My Hindi Forum

Go Back   My Hindi Forum > Art & Literature > Hindi Literature
Home Rules Facebook Register FAQ Community

Reply
 
Thread Tools Display Modes
Old 03-11-2014, 01:16 PM   #1
anjana
Special Member
 
anjana's Avatar
 
Join Date: Sep 2012
Posts: 3,042
Rep Power: 22
anjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to behold
Default शेखचिल्ली

दोस्तों आप सभी शेखचिल्ली से परिचित होंगे,
तो चलो जानते है शेखचिल्ली के किस्सों के बारेमे
anjana is offline   Reply With Quote
Old 03-11-2014, 01:18 PM   #2
anjana
Special Member
 
anjana's Avatar
 
Join Date: Sep 2012
Posts: 3,042
Rep Power: 22
anjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to behold
Default Re: शेखचिल्ली

शेखचिल्ली के बारे में यही कहा जाता है कि उसका जन्म किसी गांव में एक गरीब शेख परिवार में हुआ था। पिता बचपन में ही गुजर गए थे, मां ने पाल-पोस कर बड़ा किया। मां सोचती थी कि एक दिन बेटा बड़ा होकर कमाएगा तो गरीबी दूर होगी।

उसने बेटे को पढ़ने के लिए मदरसे में दाखिला दिला दिया। सब बच्चे उसे 'शेख' कहा करते थे। मौलवी साहब ने पढ़ाया, लड़का है तो 'खाता' है और लड़की है तो 'खाती' है । जैसे रहमान जा रहा है, रजिया जा रही है।

एक दिन एक लड़की कुएं में गिर पड़ी। वह मदद के लिए चिल्ला रही थी। शेख दौड़कर साथियों के पास आया और बोला वह मदद के लिए चिल्ली रही है। पहले तो लड़के समझे नहीं। फिर शेखचिल्ली उन्हें कुएं पर ले गया। उन्होंने लड़की को बाहर निकाला। वह रो रही थी।
शेख बार-बार समझा रहा था- 'देखो, कैसे चिल्ली रही है। ठीक हो जाएगी।

किसी ने पूछा- 'शेख! तू बार-बार इससे 'चिल्ली-चिल्ली क्यों कह रहा है?

शेख बोला- 'लड़की है तो 'चिल्ली' ही तो कहेंगे। लड़का होता तो कहता चिल्ला मत।

लड़कों ने शेख की मूर्खता समझ ली और उसे 'चिल्ली-चिल्ली' कहकर चिढ़ाने लगे।

उसका तो फिर नाम ही 'शेखचिल्ली हो गया।

असल बात फिर भी शेख चिल्ली की समझ में न आई। न ही उसने नाम बदलने का बुरा माना।

ऐसे नामकरण हुवा अपने शेखचिल्ली का और एक नाम था शेखचिल्ली का हवाई योजनाएं बनाने वाला

Last edited by anjana; 03-11-2014 at 01:27 PM.
anjana is offline   Reply With Quote
Old 03-11-2014, 01:26 PM   #3
anjana
Special Member
 
anjana's Avatar
 
Join Date: Sep 2012
Posts: 3,042
Rep Power: 22
anjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to behold
Default Re: शेखचिल्ली

कहां से आया शेखचिल्ली


हातिम ताई के किस्से, मुल्ला नसररूद्दीन के किस्से अरब देशों से भारत आए, उसी तरह शेख चिल्ली के किस्से भी आए। ये किस्से मूर्खता और हंसी की बातों के लिए प्रसिद्ध हुए।

अगर कोश में 'शेखचिल्ली' शब्द का अर्थ देखें तो उसमें लिखा है- 'एक कल्पित मूर्ख जिसकी मूर्खता की अनेक कहानियां जन-साधारण में प्रसिद्ध हैं। इसी के साथ यह भी लिखा है- 'बड़ी-बड़ी हवाई योजनाएं बनाने वाला व्यक्ति।'

शेखचिल्ली की कई कहानियां ऐसी ही हैं जिसमें उसने छोटी-सी चीज, जैसे - दही की हांडी से कल्पना करते-करते महल बनाया, शादी हुई, बच्चे हुए, फिर गुस्से में एक लड़के को लात मारी, जो असल में दही की हांडी में लगी और वह फूट गई।

शेखचिल्ली का सारा सपना बिखर गया इसलिए उसे हवाई योजनाएं बनाने वाला कहा गया।
anjana is offline   Reply With Quote
Old 03-11-2014, 01:30 PM   #4
anjana
Special Member
 
anjana's Avatar
 
Join Date: Sep 2012
Posts: 3,042
Rep Power: 22
anjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to behold
Default Re: शेखचिल्ली

शेखचिल्ली रेलगाड़ी में


शेखजी ने बहुत सी नौकरियां की लेकिन उनका दिल नौकरी में नहीं लगता था । एकदिन उन्होंने मुंबई जाने की सोची , नौकरी करने के लिए नहीं, बल्कि हीरो बन्ने के लिए ।


वह सोचने लगे - 'कलाकार तो वह है ही, उसे फिल्मो में मौका भी मिल सकता है। एक बार फिल्मों में आ जाये तो वह तहलका मचा सकता है । चारों और उसी के चर्चे होंगे ।'


वह मुंबई के लिए चल दिए। टिकट लिया। स्टेशन यार कड़ी हुई गाडी में प्रथम श्रेणी के डिब्बे में जाकर बैठ गए । गाडी चल दी । चिल्ली अपने डब्बे में अकेले ही थे ।


वह सोचने लगे - 'लोग यूं तो कहते हैं की रेलों में इतनी भीड़ होती है, लेकिन यहाँ तो भीड़ है ही नहीं । पूरे डिब्बे में मैं तो अकेला बैठा हूँ ।'


उन्हें दर सा लगने लगा । इतनी बड़ी गाडी और वह अकेले । गाडी धडधडाती हुई भागी जा रही थी । रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी ।
वह सोच रहे थे - 'गाड़ियाँ जगह जगह रूकती हैं । कहीं कहीं तो घंटों कड़ी रहती है और एक ये है, जो रुकने का नाम ही नहीं लेती । बस भागी ही जा रही है, रुक ही नहीं रही है ।'


कई जिले पार करने के बाद जब गाडी रुकी तो बहार झांकते हुए एक नीले कपड़ो वाले रेलवे कर्मचारी को बुलाकर बोले -" ऐ भाई ! ये रेलगाड़ी है या अलादीन के चिराग का जिन्न ।"
"क्या हुआ ?"
"कमबख्त रूकती ही नहीं । खूब शोर मचाया, पर किसीने भी तो नहीं सुना ।"
"यह बस नहीं है की ड्राइवर या कंडक्टर को आवाज़ दी और कहीं भी उतर गए, यह रेलगाड़ी है मियां ।"
"रेलगाड़ी है मियां !" शेखचिल्ली बोला-"इस बात को मैं अच्छी तरह जानता हूँ ।"
"फिर क्यों पूछ रहे हो ?"
"क्या पूछ रहा हूँ ?"
"तुम तो यह भी नहीं जानते की रेलगाड़ी बिना स्टेशन आये नहीं रूकती ।"
"क्या बकते हो ! कौन बेवकूफ नहीं जानता, हम जानते हैं ।"
"जानते हो तो फिर क्यों पूछ रहे हो?"
"यह तो हमारी मर्जी है ।"
"ओह ! तो तुम मुझे मूर्ख बना रहे थे ?"
"अरे! बने बनाये को भला हम क्या बनायेंगे ?"
"ओह! नॉनसेन्स ।"
"नून तो खाओ तुम । अपन तो बिना दाल सब्जी के कभी नहीं खाते ।"
'अजीब पागल है ।' वह बडबडाता हुआ वहां से चला गया ।
शेखजी ठहाका लगाकर हंस पड़े और गाडी पुनः चल पड़ी ।
anjana is offline   Reply With Quote
Old 03-11-2014, 01:32 PM   #5
anjana
Special Member
 
anjana's Avatar
 
Join Date: Sep 2012
Posts: 3,042
Rep Power: 22
anjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to behold
Default Re: शेखचिल्ली

कुतुबमीनार कैसे बनी

एक दिन शेखजी नौकरी कि तलाश में दिल्ली आये । वे घुमते घामते कुतुबमीनार पहुंचे । उन्होंने देखा क़ुतुब मीनार के पास खड़े दो आदमी आपस में बात कर रहे थे । उनमें से एक कह रहा था - "यार कमल है! पुराने जमाने में लोग काफी लम्बे होते थे तभी तो इतनी ऊंची कुतुबमीनार बना ली ।"
"तू गधा है ।" दुसरे ने कहा - "अबे पहले इसे लिटाकर बना लिया होगा और जब क़ुतुब मीनार बन गयी तो इसे उठाकर खड़ा कर दिया होगा ।"

पहले व्यक्ति को अपने साथी का तर्क पसंद नहीं आया । उसने उसकी बात कर विरोध किया ।
दूसरा व्यक्ति भी हार मानने वाला नहीं था । वह भी अपने तर्क पर अड़ गया ।

जनाब शेखचिल्ली एक और खड़े उनकी बात बड़े ध्यान से सुन रहे थे । उन्हें उनकी मूर्खतापूर्ण बातों पर तरस आने लगा तो वह उनके करीब आकर बोले - "तुम दोनों ही महामूर्ख हो, जो इतनी सी बात पर लड़ रहे हो । इतना भी नहीं जानते, पहले कुआं खोदकर पक्का बना दिया गया था और जब कुआं बनकर तैयार हो गया तो उसे पलटकर खड़ा कर दिया गया और इस प्रकार कुतुबमीनार तैयार हो गयी ।"
anjana is offline   Reply With Quote
Old 03-11-2014, 01:34 PM   #6
anjana
Special Member
 
anjana's Avatar
 
Join Date: Sep 2012
Posts: 3,042
Rep Power: 22
anjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to behold
Default Re: शेखचिल्ली

शेखजी की गप्प

एक दिन सुल्तान मीर मुर्तजा ने सेनापति शेखजी को नीचा दिखने के लिए एक अजीब प्रश्न पूछा -"क्यों सेनापति जी! दुनिया में सबसे बड़ा राजा कौन है ?"
"अंग्रेजों की रानी एलिज़ाबेथ और रानी विक्टोरिया ।" शेखचिल्ली ने जवाब दिया ।
"क्या मतलब?" सुल्तान ने आश्चर्य से पूछा ।
"उनके राज्य में कभी सूरज नहीं डूबता । उनका राज्य पूरब से पश्चिम तक फैला हुआ है ।"
सुनकर सुल्तान चुप हो गए।

एक दिन सुल्तान और शेखचिल्ली शिकार खेलते खेलते जंगल में चले गए ।
दोपहर के समय एक झील से कुछ दूर पेड़ों की घनी छाँव में वे आराम करने लगे ।
"घोड़ों को भी पानी दिखा आओ ।" सुल्तान ने शेखचिल्ली से कहा ।
शेखजी घोड़ों को लेकर चल दिए ।
घोड़ों को झील पर ले जाकर शेखजी ने पानी दूर से ही दिखाया और वापस ले आये । घोड़े प्यासे ही रह गए ।
प्यासे घोड़ों की और देखकर सुल्तान ने कहा - "इन्हें पानी नहीं पिलाया ?"
"नहीं"
"क्यों?"
"आपका आदेश था कि घोड़ों को पानी दिखाना है सो दिखा लाया हूँ । पिलाने का हुक्म नहीं मिला था ।"
"तुम महामूर्ख हो सेनापति शेख्चिल्लीजी बहादुर।" कहकर सुल्तान हंस पड़े और हंसकर बोले - "तुम युद्ध कौशल में जितने आगे हो, तुम्हारा व्यावहारिक ज्ञान उतना ही कम है ।"
"मेरी हाजिर जवाबी को मूर्खता समझते हैं आप, यह आपका नज़रिया है । मैं क्या कह सकता हूँ ।
"अब तो पानी पिला लाओ ।" सुल्तान ने मुस्कुराते हुए कहा ।
"पिलाने को अब कहा है ।"
"समझ का फेर है वर्ना अक्लमंद आदमी तो एक काम बताने पर दो करते हैं ।"
"एक बताने पर दो ?"
"हाँ! अगर मैंने पानी दिखने के लिए कहा था तो पानी पिला भी लाना चाहिए था ।"
"आइन्दा मैं एक काम बताने पर दो काम करूँगा ।"
"जाओ, अब पानी पिला लाओ, घोड़े प्यासे होंगे ।"
शेखजी पानी पिला लाये ।
बहुत दिनों बाद एक दिन सुल्तान कि बेगम बीमार हो गयी ।
सुल्तान के पास थे शेख्चिल्लीजी क्योंकि उनकी सुल्तान से अच्छी मित्रता हो गयी थी । हर वक़्त वे साथ ही रहने लगे थे । सुल्तान शेखजी से बोले - "बेगम बीमार है, एक अच्छा सा वैद्य या हकीम बुलवाओ, जल्दी से भेज दो किसी को ।"
"अभी लीजिये ।" शेखजी ने कहा ।
शेखचिल्ली ने तीन नौकर बुलवाए और उन्हें अलग ले जाकर कुछ समझाया ।
नौकर चले गए ।

कुछ देर बाद वैद्यजी भी आ गए । उन्होंने नाड़ी देखनी शुरू कि ही थी कि कफ़न लेकर एक नौकर आ गया और तीसरा कब्र खोदने वालों को ले आया ।

"यह सब क्या है?" सुल्तान क्रोधित होते हुए बोले ।
"सेनापति बहादुर चिल्ली साहब के आदेश से कफ़न लाया हूँ ।" एक बोला ।
"चिल्ली बहादुर ने मुझे आदेश दिया था कि कब्र खोदने वालो बुला लाऊं । नाप लेने आये है ये मुर्दे का ।"
"कमबख्त! यहाँ शेखचिल्ली का बाप नहीं मारा है।"
"गुस्ताखी माफ़ हो हुजूर!" आगे आकर शेखचिल्ली बोले - "मेरा बाप तो बहुत पहले ही मर गया था, बेचारा स्वर्ग में है । अब रही बात बेगम साहिबा की तो जैसा आपने एक बार कहा था की हर बुद्धिमान आदमी एक काम बताने पर दो करता है, आगे तक की सोचता है । यह सोचकर हमने वैद्यजी भी बुला लिए हैं, कफ़न भी मंगवा दिया और कब्र खोदने वाले भी आ गए हैं । हमने आगे की सोची है । आपने एक काम बताया था, हमने तीन कर दिए हैं, फिर बात ये है कि खुदा न खस्ता बेगम को कुछ भी हो सकता है ?"
सुल्तान चुप हो गए ।
शेखचिल्ली के जवाब अनूठे थे ।
सुल्तान समझ गए थे कि शेखचिल्ली को हराना असंभव है ।

"शेखजी कोई गप्प सुनाओ ।" एक दिन सुल्तान ने चिल्ली से कहा ।
"अजी गप्प क्या सुनाऊं, हमारे पास सच्ची ही इतनी बातें हैं कि ख़त्म होने का नाम ही नहीं लेतीं ।
"तो फिर सुनाओ ।"
"सुनिए ।"
शेखजी कहानी सुनाने लगे ----
"एक बार हम गर्मियों में घूमने के इरादे से मंसूरी चले गए । बर्फ में हम खूब नाचे । खूब नंगे पाँव बर्फ के मैदान में खेलते रहे, परन्तु, तभी एक दिन..."
"क्या हुआ ?"सुल्तान ने चौंककर पूछा ।
"अजी साहब हमें हिमालय ने देख लिया और हमें मरने को दौड़ पड़ा । अब आप सोचिये, कहाँ हम और कहाँ हिमालय । हम डर गए । भाग लिए नंगे पैर, लेकिन हिमालय हमारे पीछे था और हमसे आ भिड़ा । हमने उसे ऐसा पटक मारा कि वह रो पड़ा, परन्तु डर तो हम भी रहे थे । तभी हमारी निगाह मटर के दरख़्त पर पड़ गयी। हमने हिमालय को मटर के दरख़्त से बाँध दिया । उसे वहीँ बांधकर हम चल दिए पर हिमालय बड़ा हरामी निकला । पेड़ को उखाड़कर हमारा पीछा करने लगा । जब हमें गुस्सा आया तो हमने भी हिमालय को मजा चखाना तय कर लिया । हम जहाँ थे वहीँ रुक गए हुजूर, रुक गए । तनकर खड़े हो गए । हिमालय हमारे काफी करीब आ गया । हमने दोनों हाथों से हिमालय को पकड़ा और घुमाकर उछाल दिया । पूरे साथ दिन, पांच घंटे और सैंतालीस मिनट, दस सेकंड में उत्तर कि और जा गिरा, जहाँ आज भी मारा पड़ा है ।"
सुल्तान और उनकी बेगम हँसते हँसते लोटपोट हो गए ।
"गप्प क्यों सुनाएं जब ऐसी सच्ची बातें हैं, हमारे पास । ऐसे वाकिये गुजरे हुए हैं ।" शेखचिल्ली ने मुस्कुराकर कहा ।
"बड़ी अच्छी गप्प है ।" सुल्तान खिलखिलाकर हंस पड़े ।
"तो क्या आपने मान लिया यह अच्छी गप्प है ।"
"हाँ ।"
"शुक्रिया, यही तो मैं चाहता था ।"
सुलतान मेरे के चेहरे पर हंसी उभर आई । शेखचिल्ली उनके यहाँ तब तक रहे, जब तक सुल्तान मीर मुर्तजा जीवित रहे । उनके निधन के बाद वह अपने बीवी बच्चों को लेकर अपने पुश्तैनी गाँव चले गए ।
anjana is offline   Reply With Quote
Old 03-11-2014, 01:36 PM   #7
anjana
Special Member
 
anjana's Avatar
 
Join Date: Sep 2012
Posts: 3,042
Rep Power: 22
anjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to behold
Default Re: शेखचिल्ली

लम्बी दाढ़ी वाले बेवकूफ


शेखजी ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे लेकिन पुस्तकें पढने का उन्हें बड़ा शौक था । एक दिन शेखजी कोई पुस्तक पढ़ रहे थे । तभी उनकी निगाह एक जगह लिखे कुछ अक्षरों पर पड़ी । लिखा था - 'लम्बी दाढ़ी वाले मूर्ख होते हैं ।'

यह वाक्य पढ़ते ही शेखजी का हाथ तुरंत अपनी दाढ़ी पर गया । पूरी एक फुट लम्बी दाढ़ी पर हाथ फेरते हुए शेखजी ने सोचा - 'तब तो लोग हमें भी मूर्ख समझते होंगे ।'

बस, यह बात दिमाग में आता ही फ़ौरन लगे कैंची ढूँढने । पूरा घर छान मारा , लेकिन कैंची नहीं मिली । अचानक उनकी नज़र आले में जल रहे दीपक पर पड़ी । शेखजी ने फ़ौरन दीपक उठाया और एक हाथ से दाढ़ी पकड़कर सोचा - 'जहाँ तक हाथ है वहां तक की दाढ़ी फूंक देते हैं, बाकी कल हज्जाम से मुंडवा लेंगे ।'

शेखजी ने फ़ौरन दीपक की लौ दाढ़ी में लगा दी । अगले ही पल उनकी दाढ़ी धूं-धूं कर जलने लगी । चेहरे और छाती पर तपिश लगी तो शेखजी ने दीपक एक और फेंका और लगे चीख पुकार मचने और जब चेहरा भी झुलसने लगा तो भागकर गए और बाल्टी में गर्दन तक सर डाल दिया । तब कहीं जाकर उन्हें राहत मिली, फिर सोचने लगे - 'बिलकुल सच बात लिखी है, सचमुच लम्बी दाढ़ी वाले बेवकूफ होते हैं ।'
anjana is offline   Reply With Quote
Old 03-11-2014, 01:40 PM   #8
anjana
Special Member
 
anjana's Avatar
 
Join Date: Sep 2012
Posts: 3,042
Rep Power: 22
anjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to behold
Default Re: शेखचिल्ली

प्यार ही खुदा है

एक दिन शेखजी अपनी अम्मी के साथ बैठकर खाना खा रहे थे । अम्मी ने शेख को दूध दिया । दूध देखकर शेखजी ने अम्मी से पूछा - "अम्मी जान दूध सफ़ेद क्यूँ होता है ?"
"अल्लाह ने बनाया है बेटा।" अम्मी ने कहा ।
"सफ़ेद ही क्यों बनाया है ?"
"क्योंकि अल्लाह की दाढ़ी सफ़ेद है इसलिए ।"
"अल्लाह का रंग भी सफ़ेद है ?"
"जरुर होगा बेटे ।"
एक दिन शेखचिल्ली रात को घूमने निकल गए । नगर से बहार उन्हें एक सफ़ेद दाढ़ी वाला आदमी मिल गया । शेख को माँ की बात याद आ गयी ।
"आपकी दाढ़ी सफ़ेद क्यों है मौलवी साहब?" शेखजी ने पूछा ।
"बूढा हो गया हूँ इसलिए ।"
"बूढा होने पर मेरी दाढ़ी भी सफ़ेद हो जाएगी ?"
"हाँ, जब बूढ़े हो जाओगे ।"
"इसका मतलब तो ये है की अल्लाह भी बूढा हो गया है ।" शेखचिल्ली ने कुछ सोचते हुए पुछा ।
"कैसे?"
"उनकी भी दाढ़ी सफ़ेद है न ।" शेखजी ने कहा ।
"कौन कहता है?" मौलवी ने आश्चर्य से पुछा ।
"मेरी माँ।"
"उन्होंने देखा है ?"
"हां ।"
"फिर तो वे जरुर पैगम्बर की भेजी हुयी होंगी । मैं तो उनके दर्शन करूँगा बेटे, मुझे ले चलो ।"
"आइये ।"
बूढा मौलवी शेखचिल्ली के साथ उनके घर आया ।
"आपने खुदा को देखा है?" मौलवी साहब ने उसकी माँ से पुछा ।
"हां।"
"कहाँ है ?"


"बैठिये, पहले ये बताइए क्या खायेंगे ?"
"मैं तो खुदा को देखने आया हूँ ।"
"पहले आप आराम कीजिये, खाना खाइए ।"


मौलवी की बड़ी सेवा की गयी । उन्हें भोजन कराया गया । घर के तीनों सदस्यों के व्यव्हार और प्यार से मौलवी प्रसन्न हो उठे और बोले - "अल्लाह भंडार भरे, बड़ा नेक और तहजीब वाला घराना है । मैं इस सेवा को, इस इज्जत को भूल नहीं सकता । अब कृपा करके मुझे खुदा के दर्शन करिए ।"
"मौलवी साहब, खुदा यही मोहब्बत और सेवा का जज्बा है और शैतान है नफरत । इस घर में हिन्दू-मुस्लिम और सिख-ईसाई को एक सा माना जाता है । प्यार दिया जाता है । प्यार ही खुदा है। नफरत ही शैतान है ।" शेखचिल्ली की माँ ने कहा ।
"या अल्लाह तुम तो सचमुच खुदा की बेटी हो । हिन्दुओं में जिसे देवी कहते हैं ।"
"मैं तो एक मामूली औरत हूँ मौलवी साहब । मामूली सी औरत और यह मेरा लड़का शेखचिल्ली है, जिसे लोग मूर्ख कहते हैं ।"
"आप...आप... महँ शेखचिल्ली की माँ हैं । आपके दर्शन से तो मैंने तीर्थ कर लिए । दरअसल शेखचिल्ली जी मामूली आदमी नहीं हैं । वह तो बहुत महँ हैं, लोगों ने इन्हें पहचाना नहीं है ।"
anjana is offline   Reply With Quote
Old 03-11-2014, 01:44 PM   #9
anjana
Special Member
 
anjana's Avatar
 
Join Date: Sep 2012
Posts: 3,042
Rep Power: 22
anjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to behold
Default Re: शेखचिल्ली

शेख चिल्ली *की चिट्*ठी

मियाँ शेख चिल्ली के भाई दूर किसी शहर में बसते थे। किसी ने शेख चिल्ली को बीमार होने की खबर दी तो उनकी खैरियत जानने के लिए शेख ने उन्हें खत लिखा। उस जमाने में डाकघर तो थे नहीं, लोग चिट्*ठियाँ गाँव के नाई के जरिये भिजवाया करते थे या कोई और नौकर चिट्*ठी लेकर जाता था।

लेकिन उ*न दिनों नाई उन्हें बीमार मिला। फसल कटाई का मौसम होने से कोई नौकर या मजदूर भी खाली नहीं था अत: मियाँ जी ने तय किया कि वह खुद ही चिट्*ठी पहुँचाने जाएँगे। अगले दिन वह सुबह-सुबह चिट्*ठी लेकर घर से निकल पड़े। दोपहर तक वह अपने भाई के घर पहुँचे और उन्हें चिट्*ठी पकड़ाकर लौटने लगे।

उनके भाई ने हैरानी से पूछा - अरे! चिल्ली भाई! यह खत कैसा है? और तुम वापिस क्यों जा रहे हो? क्या मुझसे कोई नाराजगी है?

भाई ने यह कहते हुए चिल्ली को गले से लगाना चाहा। पीछे हटते हुए चिल्ली बोले - भाई जान, ऐसा है कि मैंने आपको चिट्*ठी लिखी थी। चिट्*ठी ले जाने को नाई नहीं मिला तो उसकी बजाय मुझे ही चिट्*ठी देने आना पड़ा।

भाई ने कहा - जब तुम आ ही गए हो तो दो-चार दिन ठहरो। शेख चिल्ली ने मुँह बनाते हुए कहा - आप भी अजीब इंसान हैं। समझते नहीं। यह समझिए कि मैं तो सिर्फ नाई का फर्ज निभा रहा हूँ। मुझे आना होता तो मैं चिट्*ठी क्यों लिखता?
anjana is offline   Reply With Quote
Old 03-11-2014, 01:55 PM   #10
anjana
Special Member
 
anjana's Avatar
 
Join Date: Sep 2012
Posts: 3,042
Rep Power: 22
anjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to beholdanjana is a splendid one to behold
Default Re: शेखचिल्ली

शेखचिल्ली का लाजवाब इलाज!


शेखचिल्ली रोज जंगल में घास खोदने जाया करता था। एक दिन जब वह घास खोदकर घर लौटा तो अचानक उसे ध्यान आया कि उसका खुरपा तो जंगल में ही रह गया है। वह खुरपा लेने तुरंत जगंल की ओर चल दिया। तेज धूप के कारण खुरपा बहुत गरम हो गया था। जैसे ही शेखचिल्ली ने खुरपे को हाथ लगाया वह बुरी तरह तप रहा था।
उसने सोचा खुरपे को बुखार हो गया है।

वह उसे लेकर हकीम के पास गया और बोला- हकीम साहब मेरे खुरपे को बुखार हो गया है। जरा दवाई दे दीजिए। हकीम ने सोचा शेखचिल्ली उससे शरारत कर रहा है। हकीम ने खुरपे को हाथ लगाकर कहा- हां, तुम्हारे खुरपे को बुखार हो गया है। उसे रस्सी से बांधकर कुंएं में लटका दो, सारा बुखार उतर जाएगा। शेखचिल्ली ने वैस ही किया जैसा हकीम ने कहा था। पानी में जाने के कारण खुरपा ठंडा हो गया और शेखचिल्ली ने समझा कि हकीम की सलाह काम कर गई।

एक दिन शेखचिल्ली के पड़ौस में रहने वाली महिला को तेज बुखार हो गया। जब उसके घरवाले उसे हकीम के पास ले जाने लगे तो शेखचिल्ली ने कहा- तुम इन्हें हकीम के पास क्यों ले जा रहे हो? हकीम जो इलाज बताएंगे वो तो मैं यहीं बता दूंगा।

इन्हें किसी तालाब या कुंएं में डुबकी लगवाओ। बुखार उतर जाएगा। हकीम साहब ने मुझे यही तरकीब बताई थी। लोगों ने शेखचिल्ली की बात मानकर महिला को तालाब में गोते लगवाए। थोड़ी देर बाद जब उन्होंने बुढिया को हाथ लगाकर देखा तो उसके प्राण पखेरु उड़ चुके थे।

बुढिया के घर वालो को गुस्सा आ गया और वे शेखचिल्ली पर चिल्लाने लगे। उनको चिल्लाता देख शेखचिल्ली ने कहा- मैं सिर्फ बुखार उतरने की बात कही थी वो तो उतर गया ना। देखो बुढिया ठंडी हो गई है। अब मुझ पर क्यों चिल्ला रहे हो। जो कहना है हकीम साहब को कहो ये उन्हीं का नुस्खा था।

गुस्से में भुनभुनाते लोग हकीम साहब के पास जा पहुंचे और सारा किस्सा कह सुनाया। उनकी बात सुनकर हकीम ने अपना माथा पीटा और बोला- मैंने ये नुस्खा शेखचिल्ली के तपते हुए खुरपे को ठंडा करने के लिए बताया था। लेकिन वह बुढिया इंसान थी खुरपा नहीं। उसे इलाज के लिए मेरे पास लाना चाहिए था।

शेखचिल्ली की इस हरकत के लिए शेखचिल्ली को घरवालों की डांट और लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा। साथ ही उसने भविष्य में कभी इलाज न बताने की कसम खा ली।
anjana is offline   Reply With Quote
Reply

Bookmarks


Posting Rules
You may not post new threads
You may not post replies
You may not post attachments
You may not edit your posts

BB code is On
Smilies are On
[IMG] code is On
HTML code is Off



All times are GMT +5. The time now is 03:15 AM.


Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.