View Single Post
Old 29-12-2014, 04:33 PM   #5
DevRaj80
Special Member
 
DevRaj80's Avatar
 
Join Date: Dec 2011
Location: किसी के दिल में
Posts: 3,781
Rep Power: 33
DevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant future
Default Re: ऑनलाइन मुफ्त कमाई : सच या धोखा ...



लखनऊ की रहने वाली संजना घर से काम कर हर दिन 545 डॉलर कमाती है? अगर आप संजना को भाग्यशाली समझ रहे हैं तो हम इनसे भी ज्यादा भागयशाली कहे जा सकने वाले त्रिची के कमल से आपको मिलवाते हैं। घर बैठे ही हर दिन बस थोड़ा इंटरनेट सर्फ कर कमल भी कम से कम 1328 डॉलर (रु. 81, 000) प्रतिदिन कमाते हैं। है न कमाल? भारतीय रुपयों में संजना की यह कमाई रु. 33, 000 जबकि कमल की रु. 81, 000 होती है। यहां हम खास तौर तौर पर जोड़ते हैं कि यह कमाई महीने या साल की नहीं ‘प्रतिदिन’ की है; बिना किसी खास मेहनत के रु. 33, 000 और रु. 81, 000 की कमाई, प्रतिदिन! इस आंकड़े से एक साल में नॉर्मल वर्किंग डेज (250 दिन) को ध्यान में रखते हुए अगर इनकी वार्षिक कमाई जोड़ी जाए क्रंसंजना और कमल के लिए यह क्रमश: रु. 80 लाख और रु. 2 करोड़ होते हैं। शॉक में हैं! दिनरात ऑफिस में मेहनत कर बॉस की डांट खा-खाकर काम करते हुए भी सालाना आप मुश्किल से कुछ लाख कमा पाते हैं और ये घर बैठे लाखों की कमाई कर रहे हैं! तो कॉर्पोरेट वर्ल्ड में ऑफिस जाकर काम करने वालों को कंपनियां बेवकूफ बनाती है? या घर से काम कर कमाई करने में ही कहीं कोई धोखा छुपा है? आइए एक नजर डालें इसकी हकीकत पर:
__________________

************************************

मेरी चित्रशाला : दिल दोस्ती प्यार ....या ... .

तुमने मजबूर किया हम मजबूर हो गये ,...

तुम बेवफा निकले हम मशहूर हो गये ..

एक " तुम " और एक मोहब्बत तेरी,

बस इन दो लफ़्ज़ों में " दुनिया " मेरी..

*************************************

Last edited by rajnish manga; 31-12-2014 at 11:00 AM.
DevRaj80 is offline   Reply With Quote