|
19-10-2011, 12:12 AM | #1 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
मित्रो ! मेरे सूत्र 'हॉलीवुड रिपोर्टर' को मिले आपके स्नेह ने मुझे प्रेरित किया कि मैं एक ऐसा ही सूत्र बॉलीवुड पर भी बनाऊं ! लीजिए, हाज़िर है ! मेरी कोशिश रहेगी कि आप इस सूत्र के माध्यम से बॉलीवुड की दिन-प्रतिदिन की हलचल से वाकिफ रहें यानी यहां आपको रोज़ मिलेंगी मुम्बइया मायानगरी की ताजातरीन ख़बरें, गपशप और परदे के पीछे की हलचल ! लेकिन यह मेरा वादा है कि इस सबमें पुख्तगी होगी यानी गॉसिप भी वही होंगे, जिनके बारे में आप कह सकते हैं कि आग वहीं होती है, जहां धुंआ होता है ! ... तो शुरू करते हैं बॉलीवुड का यह हसीन सफ़र !
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु Last edited by Dark Saint Alaick; 01-07-2012 at 11:37 PM. |
19-10-2011, 12:21 AM | #2 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
ज़ूम चैनल का 'साफी प्रजेंट ज़ूम एंकर हंट 2011' आज देशभर में प्रारम्भ हुआ ! इसके तहत चैनल देशभर में नए एंकर्स की खोज करेगा ! कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा ने मुम्बई में किया ! इस अवसर पर दिया की दो मुद्राएं !
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
13-07-2013, 06:42 PM | #3 | |
Junior Member
Join Date: Jul 2013
Location: jaipur
Posts: 1
Rep Power: 0 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
Quote:
isme top actress ki bhi post dale Last edited by dipu; 13-07-2013 at 07:07 PM. |
|
14-07-2013, 08:29 AM | #4 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
53 वर्ष के हुये कुमार गौरव
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता और राजेन्द्र कुमार के पुत्र कुमार गौरव ने अपने जीवन के 53 वर्ष पूरे कर लिये है। 11 जुलाई 1960 को जन्मे मनोज तुली उर्फ कुमार गौरव बचपन के दिनो से ही अपने पिता राजेन्द्र कुमार की तरह अभिनेता बनना चाहते थे।कुमार गौरव ने अपने सिने करियर की शुरूआत अपने पिता की निर्मित वर्ष ।98। मे प्रदर्शित फिल्म लवस्टोरी से की। इस फिल्म की सफलता के बाद कुमार गौरव ने तेरी कसम, स्टार, लवर्स और रोमांस जैसी फिल्मो मे काम किया, हालांकि तेरी कसम को छोड़कर सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर ढ़ेर हो गयी। वर्ष 1985 मे कुमार गौरव की एक और सुपरहिट फिल्म नाम प्रदर्शित हुयी हालांकि फिल्म की सफलता का श्रेय संजय दत्त को अधिक दिया गया। वर्ष 1991 मे प्रदर्शित फिल्म इंद्रजीत मे कुमार गौरव को अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अवसर मिला जिसमे उनकी भूमिका कुछ हद तक पसंद की गयी। वर्ष 2002 मे प्रदर्शित मल्टीस्टार फिल्म कांटे कुमार गौरव के करियर की अंतिम हिट फिल्म साबित हुयी। कुमार गौरव ने सुनील दत्त की पुत्री नम्रता दत्त के साथ विवाह किया है। कुमार गौरव इन दिनो फिल्म इंडस्ट्री मे अधिक सक्रिय नही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
14-07-2013, 08:30 AM | #5 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
मेरा पिता रखते हैं मुझ पर नियंत्रण : रणवीर सिंह
नई दिल्ली। रणवीर सिंह का कहना है कि कॅरियर के शुरूआती दौर में ही सफलता का स्वाद चख लेने के कारण उन्हें स्टारडम मिला लेकिन उनके परिवार ने उन्हें जमीन से जोड़े रखने में मदद की। रणवीर ने अपने अभिनय कॅरियर की शुरूआत वर्ष 2010 की हिट फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ की। 28 वर्षीय इस अभिनेता की हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘लुटेरा’ भी काफी पसंद की गई है। रणवीर जब भी कभी ‘खराब’ व्यवहार करने की कोशिश करते हैं, तो उनके पिता उन्हें डांट देते हैं। रणवीर ने कहा, ‘‘मेरे छोटे से परिवार में सभी एक-दूसरे से करीब से जुड़े हैं। मेरे परिवार के लोग, खासकर मेरे पिता, मेरे साथ पूरी तरह स्पष्टवादी हैं। मैं कहूंगा कि ऐसे भी अवसर आए हैं जब मेरे पिता ने मुझे डांटते हुए कहा है, ‘तुम कर क्या रहे हो? इस तरह से बर्ताव क्यों कर रहे हो? तुम वाकई खराब व्यवहार वाले होते जा रहे हो।’’ इस तरह वे मुझपर नियंत्रण रखते हैं। रणवीर ने कहा, ‘‘और फिर मेरे पास 13-14 साल की उम्र से दो दोस्त हैं। वे ठीक वैसे ही हैं, जैसे सच्चे दोस्त होते हैं। वे मेरे काम की आलोचना भी करते हैं और कभी भी मुझे हवा में उड़ने नहीं देते। वे मुझे किसी आम लड़के की तरह ही महसूस करवाते हैं। जब आपके पास इतने करीबी लोग हों तो आपका दिमाग कभी खराब नहीं हो सकता।’’ अभिनेता का कहना है कि वे स्टारडम के बारे में चिंता नहीं करते और इस इंडस्ट्री में लंबे समय के लिए टिके रहना चाहते हैं। रणवीर कहा कहना है कि वे आमिर खान की तरह अर्थपूर्ण सिनेमा का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आमिर खान की तरह महत्वपूर्ण सिनेमा का हिस्सा बनना चाहता हूं। मुझे लगता है कि वह भारतीय सिनेमा को सबसे ज्यादा निर्धारित करने वाली फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। यही मेरा लक्ष्य है।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
14-07-2013, 08:30 AM | #6 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
दिबाकर ने खरीदा ब्योमकेश बख्शी आधारित कहानियों का अधिकार
मुंबई। निर्देशक दिबाकर बनर्जी अब हिन्दी सिनेमा के दर्शकों को ब्योमकेश बख्शी की कहानियों से रूबरू कराने जा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने शरदेन्दु बंदोपाध्याय से इस पर आधारित सभी 30 कहानियों के अधिकार खरीद लिये हैं। दिबाकर ‘डेक्टेटिव ब्योमकेश बख्शी’ नामक फिल्म अपनी निर्माण कंपनी और यश राज फिल्म के साथ मिल कर बनाएंगे। यह सौदा आठ-दस करोड़ रूपये में हुआ है और बंगाली भाषा को छोड़ कर किसी भी अन्य भाषा में अब तक ब्योमकेश की कहानियों का किसी भी तरीके से उपयोग नहीं किया गया है। बनर्जी ने एक बयान में कहा ‘‘हम लोगों ने सभी 30 कहानी खरीद ली हैं।’’ उन्होंने कहा ‘‘ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि जब तक मैं अपनी श्रृंखला पूरी नहीं कर लेता तब तक कोई भी ब्योमकेश पर फिल्म न न बना सके। अगर मैं ऐसा नहीं करता तब कोई व्यक्ति श्रृंखला की किसी अन्य कहानी को ले सकता था। ऐसे में कई ब्योमकेश हो जाते। इससे मेरी फिल्म और किरदार की छवि को नुकसान होता और दर्शकों को भ्रम होतां’ दिबाकर की योजना कहानी को ग्राफिक्स उपन्यास के तौर पर लाने की भी है। उन्होंने कहा ‘यह मेरा सपना है।’ वर्ष 1942 की पृष्ठभूमि में बनी इस फिल्म में ब्योमकेश की भूमिका सुशांत सिंह राजपूत ने निभाई है। फिल्म अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
20-10-2011, 12:26 AM | #7 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने आज नई दिल्ली में अपनी नई फिल्म 'रा.वन' को प्रमोट करने के लिए जम कर ठुमके लगाए ! देखिए इस कार्यक्रम की झलक-
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-10-2011, 05:22 PM | #8 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
मुंबई फिल्म समारोह में ‘माई लिटिल प्रिंसेस’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार
मुंबई ! फ्रेंच फिल्म ‘माई लिटिल प्रिंसेस’ ने 13 वें मुंबई फिल्म समारोह (मामी) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार जीते। वहीं आस्कर विजेता अभिनेता मोर्गन फ्रीमैन और गीतकार गुलजार को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फ्रीमैन ने पुरस्कार मिलने के बाद भेजे अपने संदेश में कहा, ‘‘काश मैं मुंबई में होता। मैंने हर तरह की भूमिकाएं की है। यह एक लंबी यात्रा है और अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। मुझे उम्मीद है लोगों को मुझे अभिनय करते देखकर अच्छा लगता होगा।’’ फ्रीमैन की ही फिल्म ‘डॉल्फिन टेल’ के प्रदर्शन के साथ 13वां मामी समारोह समाप्त हुआ। वहीं गुलजार ने पुरस्कार मिलने पर कहा कि उन्हें अपने घर में कोई सम्मान मिलने से बहुत खुशी मिलती है। फ्रेंच फिल्म ‘माई लिटिल प्रिंसेस’ का निर्देशन एवा लोनेन्स्को ने किया है। इस फिल्म ने ‘स्लीपिंग ब्यूटी’, ‘सेंडागल’ और ‘माइकल’ जैसी चर्चित फिल्मों को पीछे छोड़ सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता। इसी फिल्म के लिए एवा लोनेन्स्को को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और इसाबेल हुपर्ट एवं अनामारिया वारटोलोमेइ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सिल्वर गेटवे पुरस्कार मिला। वहीं निर्देशक सेबस्चियन पिलोट की फिल्म ‘द सेल्समैन’ (ल वेंड्योर) को ज्यूरी ग्रैंड प्राइज के लिए सिल्वर गेटवे पुरस्कार मिला। कनाडा की इस फिल्म को 50,000 अमेरिकी डॉलर का नकद पुरस्कार भी मिला। इसी फिल्म के लिए अभिनेता गिल्बर्ट सिकोट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सिल्वर गेटवे पुरस्कार दिया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-10-2011, 12:49 AM | #9 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अब एक खबर फिल्मी दुनिया की ! ऋषि और नीतू कपूर के लाडले रणवीर आज नवाबों की नगरी लखनऊ में थे ! अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकस्टार' के प्रमोशन के लिए इस फिल्म में अपनी सहयोगी अभिनेत्री नर्गिस फ़ख्री के साथ आये रणवीर ने यहां के एक शॉपिंग मॉल में युवा वर्ग को लुभाने की हर संभव कोशिश की ! देखिए एक झलक !
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-10-2011, 12:51 AM | #10 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
एक और झलक !
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
bollywood, bollywood reporter |
|
|