View Single Post
Old 19-10-2015, 11:43 AM   #36757
emptymind
Banned
 
Join Date: Aug 2014
Posts: 127
Rep Power: 0
emptymind has a spectacular aura aboutemptymind has a spectacular aura about
Default Re: दोस्तों की "चौपाल".

Quote:
Originally Posted by internetpremi View Post
empty mindजी,

शर्त बताइए।
हम भी उत्सुक हैं, जानने के लिए।

वैसे मैं भी गुनहगार हूँ।
एक दो साल पहले मैं भी यहाँ काफी सक्रिय था।
कुछ निजी कारणों से हम अंतरजाल के कई मंचों से दूर हुए।
अब मैं लौटा हूँ और आशा करता हूँ कि शनैं: श्नै: हम फिर से यहाँ सक्रिय हो जाएंगे।

मैं गुमनामी मे विश्वास नहीं रखता।
यहाँ के पुराने सदस्य मेरे बारे में जानते हैं

यदि नये सदस्य मेरे बारे में जानना चाहते हैं, तो देखिए : gravatar.com/vishvanaathjee

शुभकामनाएं

GV
(जी विश्वनाथ, सेवा निवृत्त इंजिनीयर, आयु ६६, तमिल भाषी, हिन्दी प्रेमी, और बेंगलूरु निवासी )
आप जैसे अनुभवी और गुणीजनों का सान्निध्य पाकर मै अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं।

रही शर्त की बात, तो वो प्रबंधन के चार लोग की सहमति के बाद ही बता पाऊँगा, क्योंकि प्रबंधन मे बहुमत के आधार पर फैसला लिया जाता है, अभी कुल 7 लोग प्रबंधन मे है, इस तरह, कोई निर्णय लेने के लिए कम से कम चार प्रबंधन सदस्यो का सहमत होना जरूरी है। अगर एक तरीके से देखा जाये, जो मै जो कहना चाहता हूं, वो न्यूनतम बहुमत भी अगर मेरी बात सुनने को इच्छुक नहीं है, ऐसे मे उस बात पर कोई निर्णय लेना और फिर उसे अमल मे लाना असंभव है। फिर "खाली दिमाग" को कष्ट देने से क्या फायदा? फिर प्रबंधन के लोग अपनी खोपड़ी खुजाते रहे कि आखिर ये "खाली खोपड़ी" है किसकी?

वैसे एक गेम यहा पर और खेल सकते है -
आप लोग गेस करे कि मै कौन हूं?
जीतने वाले को इनाम दिया जायेगा।
इस गेम मे सभी भाग ले सकते है।
रिज़ल्ट 25-10-2015 को या प्रबंधन के चार लोग की इच्छा-व्यक्ति - जो पहले आ जाये।

इसी बहाने सभी फोरम पर कुछ और मौलिक पोस्ट भी हो जाएंगे।

क्या आप लोग तैयार है?
emptymind is offline   Reply With Quote