My Hindi Forum

Go Back   My Hindi Forum > Miscellaneous > World of Sports
Home Rules Facebook Register FAQ Community

Reply
 
Thread Tools Display Modes
Old 16-07-2013, 03:20 PM   #1
dipu
VIP Member
 
dipu's Avatar
 
Join Date: May 2011
Location: Rohtak (heart of haryana)
Posts: 10,193
Rep Power: 91
dipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond repute
Send a message via Yahoo to dipu
Default हर मोर्चे पर विनर - शॉन पोलक

16.07.13





जिंदगी के हर मोर्चे पर विनर वही होता है जो ऑलराउंडर का रोल निभाना बखूबी जानता है। ऑलराउंडर होने के साथ ही यदि किसी एक चीज में महारथ हासिल हो तो करियर में चार-चांद लग जाते हैं।

एक ऐसे ही क्रिकेटिया दिग्गज हैं साउथ अफ्रीका के शॉन पोलक। आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे पोलक ने अपने 16 साल के करियर में कुछ ऐसे कारनामे किए जिसने उन्हें खेल के इतिहास में हमेशा के लिए अमर कर दिया।

छह फुटिया पोलक जब मध्यम तेज गेंदबाजी करने मैदान में उतरते थे, तो अकसर बल्लेबाज उनकी धीमी रफ्तार के कारण गच्चा खा जाते थे। बैट्समैन को लगता था कि यह गेंदबाज जो रफ्तार से खौफ तक पैदा नहीं कर सकता, वह उनका क्या बिगाड़ लेगा। लेकिन पोलक हर बार अपनी गेंदबाजी वैरिएशन से उन्हें गलत साबित कर देते।

बॉलिंग के मामले में जहां पोलक बेहतरीन थे, वहीं बैटिंग के मामले में भी वे टीम को बचाने के लिए अकसर मैदान पर डट जाते थे। उनके कुछ रिकॉर्ड्स तो सचिन तेंडुलकर को भी पीछे छोड़ देते हैं।



नहीं हुआ पोलक जैसा बॉलर

साउथ अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास में शॉन पोलक से बेहतर कोई गेंदबाज नहीं हुआ। वर्तमान टीम के डेल स्टेन उन्हें चुनौती जरूर दे सकते हैं, लेकिन उसमें अभी काफी समय है।

पोलक ने महज 108 टेस्ट मैचों में 23.11 के औसत से 421 विकेट झटके। वर्ल्ड रैंकिंग में वे इस मामले में महज 7 गेंदबाजों से पीछे हैं।

वनडे की बात करें तो पोलक इस मोर्चे पर भी मैदान मार चुके हैं। उन्होंने करियर में खेले 294 वनडे मैचों में 24.31 के औसत से 387 विकेट झटके। उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 35 रन देकर 6 विकेट लेने का रहा।

साउथ अफ्रीका के लिए वनडे में सर्वाधिक बार चार विकेट चटकाने के मामले में भी वे अव्वल हैं। उन्होंने करियर में 12 दफे 4 विकेट और 5 बार पांच या ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया।



[COLOR="rgb(46, 139, 87)"]यूं निकले सचिन से आगे[/COLOR]

सचिन तेंडुलकर रन मशीन की तरह अपने करियर में खेले हैं। उन्होंने रन बनाने के मामले में तो दुनिया के हर दिग्गज को पीछे छोड़ा लेकिन विकेट चटकाने के मामले में वे पीछे रह गए।

एक गेंदबाज होने के बावजूद उनकी दोनों मोर्चों पर कंसिस्टेंसी उन्हें सचिन से इस मामले में आगे करती है।

पोलक ने करियर (फर्स्ट क्लास + लिस्ट ए) में 1240 विकेट झटके और 12517 रन बनाए। क्रिकेट के इतिहास में यह कारनामा करने वाले वे चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार हैं।


[COLOR="rgb(46, 139, 87)"]दुनिया के एकमात्र ऐसे बॉलर[/COLOR]

क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट में तो कोई भी आगे निकल सकता है, लेकिन पोलक दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार हैं जो वनडे और टेस्ट में बराबर से हिट रहे हैं।

टेस्ट और वनडे दोनों में 300 प्लस विकेट और 3000 प्लस रन बनाने वाले वे दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं।

उन्होंने टेस्ट में जहां 3781 रन और 421 विकेट लेने का कारनामा किया, वहीं वनडे में उन्होंने 3519 रन बनाए और 393 विकेट झटके।


[COLOR="rgb(46, 139, 87)"]अनोखे क्लब में हैं शुमार
[/COLOR]

क्रिकेट इतिहास में बेहतरीन ऑलराउंडर बहुत कम ही हुए हैं। शॉन पोलक का नाम ऐसे ही चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार है। उन्होंने टेस्ट मैचों में 3000 प्लस रन और 300 प्लस विकेट लेने का धमाल किया था।

इस रिकॉर्ड क्लब में शुमार दिग्गज इस प्रकार से रहे-

इमरान खान (पाकिस्तान) - 3807 रन, 362 विकेट

सर रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड) - 3124 रन, 431 विकेट

इयान बॉथम (इंग्लैंड) - 5200 रन, 383 विकेट

कपिल देव (भारत) - 5248 रन, 434 विकेट

शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) - 3154 रन, 708 विकेट

चमिंडा वास (श्रीलंका) - 3089 रन, 355 विकेट

शॉन पोलक (साउथ अफ्रीका) - 3781 रन, 421 विकेट

डेनियल वेटोरी (न्यूजीलैंड) - 4516 रन, 360 विकेट

जिस समय पोलक ने रिटायर किया था तब तक इस लिस्ट में सिर्फ 6 खिलाड़ी शुमार थे। चमिंडा वास, वार्न और वेटोरी उनके रिटायरमेंट के बाद चमके।




[COLOR="rgb(46, 139, 87)"]वनडे में बेहतरीन[/COLOR]

वनडे क्रिकेट में भी टेस्ट जैसा जलवा दिखाकर पोलक ने खुद को भीड़ से अलग खड़ा किया। वनडे में 300 प्लस विकेट और 3000 प्लस रन बनाने का कमाल अबतक कुल चार धुरंधर कर पाए हैं।

वसीम अकरम (पाकिस्तान) - 3717 रन, 502 विकेट

सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) - 13430 रन, 323 विकेट

शॉन पोलक (साउथ अफ्रीका) - 3519 रन, 393 विकेट

शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान) - 7277 रन, 355 विकेट
__________________



Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed.

Last edited by dipu; 16-07-2013 at 03:22 PM.
dipu is offline   Reply With Quote
Reply

Bookmarks


Posting Rules
You may not post new threads
You may not post replies
You may not post attachments
You may not edit your posts

BB code is On
Smilies are On
[IMG] code is On
HTML code is Off



All times are GMT +5. The time now is 11:47 AM.


Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.