View Single Post
Old 24-04-2011, 09:08 AM   #11
chndrsekhar
Senior Member
 
Join Date: Apr 2011
Location: patna
Posts: 326
Rep Power: 15
chndrsekhar is a jewel in the roughchndrsekhar is a jewel in the rough
Default Re: आज का इतिहास

मित्रों आज २४ अप्रेल है, तो आएये देखे २४ अप्रेल इतिहास के पन्नों मैं क्या स्थान रखती है


२४ अप्रेल ५२५ (ईसा पुर्व)- जैन संत महावीर का निधन.


२४ अप्रेल १८३३ - पहले सोडा फाऊनटेन का पेटेंट स्वीकीरत हुआ .

२४ अप्रेल १८८४ - अटलानटा मैं अश्वेत चिकत्सको का नेशनल मेडिकल ऐसोसीएसन गठीत हुआ.

२४ अप्रेल १९५३ - विनसटन चर्चिल को बिर्टेन की महारानी ऐलीजाबेथ दिव्तीय ने नाईट की उपाधि दी

२४ अप्रेल १९६० - साउथ पेरेशिया मैं भूकम्प से ५०० लोगो की मोत

२४ अप्रेल १९६३ - अमेरिका ने नेवादा मैं परमाणु परीक्षण किया.

२४ अप्रेल १९७१ - अन्तरिक्ष यान सोयुज-१० धरती पे लोटा

२४ अप्रेल १९७४ - हिंदी के परसिद्ध कवि रामधारी सिंह का निधन
२४ अप्रेल २००४ - अमेरिका ने लीबिया पे १८ साल से चल रहा आर्थिक प्रतिबन्ध हटा लिया.

२४ अप्रेल २००८ - धुर्विय उपग्रह परक्षेपन यान पिअसअलवि c-9 ने ८९० ग्राम वजनी १०
उपग्रहों को कक्षा मैं स्थापित किया
__________________
किसी की आलोचना मत करो. बस उसके विचारों से कुछ फायदा उठायो.हर बेकार चीज़ मैं भी एक कार छुपी है.
chndrsekhar is offline   Reply With Quote