View Single Post
Old 31-07-2018, 12:07 PM   #1
meghali
Member
 
Join Date: Jul 2018
Posts: 32
Rep Power: 0
meghali is on a distinguished road
Default आंदोलन की बात कहने वाले ljp के नरम पड़े तेवर, चì

Live Bihar Desk : बीेजेपी को तीखा तेवर दिखाने के बाद अब एलजेपी नरम पड़ता नजर आ रहा है। एलजेपी ने एससी/एसटी अधिनियम को मजबूत करने के लिए अध्यादेश लाने और एनजीटी के अध्यक्ष को हटाने को लेकर केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया था। मगर अब उसके तेवर नरम पड़ गए हैं।

एलजेपी ने कहा कि उसे बीजेपी की अगुआई वाली सरकार पर पूरा विश्वास है। उनकी मांगों को जूरूर पूरा किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने कहा कि उन्होंने कहा था कि वह सरकार के विरुद्ध नहीं हैं। सरकार ने अब तक हमारी सभी मांगों को पूरा किया है, चाहे वो आरक्षण से जुड़ा हो या यूजीसी से। हमें चिंता करने के जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद हैं कि उनकी मांग जरूर पूरी होगी। समय आने पर जरूर इसे पूरा किया जाएगा। आशा है कि सरकार एक से दो दिन में कोई सही कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा गलत धारणा फैलाई जा रही है कि एनडीए की सरकार एससी/एसटी समुदायों के खिलाफ है।
meghali is offline   Reply With Quote