View Single Post
Old 23-10-2012, 12:28 AM   #9
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: India Against Corruption News, Views and all the other latest Updates

दिग्विजय दो वर्षों से मानसिक रोग से पीड़ित-कुमार विश्वास

इंदौर। इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आएसी) के कुमार विश्वास ने आज कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पिछले दो वर्षो से मानसिक बीमारी से पीडित हैं और जनाधार खोये हुए नेता की तरह अनर्गल बयान देना, बिना विषय बोलना और बिना मांगे राय देना उनकी आदत बन गई है। विश्वास ने यहां चर्चा करते हुए कहा कि सिंह जनाधारविहीन नेता है और मध्य प्रदेश इसका प्रमाण है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिंह ने कांग्रेस को अंतिम दशा में पहुंचा दिया है। पार्टी ने उन्हें बिहार भेजा, वहां कांग्रेस को चार सीटें मिली। इस तरह उत्तर प्रदेश भेजने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लोकसभा क्षेत्र से इनकी पार्टी सभी विधानसभा सीट हार गई। उन्होंने कहा कि जनता इस बात को समझ गई है कि सिंह केवल चर्चा में बने रहने के लिए बेबुनियाद सवाल पूछते हैं। सिंह ने आएएसी के अरविंद केजरीवाल से जो सवाल पूछे हैं, उसके बारे में उन्हें प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए, क्योंकि केजरीवाल से जुडे सवाल प्रधानमंत्री कार्यालय से संबंध रखते हैं। उन्होंने सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि केजरीवाल से पूछे 27 सवालों सहित अन्य सवालों के जवाब देने के लिए स्थान, समय और तारीख तय करें। विश्वास ने कहा कि सिंह जितना प्रलाप करना जानते हैं, उसमें मेरी भी थोड़ी महारत है। उन्होंने कहा कि सिंह द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब केजरीवाल दे सकते हैं, लेकिन यह सवाल उनका ध्यान और काम को दिशाहीन करने के लिए पूछे गए हैं। इसके पीछे कांग्रेस हाईकमान का हाथ है और इस हाईकमान ने सिंह को इस तरह के बयान देने के लिए खुला छोड़ रखा है। उन्होंने कहा कि सिंह में इतना साहस है, तो वे प्रधानमंत्री के पास जाकर केजरीवाल, प्रशांत भूषण और मयंक गांधी से संबंधित राष्ट्रद्रोह और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करवा दें। विश्वास ने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि उनमें साहस होता, तो वे केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और प्रियंका वाड्रा के पति राबर्ट वाड्रा तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष नितिन गडकरी से संबंधित भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित कर चुके होते। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि वे केजरीवाल से संबंधित मामले की जांच एसआईटी से करा लें और जांच में दोषी पाए जाएं, तो उन्हें तिहाड़ जेल भेज दें और दोषी नहीं पाए जाएं, तो झूठे आरोप लगाने वाले सिंह को तिहाड़ जेल अथवा किसी मानसिक चिकित्सालय में भिजवा दें । उन्होंने केजरीवाल की पत्रकार वार्ता में एनी कोहली द्वारा हंगामा करने के सवाल पर कहा, यह पूर्व नियोजित था। यह सबको पता हैं कि आईएसी द्वारा भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने से कौन से राजनेता विचलित हो रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कोहली न तो हमारी सहयोगी हैं और न ही अन्ना हजारे की सहयोगी हैं। हमारे पिछले दो साल के आन्दोलन में किसी ने उसका नाम नहीं सुना और न ही चेहरा देखा है। उन्होंने कहा कि जब भी आईएसी ने किसी बड़े भ्रष्टाचार को उजागर किया है, तब कोई न कोई एनी कोहली से जैसा व्यक्ति सामने आता है। विश्वास ने कहा कि यह सीधी बात है कि जब भ्रष्टाचार के रावण के खिलाफ एक यज्ञ किया जायेगा विध्न संतोषी लोग सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तो एनी कोहली सामने आई है, देखना अगले डेढ वर्ष में ऐसे कितने लोग सामने आने वाले हैं। एनी कोहली के साथ हंगामा करने आये लोग किस पार्टी से जुडे पदाधिकारी हैं, वेबसाइट पर उसकी जानकारी, फोटो पर उपलब्ध है। उनके साथ जो युवक आया था, वह प्रशांत भूषण पर हमला करने का आरोपी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote