|
25-09-2024, 07:00 PM | #1 |
Diligent Member
|
ग़ज़ल- जिनको हमसे रहा है प्यार नहीं
ग़ज़ल- जिनको हमसे रहा है प्यार नहीं
◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️ जिनको हमसे रहा है प्यार नहीं उनका हमको भी इंतजार नहीं रोग है ये इलाज के क़ाबिल आपको इश्क़ का बुखार नहीं मुझपे उँगली उठा रहे हैं जो उनका दामन क्या दाग़दार नहीं देख किरदार इस तरह रखना हो खड़ी रिश्तों में दिवार नहीं वो गुजरते हैं सामने से अगर दिल पे रहता है इख़्तियार नहीं देख अनमोल है तेरा जीवन इसको पाए हो तुम उधार नहीं यार हों जो 'आकाश' मतलब के कीजिए उनपे एतबार नहीं ग़ज़ल- आकाश महेशपुरी दिनांक- 24/09/2024 ◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️ वकील कुशवाहा 'आकाश महेशपुरी' ग्राम- महेशपुर पोस्ट- कुबेरस्थान जनपद- कुशीनगर उत्तर प्रदेश पिन- 274309 मो- 9919080399 Last edited by आकाश महेशपुरी; 26-09-2024 at 05:45 PM. |
Bookmarks |
|
|