View Single Post
Old 15-12-2010, 09:42 AM   #1
Hamsafar+
VIP Member
 
Hamsafar+'s Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 9,746
Rep Power: 48
Hamsafar+ has a reputation beyond reputeHamsafar+ has a reputation beyond reputeHamsafar+ has a reputation beyond reputeHamsafar+ has a reputation beyond reputeHamsafar+ has a reputation beyond reputeHamsafar+ has a reputation beyond reputeHamsafar+ has a reputation beyond reputeHamsafar+ has a reputation beyond reputeHamsafar+ has a reputation beyond reputeHamsafar+ has a reputation beyond reputeHamsafar+ has a reputation beyond repute
Talking हंसना चाहें तो नो प्रॉब्लम


दो चोर यश (संजय दत्त) और राज (अक्षय खन्ना) हैं जो अफ्रीका के एक गांव में रहने वाले झंडुलाल का (परेश रावल) बैंक लूटकर डरबन भाग गए हैं। झंडुलाल पीछा कर रहा है। डरबन में एक पुलिस इंस्पेक्टर (अनिल कपूर) है। इंस्पेक्टर की बीवी (सुष्मिता सेन) को शीजोफ्रेनिया का दौरा पड़ता है और दौरे के दौरान वह अपने पति को मारना चाहती है। एक डॉन मारकोस(सुनील शेट्टी) हैं, जिसने हीरे चुराए हैं लेकिन वे उसके हाथ से निकलकर कहीं और पहुंच गए हैं। इतने सारे सितारों के बीच एक कहानी चलती है। निर्देशक अनीस बज्मी की इस हफ्ते रिलीज फिल्म का टाइटल नो प्रॉब्लम है लेकिन उसके हर चरित्र के साथ कोई ना कोई प्रॉब्लम जो आपको हंसने का अवसर देती है।

लेकिन आप इसका मुकाबला उनकी पिछली हिट फिल्म नो एंट्री ना करें तो बेहतर है। कॉमेडी की कड़ी में उनकी यह फिल्म इसलिए दूसरों से ठीक है कि इसमें एसएमएस चुटकुलों के बजाया परिस्थितिजन्य हास्य पर ध्यान दिया गया है। फिल्म बीच में बीच में ढीली पड़ती है लेकिन अपनी ही गति से संभलती भी रहती है। अभिनय को लेकर सभी कलाकारों ने लगभग वैसा ही काम किया है जैसा वे अपनी हर फिल्म में करते हैं। सुष्मिता ने ठीक किया है और याद रहने वाला चरित्र विजय राज का है जो हर वक्त आत्महत्या करने के इरादे से पर्दे पर आता है और उसका कारण हर बार अफगानिस्तान, इराक या गाजा पट्टी में चला जाता है। वह एकमात्र चरित्र है जो व्यंग्य का प्रतिनिधित्व करता है। वीकेंड पर टाइमपास के लिए यह एक ठीक ठाक फिल्म है। फिल्म के गीत संगीत औसत हैं।
रामकुमार सिंह
__________________

हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है कृपया हिंदी में लेखन व् वार्तालाप करे ! हिंदी लिखने के लिए मुझे क्लिक करें!
Hamsafar+ is offline   Reply With Quote