयोजित शिखर सम्मेलन में अगले दो दिन के दौरान वचार-विमर्श करेंगे। इराक की राजधानी बग़दाद में इस सम्मेलन में सीरिया के मौजूदा हालात और ईरान, यमन, सूडान के घटनाक्रम तथा अरब जगत की हलचल पर चर्चा होगी।
  • अंतरराष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा सम्मेलन आज तीसरे पहर दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में शुरू हो रहा है। सम्मेलन में ५० से अधिक देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के शीर्ष नेता हिस्सा ले रहे हैं।सम्मेलन में मुख्य रूप से हथियारों में काम आने वाली परमाणु सामग्री को आतंकवादियों के हाथ पड़ने से रोकने के पुख्ता इंतजाम किए जाने पर विचार किया जाएगा।
  • अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और तुर्की के प्रधानमंत्री रिसप तैयब अर्दोगान सीरिया में विपक्ष को सहायता सामग्री बढ़ाकर देने की जरूरत पर सहमत हो गए हैं। इस सहायता सामग्री में संचार के लिए उपकरण देना भी शामिल हैं। दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में सोमवार को शुरू होने वाले परमाणु सुरक्षा बैठक से हटकर इन देशों ने सीरिया में विपक्ष को हथियार न देने पर सहमति जताई है।
  • सबसे खूबसूरत व्यवसायी के तौर पर जानी जाने वाली चीन की अरबपति महिला कू चुन्फांग गायब हो गई हैं। उन पर 9.5 करोड़ डॉलर का ऋण बकाया है। कर्ज न चुका पाने की स्थिति में उन्हें फांसी हो सकती है।
  • तख्तापलट की ख़बरों से घबराए चीनी नेतृत्व ने उन सभी इन्टरनेट रिपोर्टों को ब्लॉक (अवरुद्ध) कर दिया है जिसमें कथित तौर पर कहा गया था कि चीन में तख्ता पलट की कोशिश हुई है।मेलऑनलाइन के मुताबिक ऑनलाइन रिपोर्टों में राजधानी बीजिंग की सड़कों पर टैंकों के उतरने और नेताओं के सुरक्षित परिसर के भीतर गोलियां चलने की ख़बरों पर बारीकी से अमेरिका और ब्रिटेन सहित अंतरराष्ट्रीय खुफिया समुदायों द्वारा नजर रखी जा रही है।
  • पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार के मामले में प्रतिबंधित सूची व्यवस्था अपनाने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अंतर्गत भारत से सिर्फ एक हजार दो सौ नौ वस्तुओं के आयात की मनाही होगी। कल इस्लामाबाद में अधिकारियों ने बताया कि वाणिज्य मंत्रालय ने प्रतिबंधित सूची व्यवस्था के अंतर्गत भारत के साथ व्यापार के लिए वैधानिक नियमन आदेश जारी कर दिया है।
  • चीन में आईपैड ट्रेडमार्क के झगड़े के बाद एप्पल कंपनी यहां फिर से विवादों में है। अब चीनी लेखकों के एक समूह ने कंपनी पर उनकी किताबों की कॉपी अवैध तरीके से बेचने का आरोप लगाया है।
  • एक ताजा अध्ययन ने भारत को दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयात देश बताया है। वर्ष 2007 से 2011 के बीच की अवधि के लिए किए गए इस अध्ययन के मुताबिक हथियारों के आयात में दक्षिण कोरिया दूसरे और पाकिस्तान व चीन तीसरे स्थान पर रहे।
  • अमेरिकी जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष,मार्टिन डेम्पसी ने ईरानी नेताओं को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने तेहरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने सम्बंधी अमेरिकी इच्छा शक्ति का गलत आकलन किया तो उसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा।
  • ढाका में एशिया कप क्रिकेट में भारत के साथ मैच में पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है।
  • संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नान ने कहा कि क्षेत्र में अस्थिरता से बचने के लिए सीरिया की स्थिति को बहुत सावधानी से संभालने की जरूरत।
  • अमेरिका ने भारत को चेतावनी दी है कि यदि उसने ईरानी तेल की खरीदी में कटौती नहीं की तो उसके खिलाफ प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। यह जानकारी एक मीडिया रपट में ओबामा प्रशासन के अनाम अधिकारियों के हवाले से दी गई है।
  • ईरान का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों और जर्मनी के साथ विवादित परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत का प्रस्ताव।
  • सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने ७ मई को संसदीय चुनाव कराने का आदेश जारी किया है। इस बीच कल देश के विभिन्न हिस्सों मे हुई हिंसा मे कम से कम ४५ लोग मारे गयें हैं जिनमें २३ सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। सरकार समर्थक एक दैनिक अखबार अल वतन ने बताया है कि सरकारी सेनाओं ने फिर से इदलीब शहर को अपने नियंत्रण में ले लिया है।
  • सीरिया में पिछले 12 वर्षो से सत्ता पर काबिज राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ पिछले एक साल से जारी विरोध प्रदर्शनों में अब तक 8000 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • सीरिया के लिये संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नन अपने शांति मिशन के अगले दौर में दमिश्क से कतर की राजधानी दोहा पंहुच गये हैं । श्री अन्नन ने रविवार को दमिश्क में सीरिया के राष्ट््रपति बशर अल असद से दूसरे दौर की बातचीत की । श्री अन्नन ने कहा कि उन्हे आशा है कि सीरिया में खून खराबा खत्म कराने का कोई समझौता हो जायेगा । उन्होने राष्ट्रपति असद को कुछ ठोस सुझाव भी दिये ।
  • एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट आज से ढाका में। पहला मैच पाकिस्तान और बंगलादेश के बीच।
  • अमेरिका और जापान के अधिकारियों ने लड़ाकू विमान एफ-35 की खरीदारी पर चर्चा की है। जापान अपनी वायु सेना को आधुनिक बनाने के लिए 42 एफ-35 विमानों को खरीदना चाहता है।
  • चीन के इंजीनियरों ने एक उच्च गति वाली रेलगाड़ी का विकास किया है,जो शून्य से 40 डिग्री सेल्सियस नीचे तक के तापमान में भी चल सकता है।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को कहा कि अमेरिका ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए उसपर सैन्य हमला करने से नहीं हिचकिचाएगा। लेकिन साथ ही उन्होंने आगाह किया कि हाल के दिनों में जंग को लेकर बहुत ज्यादा की गई हल्की बातों ने ईरान को सिर्फ तेल के दाम बढ़ाने में ही मदद किया है ।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को कहा कि अमेरिका ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए उसपर सैन्य हमला करने से नहीं हिचकिचाएगा। लेकिन साथ ही उन्होंने आगाह किया कि हाल के दिनों में जंग को लेकर बहुत ज्यादा की गई हल्की बातों ने ईरान को सिर्फ तेल के दाम को बढ़ाने में ही मदद की है।
VARSHNEY.009 is offline   Reply With Quote