View Single Post
Old 07-12-2012, 09:08 AM   #18
Teach Guru
Special Member
 
Teach Guru's Avatar
 
Join Date: Jul 2011
Location: Rajasthan
Posts: 2,300
Rep Power: 28
Teach Guru has much to be proud ofTeach Guru has much to be proud ofTeach Guru has much to be proud ofTeach Guru has much to be proud ofTeach Guru has much to be proud ofTeach Guru has much to be proud ofTeach Guru has much to be proud ofTeach Guru has much to be proud ofTeach Guru has much to be proud ofTeach Guru has much to be proud of
Default Re: उपयोगी वेबसाइट का खजाना

पीडीऍफ़ को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल में बदलने के 5 ऑनलाइन विकल्प




पीडीऍफ़ फाइल प्रयोग में तो काफी आसान होती है पर इनमें एडिटिंग थोड़ी मुश्किल होती है अगर आपको इनको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल में बदल लें तो आपकी टाइपिंग आदि की काफी मेहनत बच जाती है ।

वैसे तो इस काम यानि PDF to WORD कंवर्टिंग के लिए काफी टूल्स मौजूद है पर यहाँ पर है कुछ ऑनलाइन विकल्प जिसमें आप बिना कोई सॉफ्टवेयर इंस्टाल किये पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड फाइल में बदल पायेंगे ।

ये पांच मुफ्त विकल्प हैं .........

1. PDF to Word – http://www.pdftoword.com

ये एक मुफ्त सेवा है जिसमें आप पीडीऍफ़ फाइल को DOC या RTF फाइल के रूप में प्राप्त कर पायेंगे । इसमें आपको अपनी फाइल अपलोड करने के बाद फॉर्मेट चुनना होता है फिर अपना इमेल पता भरना होता है आपके द्वारा चाहे गए फॉर्मेट में नयी फाइल आपको इमेल से ही प्राप्त होती है ।

2. Free PDF to Word – http://www.freepdftoword.org

ये उपयोग करने में आसान तेज सेवा है जो आपको form recognition, hyperlink detection, table recovery, rotated text recovery जैसे अतिरिक्त सुविधाओं का विकल्प भी देती है ।

3. Doc2PDF Online – http://www.pdfonline.com/convert-pdf

इसमें आप पीडीऍफ़ फाइल को DOC, RTF, PPT, XLS, HTML, JPG जैसे फॉर्मेट में बदल सकते हैं पर ये आपको अधिकतम 2 एमबी आकार तक की पीडीऍफ़ फाइल को ही प्रयोग करने देता है ।

4. PDF Converter – http://www.freepdfconvert.com

इसमें पीडीऍफ़ फाइल को DOC, XLS, RTF, JPG, PNG के रूप में बदला जा सकता है इसमें protected PDF फाइल्स को भी कन्वर्ट किया जा सकता है ।

5. Zamzar – http://www.zamzar.com

इस वेबसाइट में आप पीडीऍफ़ फाइल के साथ ही Document formats, Image formats, Music formats, Video formats, E-Book formats, , CAD formats की 100 एमबी आकार तक की फाइल्स को अन्य फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं ।
__________________
ज्ञान का घमंड सबसे बड़ी अज्ञानता है, एंव अपनी अज्ञानता की सीमा को जानना ही सच्चा ज्ञान है।
Teach Guru
Teach Guru is offline   Reply With Quote