My Hindi Forum

Go Back   My Hindi Forum > Hindi Forum > The Lounge
Home Rules Facebook Register FAQ Community

Reply
 
Thread Tools Display Modes
Old 12-09-2014, 08:58 AM   #1
Rajat Vynar
Diligent Member
 
Rajat Vynar's Avatar
 
Join Date: Sep 2014
Posts: 1,056
Rep Power: 29
Rajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant future
Talking भूत की लाइफ

ता नहीं हम सब भूतों से इतना क्यों डरते हैं? इन फैक्ट हम भूतों से ज़रूरत से ज्यादा डरते हैं. इसके तर्क में लोग यह कहते हैं कि भूत हमें बेवजह अपनी आँख लाल, पीला, हरा, गुलाबी करके डरा देते हैं. हो सकता है- यह हमारा भ्रम हो और भूत हमें देखकर इतना खुश हो जाते हों कि खुशी में उनकी आँखें अपने आप लाल, पीला, हरा, गुलाबी हो जाती हों, दाँत और हाथ-पैर के नाखून बड़े हो जाते हों, क्योंकि यह सत्य है कि भूत भी कभी मनुष्य था. इसलिए भूत हमें देखकर ज़रूर खुश होते होंगे. वैसे भूत की लाइफ बड़ी इन्ट्रस्टिंग होती है. जहाँ चाहा, वहाँ पलक झपकते ही पहुँच गए और आपकी भाषा में मनुष्यों को डरा दिया. कुछ लोग कहते हैं कि जब वे सुनसान रास्ते से गुजर रहे थे तो उनकी मुलाकात भूत से हुई और भूत ने पेड़ हिलाकर उन्हें डरा दिया और वे डरकर बेहोश हो गए. क्या आपको पता है- आपके बेहोश होने से भूतों को कितना दुःख पहुँचा होगा. आप खुद सोचिए- आप जब किसी से मिलते हैं तो क्या आप खुश होकर अपना हाथ हिलाकर ‘हाय’ करके उसका अभिवादन नहीं करते? अब भूत इन्सान तो हैं नहीं जो आपको देखकर खुश होकर हाथ हिलाएँ. वो पेड़ हिलाकर आपका अभिवादन करते हैं और अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. हो सकता है कि पेड़ हिलाकर अभिवादन करना ‘भूत कल्चर’ में आता हो. इसलिए जब कभी भूत पेड़ हिलाकर आपका स्वागत करें तो आप डरिए नहीं, बल्कि पेड़ से थोडा दूर हटकर अपने दोनों हाथ अपने सिर के ऊपर ऊँचा उठाकर जोर-जोर से हिलाकर भूतों को ‘हाय’ कीजिए. पेड़ से थोड़ा दूर हटने के लिए इसलिए कहा गया है कि आपकी इस क्रिया से भूत बहुत खुश होकर आपके सम्मान में पेड़ की एक डाल तोड़कर ज़मीन पर फेंक सकते हैं जिसके कारण आपको चोट लग सकती है. सच तो यह है कि भूत आपसे दोस्ती करना चाहते हैं और आपसे बात करना चाहते हैं. कुछ लोग भूतों को बुलाकर उनसे बात कर सकते हैं. ऐसे लोगों को मीडियम कहते हैं. मैंने तो कभी नहीं सुना- किसी मीडियम ने भूतों को कॉल किया हो और भूत न आये हों. मीडियम के बुलाते ही भूत दौड़ते हुए आते हैं जबकि यह कोई तांत्रिक पद्धति नहीं है जिसमें भूतों को मन्त्र शक्ति द्वारा बाध्य करके बुलाया जाए. भूतों को बड़े ही प्रेम से प्रार्थना करके बुलाया जाता है. भूतों की सत्यता को सिद्ध करने के लिए ऐसे कई मीडियमों से मैं मिल चुका हूँ. मुझे तो आज तक ऐसा नहीं लगा कि भूतों ने जो बात बताई हो वह कभी झूठी साबित हुई हो. भूत सच बोलते हैं. किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहते तो साफ तौर पर सीधे मना कर देते हैं. कभी-कभी तो भूत बिन बुलाए मेहमान की तरह खुद आपके सामने हाज़िर होकर आपकी मदद भी कर देते हैं. मैं खुद एक बार एक भूत से मिल चुका हूँ. आज से बारह वर्ष पहले मैं अपने एक मित्र के साथ उसके एक प्लाट का लोकेशन खोजने के के लिए गया. दोपहर बारह बजे का समय था. बहुत बड़ा सुनसान इलाका था. कई एकड़ ज़मीन को खरीदकर प्लाट में तब्दील कर दिया गया था और जहाँ तक नज़र पड़ती थी सफाचट मैदान नज़र आता था. पूरे इलाके में कहीं पर कोई पेड़ भी नहीं था. प्लाट खरीदे हुए कई वर्ष हो जाने के बाद भी किसी ने कोई मकान नहीं बनवाया था. अगल-बगल के गाँव वाले प्लाट का पत्थर तक उखाड़कर ले जा चुके थे, बस कहीं-कहीं पर एक-दो पत्थर नज़र आ रहे थे. इसलिए प्लाट को ढूँढने में परेशानी हो रही थी. हम दो घण्टे से उस इलाके में भटक रहे थे. हमारे अलावा उस सुनसान इलाके में कोई व्यक्ति नज़र नहीं आ रहा था जिससे कुछ पूछा जा सके. उसी समय एकाएक एक गाँव वाला सामने से आता दिखाई दिया. हम बड़े खुश हुए. हमारे पास प्लाट का नक्शा था. जैसे ही गाँव वाला पास आया, हमने प्लाट का नक्शा उसके हाथ में देते हुए प्लाट का लोकेशन पूछा. गाँव वाले ने नक्शा छुआ क्या, उसकी तरफ देखा तक नहीं. बोला- ‘उधर चले जाइए, दो फर्लांग आगे. आपका प्लाट मिल जाएगा. दो पत्थर लगा है, दो गायब है!’ यह कहकर गाँव वाला रुका नहीं, आगे बढ़ गया. हम यह समझकर हँसने लगे कि गाँव वाला मजाक कर रहा था. लगभग दस सेकेण्ड हँसने के बाद हमने पीछे मुड़कर देखा तो हमारे होश उड़ गए. गाँव वाला गायब हो चुका था क्योंकि इतने बड़े सफाचट मैदान को पैदल पार करने में कम से कम आधा घंटा लगता. बहरहाल, गाँव वाला भूत था और वह हमारी मदद करके जा चुका था. उसने जहाँ पर बताया था ठीक उसी जगह पर हमें प्लाट मिल गया. पत्थर भी दो ही बचे थे. इस सत्य घटना से यह स्पष्ट रूप से यह सिद्ध हो गया कि भूत मनुष्य से दोस्ती करना चाहते हैं और उनकी मदद करना चाहते हैं. इसलिए आप सबको चाहिए कि भूतों से दोस्ती करने की कोशिश करें. अब भूत हमारी तरह खाते-पीते तो हैं नहीं. इसलिए भूतों से दोस्ती करने में आपका खर्चा भी शून्य ही आएगा. आप भूतों को चाय-कॉफी, हलुवा, पूड़ी-कचौड़ी, मिठाई सिर्फ सुंघाकर उन्हें खुश कर सकते हैं, और सब कुछ खुद खा सकते हैं. कहने का तात्पर्य यह है कि सब कुछ भूत के नाम पर आएगा और अन्त में आपके पेट में जाएगा. अगर भूत आपसे खुश हो गए और आपकी किसी भूत से दोस्ती हो गई तो एक दिन आप सीना फुलाकर सबसे कहेंगे- ‘मेरी एक भूत से दोस्ती है. मेरी कार तो कई साल से बिना पेट्रोल बिना ड्राईवर के चल रही है! भूत के कारण बड़ी बचत होती है.’ अगर भूतों से दोस्ती का यह फॉरमूला सक्सेस हो गया तो एक दिन सरकार खुद भूतों के फेवर में प्रचार करेगी- ‘देश के हित में भूतों से दोस्ती करें. पेट्रोल बचाएँ.’

Last edited by Rajat Vynar; 12-09-2014 at 03:42 PM.
Rajat Vynar is offline   Reply With Quote
Old 12-09-2014, 03:44 PM   #2
Rajat Vynar
Diligent Member
 
Rajat Vynar's Avatar
 
Join Date: Sep 2014
Posts: 1,056
Rep Power: 29
Rajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant future
Talking Re: भूत की लाइफ

भूतों पर चर्चा आगे बढ़ाने से पहले मैं आप सभी से यह पूछना चाहूँगा कि क्या आप कभी किसी भूत से मिले हैं? भूतों पर आपका क्या विचार और अनुभव है? कृपया भूतों पर अपना अनमोल विचार प्रस्तुत करें.
Rajat Vynar is offline   Reply With Quote
Old 12-09-2014, 07:17 PM   #3
rajnish manga
Super Moderator
 
rajnish manga's Avatar
 
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 241
rajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond repute
Default Re: भूत की लाइफ

रजत जी, सबसे पहले मैं आपके हौसले की दाद देता हूँ कि आपने आलेख के लिये ऐसा विषय चुना जिस पर लोग बाग बात करते हुये भी खौफ खाते हैं. यह जान कर अचम्भा हुआ कि मीडियम के ज़रिये आप कई बार भूतों से मुलाक़ात कर चुके हैं. आपके मित्र का प्लाट ढूँढने में भी एक भूत भाई ने आपकी मदद की.

जहां तक मेरा सवाल है मुझे आज तक कोई भूत नहीं मिला. मिलेगा तो ज़रूर बताऊंगा. बहरहाल, एक रोचक आलेख फोरम पर हमसे शेयर करने के लिये धन्यवाद.
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद)
(Let noble thoughts come to us from every side)
rajnish manga is offline   Reply With Quote
Old 13-09-2014, 10:14 AM   #4
Rajat Vynar
Diligent Member
 
Rajat Vynar's Avatar
 
Join Date: Sep 2014
Posts: 1,056
Rep Power: 29
Rajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant future
Talking Re: भूत की लाइफ

Quote:
Originally Posted by rajnish manga View Post
रजत जी, सबसे पहले मैं आपके हौसले की दाद देता हूँ कि आपने आलेख के लिये ऐसा विषय चुना जिस पर लोग बाग बात करते हुये भी खौफ खाते हैं. यह जान कर अचम्भा हुआ कि मीडियम के ज़रिये आप कई बार भूतों से मुलाक़ात कर चुके हैं. आपके मित्र का प्लाट ढूँढने में भी एक भूत भाई ने आपकी मदद की.

जहां तक मेरा सवाल है मुझे आज तक कोई भूत नहीं मिला. मिलेगा तो ज़रूर बताऊंगा. बहरहाल, एक रोचक आलेख फोरम पर हमसे शेयर करने के लिये धन्यवाद.
अपने अनमोल विचार व्यक्त करने के लिए हार्दिक धन्यवाद, रजनीश जी.
Rajat Vynar is offline   Reply With Quote
Old 13-09-2014, 10:15 AM   #5
Rajat Vynar
Diligent Member
 
Rajat Vynar's Avatar
 
Join Date: Sep 2014
Posts: 1,056
Rep Power: 29
Rajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant future
Talking Re: भूत की लाइफ

सा नहीं है कि वैज्ञानिक भूतों की सत्यता की जाँच करने के लिए भूतों पर शोध-कार्य नहीं करते. देश-विदेश में भूतों पर तरह-तरह के शोध चलते रहते हैं. एक कॉफी-शॉप में कुछ लोग ‘गपाष्टक’ कर रहे थे कि पिछले वर्ष एक बहुत बड़े वैज्ञानिक ने भूतों पर शोध करने के लिए एक प्रयोगशाला खोली और भूतों को बुलाने के लिए एक अनोखी तरकीब निकाली. वैसे तो भूतों को ‘प्लानचिट्’ और ‘ओएजा बोर्ड’ के माध्यम से बुलाया जाता है, लेकिन वैज्ञानिक ने बिना किसी ‘प्लानचिट्’ और ‘ओएजा बोर्ड’ का प्रयोग किए आधी रात को सिर्फ रो-धोकर भूतों को बुलाना शुरू किया. प्रचलित ‘प्लानचिट्’ और ‘ओएजा बोर्ड’ के न होने के कारण भूतों को वैज्ञानिक पर शक हुआ कि भूतों को बुलाने की यह कौन सी अनोखी विधि है? इस कारण एक महीने तक भूत दूर-दूर रहे लेकिन जब भूतों को यह विश्वास हो गया कि उन्हें ही रो-धोकर बुलाया जा रहा है तो आधी रात को भूत आने लगे. वैज्ञानिक ने खुश होकर ईश्वर को धन्यवाद दिया कि रो-धोकर भूतों को बुलाने की नई अनोखी विधि काम कर गई. भूतों पर शोध-कार्य जारी रहा. भूतों के आसानी से आने-जाने के कारण अब वैज्ञानिक को भूतों पर शक होने लगा कि भूत नकली है और हो सकता है कि यह भूत नहीं प्रेत हो! इसलिए वैज्ञानिक ने ‘भूतों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका‘ घोषित करके भूतों पर अपना शोध-कार्य बन्द कर दिया किन्तु भूतों ने आना बन्द नहीं किया. भूतों को भगाने के लिए वैज्ञानिक आधी रात को भूतों को चिढ़ाने लगे- ‘तुम ठीक से अपनी अपनी आँखों का रंग बदलकर हमें डरा नहीं पाते हो. तुम्हारे दाँत भी असली ड्राकुला की तरह नहीं लगते. जाओ, ड्राकुला पिक्चर देखकर कायदे से अपना दाँत बढ़ाकर हमें डराने की प्रैक्टिस करो. तुम अपने नाखून भी ठीक से नहीं बढ़ा पाते हो. जाओ, जानी दुश्मन पिक्चर देखकर कायदे से अपने नाखून बढ़ाकर प्रूव करो कि तुम असली भूत हो, प्रेत नहीं हो!’
Rajat Vynar is offline   Reply With Quote
Old 13-09-2014, 02:38 PM   #6
Rajat Vynar
Diligent Member
 
Rajat Vynar's Avatar
 
Join Date: Sep 2014
Posts: 1,056
Rep Power: 29
Rajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant future
Talking Re: भूत की लाइफ

तो दोस्तों, भूतों पर चर्चा जारी रहेगी लेकिन एक ब्रेक के बाद. ब्रेक के नाम पर चौंक गए न आप सब? अंतरजाल संगोष्ठी में भी ब्रेक? ब्रेक से आपका पीछा कहीं छूटने वाला नहीं है-

क्या आप अपने पड़ोसियों के लम्बे, घने, सुन्दर और चमकीले बालों को देखकर जलती हैं? क्या आपके बाल लम्बे, घने, सुन्दर और चमकीले नहीं हैं? तो आज ही चिन्ता छोडिये और हमारी कम्पनी का ‘शाइनी बाल्ड’ हेयर ऑइल खरीदकर अपने पड़ोसियों को उपहार में दें. एक बार के इस्तेमाल पर गंजा होने और दोबारा सिर पर बाल न उगने की गारंटी है!
Rajat Vynar is offline   Reply With Quote
Old 13-09-2014, 04:15 PM   #7
Rajat Vynar
Diligent Member
 
Rajat Vynar's Avatar
 
Join Date: Sep 2014
Posts: 1,056
Rep Power: 29
Rajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant future
Talking Re: भूत की लाइफ

तो दोस्तों, आप सब ने यह पढ़ा कि किस तरह एक भूत ने आकर हमारी सहायता की और भूत के कारण हमें हजारों रुपए की चपत लगते-लगते बची. अगर हमें भूत न मिला होता तो फिर हम थक-हारकर शाम को वापस चले जाते और फिर हमें सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर लाना पड़ता. सरकारी शुल्क के साथ हमें ‘सेवा-शुल्क’ भी देना पड़ता जो निःसंदेह सरकारी शुल्क से अधिक ही होता. पीछे हम यह बता चुके हैं कि भूतों की लाइफ बड़ी इंट्रेस्टिंग होती है. भूतों की व्यापक पहुँच है. ‘जहाँ न पहुँचे रवि, वहाँ पहुँचे कवि’ की तर्ज पर भूत कहीं भी पलक झपकते ही पहुँच सकते हैं. भूत आपके सामने किसी भी रूप में प्रकट हो सकते हैं और पलक झपकते ही भूत आपके सामने से गायब हो सकते हैं. अगर आपकी आँखों के सामने से भूत अचानक गायब हो जाएँ तो आपको बिलकुल डरना नहीं चाहिए. हो सकता है- अचानक गायब होना ‘भूत-कल्चर’ का एक आवश्यक अंग हो और अचानक गायब होने का मतलब ‘भूतों द्वारा आपका सम्मान करना’ हो. दक्षिण भारत में एक परम्परा प्रचलित है- वहाँ पर लोग क्रिया-कर्म में जाकर बिना किसी को बताए चुपचाप वापस चले जाते हैं. वापसी के समय बताकर जाने पर लोग बुरा नहीं, बहुत बुरा मान जाते हैं. इसलिए ‘भूत-कल्चर’ को बिना समझे भूतों से डरना अज्ञानता ही होगी. भूतों का कोई वजन तो होता नहीं. इसलिए भूत आपके कंधों पर बैठकर निःशुल्क सवारी करने का आनन्द ले सकते हैं और आपको पता भी नहीं चलेगा. यही नहीं, यदि आप किसान हैं और आपके पास तरबूज, खरबूजा, संतरा और नींबू का खेत है तो हो सकता हैं भूत आपके खेत के बीचों बीच छिपे बैठे हों और आपको पता तक न चले. कितनी बड़ी मनोरंजक बात है कि भूत आपकी जेब में घुसकर बैठ सकते हैं, आपके पर्स में घुसकर बैठ सकते हैं, आपके हैंडबैग में घुसकर बैठ सकते हैं और आप भूतों को मना नहीं कर सकते. प्रायः भूतों की लाइफ के बारे में जानने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं. इसीलिए तो समाचार-पत्रों में अक्सर ‘भूतों की लाइफ कैसी होती है?’ जैसे विज्ञापन छपते रहते है. यदि आप भूतों के बारे में सही-सही जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको चाहिए कि आप खुद बिना डरे भूतों से मिलने की कोशिश करें. भूतों से सम्बन्धित जानकारी की तलाश में अपना पैसा व्यर्थ करके पाकिस्तान, अमेरिका, लन्दन, फ़्रांस, कनाडा आदि देशों में भटकने से कोई फायदा नहीं होगा. हमारा आलेख पढ़कर कुछ लोगों को यह जानने का बहुत मन कर रहा होगा कि क्या वह मृत्यु के पश्चात भूत बनने का परम आनन्द ले सकते हैं या नहीं? यह जानना आसान काम नहीं है. फिर भी यदि आप अपनी जन्म तिथि, समय और स्थान हमें बता दें तो हम आपकी जन्म-पत्री बनाकर सही-सही बता देंगे कि आपमें भूत बनने की योग्यता है या नहीं? कृपया संपर्क करें-
श्री श्री ४२० रजतानन्द जी महाराज महाठग,
ज्योतिष चमक, ज्योतिष मुकुट, ज्योतिष तलवार की तेज़ धार, ज्योतिष पर्वत, ज्योतिष हिमालय
टिप्पणी:- बताने का शुल्क मात्र एक लाख रुपया. भूत न बनने पर पूरे पैसे की वापसी की गारंटी.

Last edited by Rajat Vynar; 14-09-2014 at 12:23 PM.
Rajat Vynar is offline   Reply With Quote
Old 13-09-2014, 08:49 PM   #8
rajnish manga
Super Moderator
 
rajnish manga's Avatar
 
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 241
rajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond reputerajnish manga has a reputation beyond repute
Default Re: भूत की लाइफ

Quote:
Originally Posted by rajat vynar View Post
फिर भी यदि आप अपनी जन्म तिथि, समय और स्थान हमें बता दें तो हम आपकी जन्म-पत्री बनाकर सही-सही बता देंगे कि आपमें भूत बनने की योग्यता है या नहीं? कृपया संपर्क करें-
श्री श्री ४२० रजतानन्द जी महाराज ठग,
ज्योतिष चमक, ज्योतिष मुकुट, ज्योतिष तलवार की तेज़ धार, ज्योतिष पर्वत, ज्योतिष हिमालय
टिप्पणी:- बताने का शुल्क मात्र एक लाख रुपया. भूत न बनने पर पूरे पैसे की वापसी की गारंटी.
प्रणाम महाराज, मैं भूत बनने के लिये बड़ा बेताब हूँ. मेरा बायो-डेटा इस प्रकार है:

नाम: श्री श्री 840 मास्टर कुंडली प्रसाद

जन्म समय: 11 बजे सांय

जन्म स्थान: तीसरी बांबी, फनियर मोहल्ला, हिस्स नगर
pin: Zhr-21416181
जिला- अजगराँ, (कोबरा प्रदेश)


नोट: भूत बन जाने के बाद दोगुनी रकम दी जायेगी.
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद)
(Let noble thoughts come to us from every side)
rajnish manga is offline   Reply With Quote
Old 14-09-2014, 12:21 PM   #9
Rajat Vynar
Diligent Member
 
Rajat Vynar's Avatar
 
Join Date: Sep 2014
Posts: 1,056
Rep Power: 29
Rajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant future
Talking Re: भूत की लाइफ

Quote:
Originally Posted by rajnish manga View Post
प्रणाम महाराज, मैं भूत बनने के लिये बड़ा बेताब हूँ. मेरा बायो-डेटा इस प्रकार है:

नाम: श्री श्री 840 मास्टर कुंडली प्रसाद

जन्म समय: 11 बजे सांय

जन्म स्थान: तीसरी बांबी, फनियर मोहल्ला, हिस्स नगर
pin: Zhr-21416181
जिला- अजगराँ, (कोबरा प्रदेश)


नोट: भूत बन जाने के बाद दोगुनी रकम दी जायेगी.
प देख सकते हैं कि भूतों की इंट्रेस्टिंग लाइफ पर हमारा रोचक कार्यक्रम पढ़कर किस कदर लोग भूत बनने के लिए बेचैन, बेक़रार और बेताब हैं. हमारे रोचक कार्यक्रम से प्रभावित होकर तीसरी बाँबी, फनियर मोहल्ला, हिस्स नगर, जिला अजगरां, कोबरा प्रदेश के निवासी श्री श्री 840 मास्टर कुंडली प्रसाद यह जानने के लिए बेताब हैं कि वो भूत बनेंगे या नहीं और उन्होंने भूत बनने के बाद दुगुनी रकम देने की पेशकश की है! मास्टर कुंडली प्रसाद जी, हमें बहुत खुशी हुई कि आप हमारे ‘पोस्टूडियो’ (post studio) में आए लेकिन बड़े ही खेद के साथ हमें यह कहना पड़ रहा है कि हमारे ‘पोस्टूडियो’ में पधारे हुए ज्योतिषाचार्य श्री श्री 420 रजतानंद जी महाराज महाठग नगद में विश्वास करते हैं और आप उधार में. इसमें गलती आपकी नहीं, हमारी है- क्योंकि हम एक बोर्ड लगाना भूल गए थे. अब लगा देते हैं-
आज और कल नगद, परसों उधार
खुशखबरी! खुशखबरी!! खुशखबरी!!! हर महीने की 32 तारीख तथा हर हफ्ते फनवार (Funday) को निःशुल्क सेवा की जायेगी.

तो दोस्तों, भूतों पर रोचक चर्चा जारी रहेगी, लेकिन एक ब्रेक के बाद-
शाइनी बाल्ड हेयर ऑइल है जहाँ, गंजापन है वहाँ...
शाइनी बाल्ड हेयर ऑइल के बारे में अपने अनुभव को बताने के लिए हमारे ‘पोस्टूडियो’ में पधारे हुए हैं- देश के बहुत बड़े डॉन. डॉन जी, मेहरबानी करके शाइनी बाल्ड हेयर ऑइल के बारे में अपने अनुभव को आप खुद हमारे पाठकों को अपने मुँह से बयान करें.
डॉन- जब मैं डॉन बना तो मेरी खोपड़ी गंजी बिलकुल नहीं थी. गंजा बनने के लिए मुझे रोज अपनी खोपड़ी का शेव करना पड़ता था. किसी दिन अगर मैं शेव करना भूल जाता था तो मेरी खोपड़ी पर बाल उग आते थे और देश-विदेश के डॉन मेरा मजाक उड़ाया करते थे, क्योंकि मेरी गंजी खोपड़ी उतना लाइट नहीं मारती थी जितना दूसरे डॉनों की मारती थी. थक-हारकर मैंने शाइनी बाल्ड हेयर ऑइल का इस्तेमाल किया और मेरी खोपड़ी हमेशा के लिए गंजी हो गयी और आज अपनी चमचमाती खोपड़ी के कारण मैं देश का सबसे बड़ा डॉन हूँ! शाइनी बाल्ड हेयर ऑइल ने मेरी जिन्दगी बदल दी.
डॉन जी, आप हमारे ‘पोस्टूडियो’ में पधारे. इसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.
शाइनी बाल्ड हेयर ऑइल है जहाँ, गंजापन है वहाँ...

Last edited by Rajat Vynar; 14-09-2014 at 01:30 PM.
Rajat Vynar is offline   Reply With Quote
Old 14-09-2014, 02:08 PM   #10
Rajat Vynar
Diligent Member
 
Rajat Vynar's Avatar
 
Join Date: Sep 2014
Posts: 1,056
Rep Power: 29
Rajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant futureRajat Vynar has a brilliant future
Talking Re: भूत की लाइफ

तो दोस्तों, भूतों के प्रोत्साहन और मनुष्यों और भूतों के बीच पारदर्शी (sheer) सम्बन्ध (relationship) स्थापित करने के उद्देश्य से भूतों पर रोचक चर्चा जारी है. अब प्रश्न यह है कि यह कैसे पता लगाया जाए कि हमारे आसपास भूत हैं या नहीं? क्योंकि भूत हमें हमेशा नहीं दिखते. जब भूत चाहेंगे, तभी वह हमें दिखेंगे. आज तक वैज्ञानिक कोई ऐसा चश्मा नहीं बना सके जिसे पहनकर भूत दिखने लग जाएँ. लेकिन कुछ लोग कहते है कि कुत्ते-बिल्लियों को भूत दिखते हैं और इस बात से मैं स्वयं सहमत हूँ. एक बार मैंने खुद देखा कि रात के बारह बजे गली के कुत्ते अचानक विचित्र सी आवाज़ निकालकर भौंकने लगे जबकि आसपास कोई नहीं था. गली के कुत्तों से अच्छी दोस्ती होने के कारण मैंने कुत्तों को बिस्कुट देकर बहुत समझाया कि भौंकना बन्द करें क्योंकि मेरी नींद खराब हो रही थी लेकिन कुत्ते उसी तरह एक दिशा की ओर देखकर विचित्र सी आवाज़ में भौंकते रहे जबकि वहाँ पर कोई नहीं था. लगभग आधा घंटा तक भौंकने के बाद कुत्तों ने भौंकना बन्द किया और तब जाकर बिस्कुट खाया. बाद में मुझे पता चला कि कुत्ते भूतों को देखकर इसी प्रकार विचलित होकर विचित्र सी आवाज़ में भौंकते हैं. तो दोस्तों, भूतों पर रोचक चर्चा जारी रहेगी, लेकिन एक ब्रेक के बाद. कहीं जाइएगा नहीं. ब्रेक के बाद हम बताएँगे कि भूतों को कैसे बुलाया जाता है और भूतों को बुलाने की क्या विधि है?

Last edited by Rajat Vynar; 14-09-2014 at 02:15 PM.
Rajat Vynar is offline   Reply With Quote
Reply

Bookmarks


Posting Rules
You may not post new threads
You may not post replies
You may not post attachments
You may not edit your posts

BB code is On
Smilies are On
[IMG] code is On
HTML code is Off



All times are GMT +5. The time now is 10:11 PM.


Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.