View Single Post
Old 14-01-2015, 03:53 PM   #14
DevRaj80
Special Member
 
DevRaj80's Avatar
 
Join Date: Dec 2011
Location: किसी के दिल में
Posts: 3,781
Rep Power: 33
DevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant futureDevRaj80 has a brilliant future
Default Re: हँसते बोलते चुटकुले मगर चित्रों में

पप्पू की होशियारी!
टीचर: नेपोलियन की मृत्यु किस लड़ाई में हुई?

पप्पू: उसकी आखिरी लड़ाई में।

टीचर: स्वतंत्रता की घोषणा पर कहाँ हस्ताक्षर किये गए?

पप्पू: किताब के पृष्ठ के आखिर में।

टीचर: तलाक का मुख्य कारण क्या होता है?

पप्पू: शादी।

टीचर: असफल होने का मुख्य कारण क्या है?

पप्पू: परीक्षा।

टीचर: आप ब्रेकफास्ट में क्या नही खा सकते?

पप्पू: लंच और डिनर।

टीचर: आधे सेब की तरह क्या दिखता है?

पप्पू: दूसरा आधा सेब।

टीचर: अगर आप नीले समुंद्र में लाल पत्थर फेंकेंगे तो ये कैसा हो जायेगा?

पप्पू: यह गीला हो जायेगा।

टीचर: कोई आदमी आठ दिन तक बिना सोये कैसे रह सकता है?

पप्पू: कोई समस्या नही है, वह रात को सो जायेगा।

टीचर: तुम एक हाथी को एक हाथ से कैसे उठा सकते हो?

पप्पू: आपको ऐसा हाथी ही नही मिलेगा जिसका एक ही हाथ हो।

टीचर: अगर एक दीवार को आठ आदमी दस घंटे में बनाते है तो चार आदमी को इस दीवार को बनाने में कितना समय लगेगा?

पप्पू: थोड़ा भी नही, क्योंकि दीवार तो पहले ही बन चुकी है।
__________________

************************************

मेरी चित्रशाला : दिल दोस्ती प्यार ....या ... .

तुमने मजबूर किया हम मजबूर हो गये ,...

तुम बेवफा निकले हम मशहूर हो गये ..

एक " तुम " और एक मोहब्बत तेरी,

बस इन दो लफ़्ज़ों में " दुनिया " मेरी..

*************************************
DevRaj80 is offline   Reply With Quote