|
23-12-2010, 08:04 PM | #1 |
Exclusive Member
|
समाचार
समाचार देखीए इसी साइट पार आप भी सहयोग करे
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
23-12-2010, 08:15 PM | #2 |
Exclusive Member
|
Re: समाचार
सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी
सुप्रीम कोर्ट ने 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में उद्योगपतियों, नेताओं, अधिकारियों और दलालों के गठजोड़ के खुलासे को दिमाग़ हिलाने वाला करार दिया. एक जज ने यहां तक कह दिया कि हमने आज तक नदियों के प्रदूषण के बारे में सुना था, लेकिन यह तो पर्यावरण प्रदूषण से भी ज़्यादा खतरनाक है. मतलब यह कि हमारा पूरा सरकारी तंत्र ही सड़ चुका है. सवाल चीफ विजिलेंस कमिश्नर पी जे थॉमस के इस्ती़फा देने या न देने का नहीं है. हैरानी की बात यह है कि जब उन पर भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है तो उन्हें सीवीसी बनाया ही क्यों गया. इतना ही नहीं, जब लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने उनके नाम पर सवाल खड़ा किया तो वैसे ही उन्हें सीवीसी नहीं बनना था. इसके बावजूद सरकार ने यह फैसला लिया तो सरकार को अब यह जवाब देना चाहिए कि पी जे थॉमस में सरकार ने वे क्या खूबियां देखीं, जो देश में दूसरे किसी अधिकारी के पास नहीं हैं. क्या इसे यह समझा जाए कि सरकार को लगता है कि पूरे तंत्र में एक भी ईमानदार अधिकारी नहीं बचा है. सबसे शर्मनाक़ स्थिति तो तब पैदा हुई, जब सुप्रीम कोर्ट ने पी जे थॉमस पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने एक तरह से यह कह दिया कि पी जे थॉमस जैसे व्यक्ति का सीवीसी बनना उचित नहीं है तो इसके बाद सरकार किसके आदेश का इंतजार कर रही थी. बेशर्मी की हद तो तब हो गई कि चारों तरफ खुद की भर्त्सना होने के बावजूद पी जे थॉमस ने टीवी कैमरे के सामने यह कहने की हिम्मत जुटा ली कि सरकार ने उन्हें सीवीसी बनाया है और वह आज भी सीवीसी हैं. अब इसके बाद पी जे थॉमस ज़िंदगी भर सीवीसी बने रहें या फिर वह इस्ती़फा दे दें, इससे कोई फर्क़ नहीं पड़ता, क्योंकि सतर्कता आयोग को जो क्षति होनी थी, वह तो हो गई. जो कलंक लगना था, वह लग गया. जब पी जे थॉमस सुप्रीम कोर्ट के सवाल के घेरे में हैं तो उनके द्वारा चुने गए सीबीआई के नए चीफ की नियुक्ति पर भी सवाल उठना लाजिमी है. अब पी जे थॉमस मामले में दखल दें या न दें, लेकिन इस मामले की जांच वही अधिकारी करेगा, जिसे थॉमस ने सीबीआई का चीफ बनाया है. क़ानून अपना काम करेगा, सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला देगा, लेकिन देश की जनता के सामने तो सरकारी तंत्र की साख खत्म हो गई. खतरा इसी विश्वास के खोने से पैदा होता है. अब किसी भी दलील या शक़ की कि कहीं सुप्रीम कोर्ट की बातों को सेना ने सुन लिया तो भारत को पाकिस्तान बनने में देर नहीं लगेगी. यह बात अच्छी नहीं है, लेकिन हक़ीक़त है कि राजनीतिक दल जनता की नज़रों में इतने गिर चुके हैं, लोगों का विश्वास अधिकारियों और सरकारील लिया ज
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
23-12-2010, 08:20 PM | #3 |
Exclusive Member
|
Re: समाचार
विकीलीक्स ने पाकिस्ता न की पोल खोली
भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान उसके खिला़फ जंग के लिए किसी भी व़क्त तैयार है. वह भारत विरोधी आतंकी संगठनों को बढ़ावा देता है, देश में अशांति फैलाने के लिए हर तरह की मदद उपलब्ध कराता है. यह बात तो हर भारतीय जानता है तो फिर इसमें नया क्या है. संवेदनशील दस्तावेजों को प्रकाशित करने वाली वेबसाइट विकीलीक्स द्वारा लीक किए गए दस्तावेजों में यदि कुछ नया है तो वह यह कि यह बात अमेरिका भी अच्छी तरह जानता है. हालांकि अमेरिका अब तक इसे सार्वजनिक तौर पर स्वीकार करने से बचता रहा है, लेकिन अमेरिकी विदेश विभाग के जो दस्तावेज विकीलीक्स ने लीक किए हैं, उससे यह बात स्पष्ट हो जाती है. साथ ही यह बात भी खुलकर सामने आती है कि आतंकवाद पाकिस्तान की विदेश नीति का एक अहम अंग है, जिसके ज़रिये वह अमेरिका और भारत को ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है. वह वॉर अगेंस्ट टेरर के नाम पर अमेरिका से आर्थिक सहायता के रूप में बड़ी रकम तो लेता है, लेकिन अ़फग़ानिस्तान में अपने सैनिकों को तैनात नहीं करता
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
23-12-2010, 08:28 PM | #4 |
Exclusive Member
|
Re: समाचार
सीबीआई के सामने पेश होंगे राजा
2जी स्पेक्ट्रम मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा 24 दिसंबर को सीबीआई के सामने पेश होंगे. चेन्नई से बुधवार को दिल्ली पहुंचने पर राजा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वो 24 दिसंबर की सुबह 10 बजे सीबीआई के समक्ष पेश होंगे. राजा ने कहा कि उन्होंने सीबीआई से 24 दिसंबर को पेश होने का आग्रह किया था जिसे सीबीआई ने मान लिया है. इससे पहले राजा ने कहा कि वो सीबीआई के साथ पूरा सहयोग करेंगे. उल्लेखनीय है कि 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले को लेकर सीबीआई ने पूछताछ के लिए राजा को नोटिस भेजा था
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
23-12-2010, 08:30 PM | #5 |
Exclusive Member
|
Re: समाचार
उत्तर कोरिया 'पवित्र युद्ध' के लिए तैयार
उत्तर कोरिया के सशस्त्र सेना मंत्री ने कहा है कि उनका देश दक्षिण कोरिया के विरूद्ध परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर एक पवित्र युद्ध करने के लिए तैयार है. मंत्री किम योंग चुन ने कहा है कि उनकी सीमा के पास किए गए दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास उत्तर कोरिया से युद्ध की तैयारी के लिए किए गए. उन्होंने दक्षिण कोरिया पर कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव भड़काने का आरोप लगाया. उनका बयान उत्तर कोरियाई सीमा के पास दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास की समाप्ति के बाद आया जिसे उनके इतिहास के सबसे बड़े सैन्य अभ्यासों में गिना जा रहा है. दक्षिण कोरिया इस वर्ष 47 सैन्य अभ्यास कर चुका है मगर अभी हुआ फ़ायरिंग अभ्यास जाड़े में ज़मीन पर किया गया उसका सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास था. इससे पहले दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली म्यूंग बाक ने वादा किया कि यदि उत्तर कोरिया ने पिछले महीने की तरह उसकी सीमा के पास के एक द्वीप पर फिर से अचानक गोलाबारी की तो उसका तत्काल जवाब दिया जाएगा. कोरियाई प्रायद्वीप में पिछले महीने दक्षिण कोरिया के द्वीप योनप्योंग पर उत्तर कोरिया की गोलाबारी के बाद से भारी तनाव बना हुआ है. गोलाबार में दक्षिण कोरिया के चार नागरिक मारे गए थे.
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
23-12-2010, 08:38 PM | #6 |
Exclusive Member
|
Re: समाचार
आईसीसी ने बट्ट की अपील ख़ारिज की
पाकिस्तानी खिलाड़ी बट्ट, आसिफ़ और आमिर पर 'स्पॉट फ़िक्सिंग' का आरोप है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉउंसिल ने पाकिस्तान के निलंबित टेस्ट कप्तान सलमान बट्ट की उस अपील को ख़ारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने अपने ख़िलाफ़ चल रहे 'स्पॉट फ़िक्सिंग' के मामले में सुनवाई आगे बढ़ाने की अर्ज़ी दी थी. इस मामले पर सुनवाई वर्ष 2011 के जनवरी महीने में होनी है. समाचार एजेंसी एएफ़पी से बातचीत में ज़्यादा कुछ बोले बिना सलमान बट्ट ने कहा,'' हाँ, मेरी अपील ख़ारिज कर दी गई है.'' बट्ट के अलावा पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों मोहम्मद आसिफ़ और मोहम्मद आमिर को भी 'स्पॉट-फ़िक्सिंग' मामले में निलंबित किया गया था. इन दो खिलाड़ियों ने इस सुनवाई को आगे बढ़ाने वाली बट्ट की अपील का समर्थन नहीं किया था. स्पॉट फ़िक्सिंग के आरोप सलमान बट्ट सलमान बट्ट उस टेस्ट में टीम की कप्तानी कर रहे थे. ये सुनवाई क़तर में होनी है. सलमान बट्ट के अलावा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ़ और मोहम्मद आमिर पर आरोप है कि उन्होंने पहले से तय ओवर और गेंद पर 'नो बॉल' फेंकीं और इस जानकारी का सट्टेबाज़ों ने लाभ उठाया. 'स्पॉट फ़िक्सिंग' का ये आरोप इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चौथे टेस्ट में सामने आया जब ब्रिटेन के 'न्यूज़ ऑफ़ द वर्ल्ड' अख़बार ने इसका भांडाफोड़ किया था. पाकिस्तान ये मैच हार गया था. इसके बाद आईसीसी ने इन तीनों को निलंबित कर दिया था. ब्रितानी अख़बार ने ये दावा किया था की इन तीनों निलंबित खिलाड़ियों के अलावा कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान कथित सट्टेबाज़ मज़हर माजिद से पैसे लेकर उनके निर्देश पर खेल खेला.
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
15-02-2011, 01:16 PM | #7 |
Exclusive Member
|
Re: समाचार
सुरेन्द्र कोली को सजा-ए-मौत, सुप्रीम कोर्ट की मोहर
सुप्रीम कोर्ट ने निठारी में रिम्*पा हलधर हत्या मामले में सुरेन्द्र कोली की मौत की सजा पर मोहर लगा दी। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए कोली के अपराध को जघन्य करार दिया।
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
15-02-2011, 03:26 PM | #8 |
VIP Member
|
Re: समाचार
बोस्टन।। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ डिक कोस्टोलो ने गूगल और फेसबुक के साथ अधिग्रहण की बातचीत संबंधी खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज किया है। इससे पहले मीडिया खबरों में कहा गया है कि गूगल और फेसबुक ट्विटर के अधिग्रहण के लिए उससे बात कर रही है और यह सौदा 10 अरब डॉलर में हो जाएगा।
कोस्टोलो ने कहा कि इस तरह की चीजें हमेशा लिखी जाती हैं। मुझे नहीं पता ऐसी बाते कहां से आती हैं, यह अफवाह मात्र है। उन्होंने कहा कि ट्विटर धन कमा रही है और हर दिन इस पर 13 करोड़ ट्वीट्स लिखे-पढे़ जाते हैं। वर्ष 2010 के अंत में यह आंकड़ा 10 करोड़ था। उन्होंने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में कहा कि ट्विटर अपने मिशन पर काम कर रहा है। इसका मकसद सभी जगह के लोगों को जोड़ना है। कोस्टलो ने कहा कि इस साल उनकी वेबसाइट में धन कमाने का एक और उपाय करेगी। हालांकि, उन्होंने इसका ब्योरा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हमसे बार-बार पूछा जाता है कि आप धन कमाना कब शुरू करेंगे। हमारा इस पर उत्तर है कि हम पहले से ही धन कमा रहे हैं।
__________________
Disclaimer......! "फोरम पर मेरे द्वारा दी गयी सभी प्रविष्टियों में मेरे निजी विचार नहीं हैं.....! ये सब कॉपी पेस्ट का कमाल है..." click me
|
15-02-2011, 04:24 PM | #9 |
VIP Member
|
Re: समाचार
मुंबई।। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को देश के शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स में 71.60 अंक की और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी में 25 अंक की बढ़त दर्ज की गई।
मंगलवार सुबह सेंसेक्स 18260.08 पर खुला था। 11 बजे के बाद यह गिर कर 18050.48 पर पहुंच गया लेकिन बाद में इसने बढ़त दर्ज की और आखिरकार 18273.80 पर बंद हुआ। सेंसेक्स दिन के कारोबार में सबसे ऊपर 18361.66 तक गया। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वाले सेक्टर तेल और गैस, बैंक और पीएसयू रहे। निफ्टी 5467.75 पर खुला लेकिन यह गिरकर 5408.35 तक आ गया। बाद में यह 5481 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह सबसे ज्यादा 5506.50 तक गया। निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त रिलायंस कैपिटल, रिलायंस कम्यूनिकेशन और पंजाब नैशनल बैंक में रही।
__________________
Disclaimer......! "फोरम पर मेरे द्वारा दी गयी सभी प्रविष्टियों में मेरे निजी विचार नहीं हैं.....! ये सब कॉपी पेस्ट का कमाल है..." click me
|
15-02-2011, 04:37 PM | #10 |
VIP Member
|
Re: समाचार
चेन्नै।। वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस मैचों के लिए भारतीय खिलाड़ियों के पूरी तरह से तैयार नहीं होने की बात कहकर बोर्ड से दो-टूक जवाब पा चुके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा उनके बयान को गलत समझा गया और उनके कहने का मतलब यह कतई नहीं था कि टीम थकान से जूझ रही है।
इससे पहले बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने धोनी के बयान पर बगैर किसी खिलाड़ी के नाम लेते हुए कहा कि अगर खिलाड़ी थके हुए हैं तो आराम करें , हम उन्हें जबर्दस्ती तो खेला नहीं रहें। शुक्ला ने कहा कि खिलाड़ी किसी भी मैच को नहीं खेलने के लिए आजाद हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी क्रिकेटर के साथ आईपीएल या चैंपियंस लीग में खेलने को लेकर दबाव नहीं डाला जाता है , वे अपनी इच्छा से खेलते हैं। राजीव शुक्ला के बयान के बाद धोनी ने न्यू ज़ीलैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले दूसरे प्रैक्टिस मैच से पहले कहा, 'मैंने थकान की बात नहीं कही थी। मेरे कहने का मतलब मानसिक तैयारी के स्तर से था। समान हालात में अभ्यास मैच के लिए भी मानसिक तैयारी सौ फीसदी होनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'हम मैच की शत प्रतिशत तैयारी करने के आदी हैं और अचानक ही आपको प्रैक्टिस मैच के लिए तैयारी करनी होती है जो मैच स्कूल क्रिकेट या जिला क्रिकेट के दौरान कैरियर की शुरुआत से ही मैंने काफी नहीं खेले हैं।' भारतीय कप्तान ने कहा, ' यह अलग परिदृश्य था और आपको अलग तरह से तैयारी करनी थी। इसका थकान से कोई लेना-देना नहीं था।' धोनी ने पहले प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 38 रन की जीत के बाद कहा था, 'मैनसिक तौर पर हम तैयार नहीं थे, यही उन कारणों में से एक था जिसके कारण हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए।' धोनी ने सुर बदलते हुए मंगलवार को कहा कि प्रैक्टिस मैच में भी मैदान पर उतरने के बाद खिलाडि़यों के अंदर कॉम्पिटिशन की भावना पैदा हो जाती है। दिल की धड़कन थोड़ी तेज हो जाती है। आप रन बनाना चाहते हैं फिर भले ही वह प्रैक्टिस मैच हो।' उन्होंने कहा, 'नेट सेशन के दौरान आपको यह पता नहीं चलता कि बल्ले का किनारा लेकर गेंद स्लिप में जाएगी या बाउंड्री पर जाएगी। मैच में आदर्श स्थिति का पता चलता है और आपको देखने को मिलता है कि असल में गेंद किधर जाएगी।'
__________________
Disclaimer......! "फोरम पर मेरे द्वारा दी गयी सभी प्रविष्टियों में मेरे निजी विचार नहीं हैं.....! ये सब कॉपी पेस्ट का कमाल है..." click me
|
Bookmarks |
Tags |
खबर, समाचार, हिंदी न्यूज़, current affairs, hindi, news |
|
|