|
24-11-2012, 10:39 AM | #1 |
Special Member
Join Date: Jun 2010
Location: Jhumri Tillaiya
Posts: 2,429
Rep Power: 22 |
टुनटुन की कहानी (Tuntun's Story)
टुनटुन (उमा देवी) की कहानी
|
24-11-2012, 10:40 AM | #2 |
Special Member
Join Date: Jun 2010
Location: Jhumri Tillaiya
Posts: 2,429
Rep Power: 22 |
Re: टुनटुन की कहानी (Tuntun's Story)
आज मैं लेकर आया हूँ हिंदी फ़िल्मों की जानीमानी हास्य अभिनेत्री टुनटुन जिन्होंने फिल्म जगत में उमा देवी के नाम से एक गायिका के रूप में प्रवेश लिया था. जी हाँ इन्हीं टुनटुन का असली नाम उमा देवी खत्री था. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के एक दूरदराज़ गाँव में हुआ था और बचपन में ही अपने माता-पिता दोनों को खो चुकी थीं. रेडियो पर गाने सुन सुन कर उन्हें गायिका बनने की चाहत मुम्बई ले आई उस समय उनकी आयु मात्र १३ साल थी.इस कहानी को लगभग सभी जानते हैं.
उनकी आवाज़ में एक कशिश थी बहुत मीठी आवाज़ की मल्लिका थीं वे. वह नौशाद साहब के लिए ही गाना चाहती थीं और उनकी यह तमन्ना १९४७ की फिल्म दर्द में पूरी हुई.यह उनका सब से अधिक लोकप्रिय गीत रहा.उनको इस क्षेत्र में वो मुकाम नहीं मिल सका जिसकी वे हक़दार थीं.उन्हीं के मुंह भोले भाई संगीतकार नौशाद साहब ने उन्हें फिल्मों में अभिनय की सलाह दी और उन्होंने बतौर हास्य अभिनेत्री फिल्म बाबुल में काम किया और उसके बाद हास्य अभिनेत्री के तौर पर सफलता के नए मुकाम हासिल किये. उमा देवी का नया नाम टुनटुन बेहद लोकप्रिय हुआ. उनके पति मोहन की मृत्यु १९९२ में हुई और २००३ में उनका निधन हुआ था.उनकी दो पुत्रियाँ और एक पुत्र है.वे अँधेरी ,मुम्बई में रहती थीं. Last edited by anjaan; 24-11-2012 at 10:43 AM. |
24-11-2012, 10:41 AM | #3 |
Special Member
Join Date: Jun 2010
Location: Jhumri Tillaiya
Posts: 2,429
Rep Power: 22 |
Re: टुनटुन की कहानी (Tuntun's Story)
टुनटुन का गाया हुआ यह दर्द फिल्म का गीत आज भी लोग याद करते हैं।
अफ़साना लिख रही हूँ दिल-ए-बेक़रार का
आँखोँ में रंग भर के तेरे इंतज़ार का अफ़साना लिख रही हूँ जब तू नहीं तो कुछ भी नहीं है बहार में जी चाहता है मूँह भी न देखूँ बहार का आँखोँ में रन्ग भर के तेरे इंतज़ार का अफ़साना लिख रही हूँ हासिल हैं यूँ तो मुझको ज़माने की दौलतें लेकिन नसीब लाई हूँ इक सोग़वार का आँखोँ में रंग भर के तेरे इंतज़ार का अफ़साना लिख रही हूँ आजा कि अब तो आँख में आँसू भी आ गये साग़र छलक उठा मेरे सब्र-ओ-क़रार का आँखोँ में रंग भर के तेरे इंतज़ार का फ़साना लिख रही हूँ |
24-11-2012, 10:45 AM | #4 |
Special Member
Join Date: Jun 2010
Location: Jhumri Tillaiya
Posts: 2,429
Rep Power: 22 |
Re: टुनटुन की कहानी (Tuntun's Story)
Now I am going to post...
उमा देवी (टुनटुन) की कहानी उनकी ज़ुबानी Written by shishir krishna sharma साभार : शिशिर कृष्ण शर्मा उमा देवी (टुनटुन) की कहानी उनकी ज़ुबानी Written by shishir krishna sharma हिन्दी सिनेमा के क्षेत्र में पहला कदम उन्होंने एक गायिका के रूप में रखा था. उनके पहले ही गीत ने क़ामयाबी की तमाम बुलन्दियां पार कीं. लेकिन बामुश्क़िल 40-45 गीत गाने के बाद घरेलू वजहों से उन्हें फिल्मोद्योग से अलग हो जाना पड़ा. फिर कुछ ही समय बाद पैसे की मजबूरी उन्हें वापस इस चमक-दमक भरी दुनिया में खींच लाई. लेकिन तब तक प्लेबैक के क्षेत्र का दृश्य इतना बदल चुका था कि उन्हें बतौर गायिका काम मिलना आसान नहीं रह गया था. मजबूरन उन्हें पैसा कमाने के लिए कैमरे के सामने आना पड़ा. ये था नियति का खेल ! अभिनेत्री टुनटुन बनकर उन्होंने जो लोकप्रियता हासिल की वैसी लोकप्रियता गायिका उमादेवी के रूप में उन्हें शायद ही मिल पाती. पचास और साठ के दशक की हिन्दी फिल्मों के दर्शक गवाह हैं इस बात के कि टुनटुन वो एकमात्र महिला कॉमेडियन थीं जिनके परदे पर आने मात्र से सिनेमाहॉल में ठहाके गूंजने लगते थे. उनकी लोकप्रियता का आलम कुछ ऐसा था कि उस दौर में वो हर दूसरी-तीसरी फिल्म में नज़र आती थीं, भले ही उनकी भूमिका नगण्य सी और एक-दो दृश्यों की ही क्यों न हो. अक्सर कहा जाता है कि कोई ज़रूरी नहीं कि एक अभिनेता की परदे पर नज़र आने वाली छवि उसकी असल ज़िंदगी से मेल खाए. काफी हद तक ये बात सच भी है. लेकिन टुनटुन इसकी अपवाद थीं. वो असल ज़िन्दगी में भी उतनी ही मस्तमौला और हंसने-हंसाने वाली महिला थीं जितनी कि फिल्म के परदे पर नज़र आती थीं. लेकिन ये उनके व्यक्तित्व का सिर्फ एक पहलू था. |
24-11-2012, 10:48 AM | #5 |
Special Member
Join Date: Jun 2010
Location: Jhumri Tillaiya
Posts: 2,429
Rep Power: 22 |
Re: टुनटुन की कहानी (Tuntun's Story)
सुनहरी दौर के, समय के साथ गुमनामी में खो चुके मशहूर लोगों के बारे में जानने की उत्सुकता तो मन में हमेशा से थी ही, अब मेरे पास एक मक़सद भी था सो मैं जुट पड़ा उन खोए हुए कलाकारों की तलाश में. श्यामा, शशिकला, शारदा, महिपाल, जॉय मुकर्जी, राजेन्द्रनाथ, अनिता गुहा, दुलारी, पूर्णिमा, सुधा मल्होत्रा...ऐसे नामों की सूची अंतहीन थी.
वयोवृद्ध अभिनेता चन्द्रशेखरजी और ‘सिने एण्ड टी.वी.आर्टिस्ट एसोसिएशन’ के ऑफिस में कार्यरत अनिल गणपत गायकवाड़ और सुखदेव बापू जाधव ने इस मुहिम में मेरी भरपूर मदद की. जहां एक ओर चन्द्रशेखरजी ने ऐसे कई भूले-बिसरे कलाकारों के नाम मुझे सुझाए, वहीं अनिल और सुखदेव एसोसिएशन के रेकॉर्ड में से ढूंढकर लगातार मुझे उनके पते और फोन नम्बर देते रहे. टुनटुन उन कलाकारों में से थीं जिनके मौजूदा हालात जानने के लिए मैं हमेशा से बेताब था. उनका इण्टरव्यू मैं ‘सहारा समय’ के प्रकाशन की शुरुआत में ही कर चुका होता अगर मेरे पास उनका सही पता होता. |
24-11-2012, 10:48 AM | #6 |
Special Member
Join Date: Jun 2010
Location: Jhumri Tillaiya
Posts: 2,429
Rep Power: 22 |
Re: टुनटुन की कहानी (Tuntun's Story)
एसोसिएशन के रजिस्टर में दर्ज उनके पते पर मैं अंधेरी (पश्चिम) स्थित यारी रोड के इलाक़े में पहुंचा तो पता चला वो तो साल भर पहले ही अपना फ्लैट बेचकर जा चुकी थीं. कहां गयीं, ये किसी को नहीं पता था.
सिने एण्ड टी.वी.आर्टिस्ट एसोसिएशन से भी उन्होंने लम्बे समय से सम्पर्क नहीं किया था. क़रीब चार-पांच महिने बाद अचानक अनिल ने मुझे फोन किया. बेहद उत्साहित स्वर में अनिल ने बताया कि अभी- अभी टुनटुनजी का फोन आया था, अब वो बान्द्रा-विलेज में अपनी छोटी बेटी के साथ रहती हैं और उन्होंने जल्द ही होने जा रही एसोसिएशन की सालाना जनरल बॉडी मीटिंग में हिस्सा लेने का वादा किया है. मैं तय समय पर उस मीटिंग में पहुंचा. टुनटुन को बेहद सम्मान के साथ मंच पर बैठाया गया था. दुबली-पतली वृद्धा को सामने देखते ही उनकी वो छवि भरभराकर ढह पड़ी जिसे मैं अभी तक सिनेमा के परदे पर देखता आया था. मंच पर मौजूद दिलीप साहब, चन्द्रशेखरजी, धर्मेन्द्र, अमरीश पुरी और दारासिंह जैसे वरिष्ठ कलाकारों को उनके साथ बेहद अदब से पेश आते देखा. |
24-11-2012, 12:03 PM | #7 |
Special Member
Join Date: Sep 2012
Posts: 3,042
Rep Power: 23 |
Re: टुनटुन की कहानी (Tuntun's Story)
प्रिय मित्र अनजान जी आपने टुनटुन उर्फ़ उमा जी के जीवनसे हमें जिस तरहसे परिचित करवाया है.
वाकई काबिले तारीफ है...बोहत ख़ुशी होती अपने किसी पसंदीदा कलाकार के बारे में जानकर...आपसे निवेदन है की अगर आपके पास और भी अगर किसी कलाकार केबरे में जानकरी है तो अवश्य हमसे रूबरू कराये......... धन्यवाद...... |
04-12-2012, 03:53 PM | #8 |
Junior Member
Join Date: Dec 2012
Posts: 3
Rep Power: 0 |
Re: टुनटुन की कहानी (Tuntun's Story)
I like this movie.
|
10-07-2013, 08:01 PM | #9 |
Moderator
Join Date: Aug 2012
Posts: 1,810
Rep Power: 39 |
Re: टुनटुन की कहानी (Tuntun's Story)
टुनटुनजी की जीवनकथा वाकई बड़ी उतार-चढ़ाववाली है...अवज्ञत कराने के लिई बहुत धन्यवाद!
|
10-07-2013, 10:36 PM | #10 |
VIP Member
|
Re: टुनटुन की कहानी (Tuntun's Story)
very nice
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
Bookmarks |
Tags |
bollywood, comedy actor, hindi films, tuntun |
|
|