View Single Post
Old 14-12-2018, 01:55 PM   #6
IrkRahulRaj
Member
 
Join Date: Dec 2018
Location: Delhi
Posts: 19
Rep Power: 0
IrkRahulRaj is on a distinguished road
Default Re: और मुंहासे हो जाएगें गायब

अगर बात त्वचा की देखभाल की हो तो हमारे पास फेसिअल से अच्छा कोई विकल्प नहीं होता, लेकिन कई बार हम अपने ऑफिस और बहार के काम में ऐसे फस जाते हैं कि पार्लर जाने का टाइम ही नहीं निकलता और हमारी त्वचा की देखभाल ठीक से नहीं हो पाती है।

तो क्यों न हम फेसिअल घर पे ही करें (Facial at Home) | ऐसा करने से न सिर्फ हमारे पैसे की बचत होगी बल्कि टाइम भी बचेगा ।

आइये जानते है घर पे फेसिअल करने के तरीके :-

१. फेस क्लींजिंग करें
इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच दही और एक चम्मच शहद को मिक्स करें और इसे चेहरे पर लगाकर ५ से १० मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरे को साफ कर लें।

२. स्क्रबिंग करें
स्क्रबर बनाने के लिए आप केले को मिक्सी में पीस लें और उसमें 1 चम्मच दूध, दो चम्मच ओट्स और एक चम्मच शहद मिलाएं। अब इससे चेहरे पर 10 मिनट तक धीर- धीरे स्क्रब करें और चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

३. फेस मास्क
फेस मास्क का चयन आपकी त्वचा के लिए बहुत अहम् है। अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो मुल्तानी मिट्टी पर आधारित फेस मास्क बेहतर है और अगर आपकी त्वचा रूखी है तो हाइड्रेटिंग जेल या क्रीम बेस्ड फेस मास्क बेहतर होगा । इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं और 10 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरा धो लें।

४. फेस मास्क लगाने के बाद चेहरे की नमी बरकरार रखना भी जरूरी है और इसके लिए मॉश्चच्युराइजर बेहतर ऑप्शन है। किसी अच्छे मॉश्चच्युराइजर से चेहरे की मसाज करें।

और भी कई सरे घरेलु नुस्खे हैं फेसिअल करने के जिन्हे हम आगे भी डिसकस करते रहेंगे । लेकिन इसके अलावा आपको भी कुछ फेसिअल के घरेलु नुस्खों के बारे में पता है तो कमैंट्स के द्वारा जरूर शेयर करें।
IrkRahulRaj is offline   Reply With Quote