25-05-2014, 06:57 PM
|
#1
|
VIP Member
Join Date: May 2011
Location: Rohtak (heart of haryana)
Posts: 10,193
Rep Power: 91
|
शहीद हेमराज की पत्नी ने किया नवाज के दौरे क
पाकिस्तानी सैनिकों की बर्बरता के शिकार भारतीय सैनिक हेमराज की पत्नी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का विरोध किया है। हेमराज की पत्नी ने नवाज को भारत आने का न्योता देने को अपने पति का अपमान करार दिया है। उन्होंने कहा कि वह इसके खिलाफ सोमवार को दिल्ली आकर प्रदर्शन करेंगी। गौरतलब है कि नवाज शरीफ कल सुबह भारत आ रहे हैं। इससे पहले पाकिस्तानी जेल में मारे गए भारतीय कैदी सरबजीत का परिवार भी नवाज के दौरे का विरोध कर चुका है। पिछले साल 8 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के मेंढर सेक्टर में लांस नायक हेमराज सिंह और सुधाकर सिंह की पाकिस्तानी सैनिकों ने बर्बरता से हत्या कर दी थी। पाकिस्तानी सैनिक हेमराज का सिर काटकर अपने साथ ले गए थे। चुनाव रैलियों में नरेंद्र मोदी ने भारतीय सैनिकों के साथ बर्बरता का मुद्दा जोर-शोर से उठाकर यूपीए सरकार पर हमला बोला था। लेकिन अब मोदी के पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को न्योता देने पर हेमराज की पत्नी धर्मवती हैरान हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि नवाज शरीफ भारत आ रह हैं, तो वह उनके पति का सिर भी साथ लेकर आएं। उन्होंने साथ ही मांग की है कि शरीफ पाकिस्तानी सैनिकों की इस बर्बर हरकत के लिए माफी मांगें। हेमराज की पत्नी धर्मवती ने कहा, 'शरीफ या तो मेरे पति का सिर लेकर आएं या फिर पाकिस्तानी सैनिकों की इस बर्बर हरकत के लिए माफी मांगें।' धर्मवती ने मोदी के शरीफ को न्योता देने के फैसले को शर्मनाक बताते हुए कहा, 'कम से कम मोदी को शरीफ को न्योता नहीं देना चाहिए था। मोदी के मथुरा रैली में अपने भाषण में सैनिकों की बर्बर हत्या का मुद्दा उठाने पर मैंने उन्हें वोट दिया था, लेकिन बीजेपी सरकार ने शरीफ को न्योता देकर मेरे पति का अपमान किया है।' धर्मवती ने कहा कि तब जनरल वीके सिंह ने भी पाकिस्तानी सैनिकों की इस कायराना हरकत का बदला लेने की बात कही थी। धर्मवती नवाज शरीफ के भारत आने का विरोध करने के लिए दिल्ली जाने की योजना बना रही हैं। उन्होंने कहा कि वह शरीफ के भारत आने के खिलाफ उपवास भी करेंगी।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed.
|
|
|