View Single Post
Old 08-01-2015, 04:48 PM   #7
DevRaj80
Special Member
 
DevRaj80's Avatar
 
Join Date: Dec 2011
Location: किसी के दिल में
Posts: 3,781
Rep Power: 33
DevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant future
Default Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट

नीशम विश्व कप टीम से बाहर, इलियट को मिला मौका


क्रिकेट न्यूजीलैंड ने इस साल होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए गुरुवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स नीशम को स्थान नहीं मिला है, जबकि एक अन्य हरफनमौला खिलाड़ी ग्रांट इलियट टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

इलियट ने नवंबर 2013 के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। इलियट ने अब तक 51 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 1013 रन बनाने के अलावा 20 विकेट भी हासिल किए हैं।



नीशम के रूप में चयनकर्ताओं ने हाई प्रोफाइल खिलाड़ी को बाहर किया है, लेकिन उन्होंने पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी के अनुभव पर भरोसा कायम रखा है। साथ ही हरफनमौला कोरी एंडरसन और नेथम मैक्लम भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

विश्व कप का आयोजन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त मेजबानी में फरवरी-मार्च में होना है। न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ पूल-ए में रखा गया है।

सह-मेजबान के तौर पर कीवी टीम को अपने सभी मैच घर में ही खेलने हैं और अगर वह फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा तो ही उसे ऑस्ट्रेलिया का रुख करना होगा। फाइनल 29 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाना है।

कीवी टीम : ब्रेंडन मैक्लम (कप्तान), ट्रेंट बाउल्ट, ग्रांट इलियट, टॉम लैथम, मार्टिन गप्टिल, मिशेल मैकक्लेनाघन, नेथन मैक्लम, काएल मिल्स, एडम मिलने, डेनियल विटोरी, केन विलियमसन, कोरी एंडरसन, टिम साउदी, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), रॉस टेलर।
__________________

************************************

मेरी चित्रशाला : दिल दोस्ती प्यार ....या ... .

तुमने मजबूर किया हम मजबूर हो गये ,...

तुम बेवफा निकले हम मशहूर हो गये ..

एक " तुम " और एक मोहब्बत तेरी,

बस इन दो लफ़्ज़ों में " दुनिया " मेरी..

*************************************
DevRaj80 is offline   Reply With Quote