View Single Post
Old 22-02-2011, 02:47 PM   #9
ramya
Member
 
ramya's Avatar
 
Join Date: Feb 2011
Posts: 84
Rep Power: 14
ramya will become famous soon enough
Default Re: सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र

Quote:
Originally Posted by sagar - View Post
ये नये सदस्य का काम नही हो सकता जरूरू कोई अपनी पुरानी मित्र होगी जरा पहचानो कोन हो सकती हे !
सागर जी आपकी बात सही है, हिंदी प्रेम होने के कारण मैं कई हिंदी मंच और वेबसाइट पर जाती रही हूँ. उनमे से एक तो काफी बड़ा है और यहाँ के कुछ सदस्य मैंने वहा भी देखे है. कुछ महीने पहले वह तकनिकी खराबी की वजह से सारे पुराने सूत्र चले गए, तो मेरा वहा से मोह भंग हो गया क्योकि जो मंच अपने सदस्यों के अनुपम योगदान को संभाल नहीं सकता उसे अंतरजाल की दुनिया में रहने का कोई अधिकार नहीं है और दूसरी चीज़ तो यह थी की उस मंच पर भ्रमण करने में मानहानि की प्रबल संभावना रहती है, एक डर सा रहता है, जो कदाचित महिलाओं के लिए तो और भी ज्यादा है.

इस मंच में मुझे काफी सम्भ्वानाये दिख रही है और भविष्य उज्जवल नज़र आ रहा है. वैसे यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है, आगे क्या होगा. आज के भोतिकवादी युग में यह मंच अपने मूल्यों को समेटे हुए कितनी दूर जाता है, देखने योग्य होगा.
ramya is offline   Reply With Quote