View Single Post
Old 18-09-2012, 03:51 AM   #996
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: स्वास्थ्यवर्द्धक समाचार : नए शोध और खोजें

हर चार में तीन माता पिता होते हैं ‘बेबीलेग’ का शिकार

लंदन। नए नए मां बाप बनने वाले प्रत्येक चार में से तीन माता पिता कुछ ऐसी हरकतें करते हैं जो उनकी याददाश्त पर सवाल उठाती हैं मसलन दूध की बोतल को वाशिंग मशीन में रखना और जुराबों को फ्रीज में । एक नए अध्ययन में इस बीमारी को ‘बेबीलेग’ का नाम दिया गया है । ब्रिटेन में एक हजार माता पिता पर किए गए अध्ययन में इसे ‘जेट लेग’ की तर्ज पर ‘बेबीलेग’ नाम दिया गया क्योंकि दोनों में ही पीड़ित को नींद की कमी से परेशान होना पड़ता है । डेली मेल में प्रकाशित खबर में कहा गया है कि ट्रांस अटलांटिक विमान यात्रा से उत्पन्न दुष्प्रभावों से कुछ ही समय में निपटा जा सकता है लेकिन नवजात शिशु के माता पिता को अपनी नींद की कमी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निजात पाने में काफी समय लगता है । नींद के विशेषज्ञ और बर्मिंघम हार्टलैंड अस्पताल के डा देव बनर्जी ने बताया कि बच्चा होने के बाद नींद की कमी से पीड़ित रहना कोई असामान्य बात नहीं है लेकिन इसके गंभीर परिणाम होते हैं । मसलन माएं शावर के नीचे नहाते नहाते सो जाती हैं या पिता अवकाश के दिन भी कार्यालय पहुंच जाते हैं। जानसन बेबी कंपनी के लिए करवाए गए सर्वे में शामिल नवजात शिशुओं के कुल मांओं और पिताओं में से आधे ने कहा कि उन्हें रात में केवल चार घंटे की ही नींद मिल पाती है । प्रत्येक तीन में से एक माता पिता को शुरूआत के कुछ सप्ताह में बच्चे के रोने के कारण रात में तीन तीन बार जागना पड़ता है । इसी के चलते माता पिता का व्यवहार बेहद उलझनभरा हो जाता है और वे टूथपेस्ट की जगह शेंपू का इस्तेमाल करने लगते हैं। डा बनर्जी ने बताया कि जब माता पिता रोज रात को कई कई बार बच्चे के रोने के कारण नींद से जागते हैं तो वे ‘गहरी नींद’ के अंतिम चरण में नहीं पहुंच पाते हैं । इससे शरीर को पुन: उर्जा हासिल करने का मौका नहीं मिलता और दिन निकलने पर उनका हाल बेहाल रहता है । उन्होंने कहा, ‘यदि ऐसा हर रात होता रहे तो माता पिता का प्रतिक्रिया का समय घटने लगता है , ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होती है और समस्याओं को सुलझाने की क्षमता पर असर पड़ता है ।’ वह बताते हैं कि ‘बेबीलेग ’ का शिकार होने पर माता पिता बच्चे को कार में भूल जाने , पायजामे में कार्यालय पहुंचने , डियो की जगह हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करने और रस्सी पर गंदे कपड़ों को सुखाने के लिए डालने जैसी अजीबोगरीब हरकतें करते हैं ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote