11-10-2012, 01:26 AM | #1 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
'बिग बी' के आगे बौने सत्तर
मित्रो, आज सदी के महानायक आदि अनेक उपाधियों से नवाज़े गए महानायक अमिताब बच्चन सत्तर बरस के हो गए ! एक लंबा अरसा बॉलीवुड में उन्होंने गुज़ारा है, अनेक खूबसूरत और दुखद पलों के साक्षी रहे हैं ! भारतीय सिनेमा को उनकी जो देन है, वैसा योगदान शायद ही कभी कोई दे पाए ! अनेक परछाईयां उन्हें स्पर्श करने का प्रयास करती हैं, उनकी नक़ल करती हैं और खुद को उन तक पहुंच गया मान कर खुद ही खुश भी हो लेती हैं और दंभ से भर भी उठती हैं, लेकिन इस देश का बच्चा - बच्चा जानता है कि 'बिग बी' बेमिसाल हैं, बेनजीर हैं और उनके कद को कोई छू सकता है, तो वे खुद 'बिग बी' ही हैं ! मैं यह सूत्र उनके सत्तर साल को समर्पित कर रहा हूं ! उम्मीद है, यह उनके विषय में आपके ज्ञान -पिटारे में कुछ और इजाफा करने में कामयाब होगा ! शुक्रिया !
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 01:43 AM | #2 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: 'बिग बी' के आगे बौने सत्तर
अमिताभ बच्चन का जन्म इलाहाबाद में 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था। उनके पिता हरिवंशराय बच्चन हिन्दी और उर्दू के जाने माने कवि थे, जबकि उनकी माता तेजी बच्चन सामाजिक कार्यकर्ता थीं। अमिताभ बच्चन ने स्नातक की शिक्षा दिल्ली के किरोड़ीमल कालेज से पूरी करने से पहले नैनीताल के प्रसिद्ध शेरवुड कालेज में भी पढाई की। इसके बाद उन्हें कलकत्ता में पहली नौकरी बतौर सुपरवाइजर मिली, जहां उन्हें 800 रुपए मासिक वेतन मिला करता था। वर्ष 1968 में कलकत्ता की नौकरी छोडने के बाद मुंबई आ गए ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु Last edited by Dark Saint Alaick; 11-10-2012 at 01:46 AM. |
11-10-2012, 01:51 AM | #3 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: 'बिग बी' के आगे बौने सत्तर
बचपन से ही अमिताभ बच्चन का झुकाव अभिनय की ओर था और दिलीप कुमार से प्रभावित रहने के कारण वह उन्हीं की तरह अभिनेता बनना चाहते थे। वर्ष 1969 में उन्हें पहली बार ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' में काम करने का मौका मिला, लेकिन इस फिल्म के असफल होने के कारण वह दर्शकों के बीच कुछ खास पहचान नहीं बना पाए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 01:52 AM | #4 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: 'बिग बी' के आगे बौने सत्तर
वर्ष 1970 में अमिताभ बच्चन को राजेश खन्ना के साथ फिल्म 'आनंद' में काम करने का मौका मिला। राजेश खन्ना जैसे तत्कालीन सुपरस्टार के रहते हुए अमिताभ बच्चन दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहे। इस फिल्म के लिए उन्हें सहायक अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 01:58 AM | #5 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: 'बिग बी' के आगे बौने सत्तर
निर्माता प्रकाश मेहरा की फिल्म 'जंजीर' अमिताभ बच्चन के सिने कैरियर की महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई । फिल्म की सफलता के बाद बतौर अभिनेता अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गए । दिलचस्प तय यह है कि फिल्म 'जंजीर' में अमिताभ बच्चन को काम करने का मौका सौभाग्य से ही मिला। वर्ष 1973 में निर्माता-निर्देशक प्रकाश मेहरा अपनी जंजीर फिल्म के लिए अभिनेता की तलाश कर रहे थे। पहले तो उन्होंने इस फिल्म के लिये देव आनंद से गुजारिश की और बाद में अभिनेता राजकुमार से काम करने की पेशकश की, लेकिन किसी कारणवश दोनों अभिनेताओं ने जंजीर में काम करने से इन्कार कर दिया। बाद में अभिनेता प्राण ने प्रकाश मेहरा को अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया और उनकी फिल्म 'बांबे टू गोवा' देखने की सलाह दी। फिल्म को देखकर प्रकाश मेहरा काफी प्रभावित हुए और उन्होंने अमिताभ बच्चन को बतौर अभिनेता चुन लिया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 02:06 AM | #6 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: 'बिग बी' के आगे बौने सत्तर
प्रसिद्ध लेखक बन्नी रूबेन ने अपनी किताब 'एंड प्राण' में इस प्रसंग का विस्तृत वर्णन किया है ! 'जंजीर' के लिए काफी समय तक यह मिथक चलता रहा था कि सलीम-जावेद की जोड़ी ने इसे देव आनंद को ध्यान में रख कर लिखा था, लेकिन बाद में जावेद अख्तर ने इसका यह कहते हुए खंडन किया था कि उन्होंने उस समय चल रहे रोमांटिक दौर से अलग कथा लिखने का प्रयास किया था और यह किसी भी तत्कालीन नायक को ध्यान में रख कर नहीं लिखी गई थी ! हां, प्रकाश मेहरा की पहली पसंद अवश्य देव आनंद ही थे और उन्होंने प्राण के जरिए उनसे संपर्क भी किया था ! इस विषय में एक रोचक किस्सा बनी रूबेन ने 'प्राण' पर अपनी किताब में लिखा है कि तीन बार की मीटिंग के बाद देव आनंद ने इस बात पर हैरानी जताई कि इस कहानी में उन पर एक भी गाना नहीं रखा गया है, जबकि वे कम से कम दो गाने गाना चाहते थे ! देव साहब ने प्रकाश मेहरा को यह प्रस्ताव दे डाला कि वे यह कहानी उन्हें सौंप दें, जिस पर वे अपने बैनर 'नवकेतन' से फिल्म बनाएंगे और डायरेक्शन प्रकाश मेहरा ही करेंगे ! ज़ाहिर है प्रस्ताव को दम तोड़ना ही था ! इसके बाद प्रकाश मेहरा ने पहले राज कुमार और फिर राजेश खन्ना से भी संपर्क किया, लेकिन दोनों ने अपने-अपने कारणों से इनकार कर दिया ! तब यह फिल्म अमिताभ बच्चन को मिली ! ज़रा सोचिए, यह फिल्म अगर देव साहब ने की होती, तो आज मुम्बइया फिल्मों का इतिहास ही कुछ और होता !
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 02:10 AM | #7 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: 'बिग बी' के आगे बौने सत्तर
इससे पहले कि हम 'बिग बी' के जीवन के बारे में कुछ और जानें मैं चाहता हूं कि कुछ ताज़ा चीजों पर चर्चा हो जाए ! उसके बाद उनके जीवन के प्रसंग जारी रहेंगे !
जन्मदिन पर बिग बी के नाम से एक नया एप्लीकेशन शुरू कोलकाता से एक अच्छी खबर है ! आज दुनियाभर में फैले बिग बी के चाहने वाले उन्हें एक नये मोबाइल फोन एप्लीकेशन के जरिये जम्नदिन की बधाई दे सकेंगे । हिंदी फिल्मों के ‘शहंशाह’ के सम्मान में टेकजोन कंपनी ने एक नया ‘बिगबी’ एप और डब्लूएपी पेज विकसित किया है। कंपनी ने इसके जरिये बिग बी के चाहने वालों को उनसे जुड़ी सारी जानकारियां देने का वादा किया है । इस एप के जरिये ग्राहक यूनिवर्सल म्यूजिक के 100 बेहतरीन गुणवत्ता वाले गीत सुन सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे । इसके अलावा 200 पुरानी फिल्मों के प्रदर्शन की तिथि और अन्य जानकारियां हासिल कर सकेंगे । यह एप एप्पल के उपकरणों और अन्य मोबाइलों पर डब्लूएपी फॉरमेट पर काम करेगा ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 02:12 AM | #8 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: 'बिग बी' के आगे बौने सत्तर
अमिताभ को जन्मदिन के उपहार में मिलेगा सचल मधुमेह क्लीनिक
अब एक और अच्छी खबर लन्दन से । महानायक अमिताभ बच्चन को उनके 70वें जन्मदिन पर उपहार में मुंबई के लिए एक सचल मधुमेह परीक्षण यूनिट मिलने वाली है। बिग बी को यह उपहार ब्रिटेन के सर्वाधिक वरिष्ठ एशियाई सांसद कीथ वाज की चैरिटी सिल्वर स्टार की ओर से मिलने वाला है। उन्हें यह उपहार मुंबई के सेवेन हिल्स हॉस्पिटल में भारत में ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त देंगे। इस उपहार का मतलब है कि मुंबई के पास पहली बार मधुमेह की जांच के लिए एक सचल यूनिट होगी। अब तक ऐसी यूनिट ब्रिटेन के लंदन और लीसेस्टर में तथा भारत के गोवा में है। अमिताभ के सम्मान में इस यूनिट का नाम भी ‘अमिताभ’ ही होगा। बिग बी इस चैरिटी के संरक्षक हैं और भारत में मधुमेह के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सक्रिय हैं। इस सचल मोबाइल परीक्षण यूनिट के कामकाज और वित्तीय व्यवस्था का जिम्मा मुंबई के सेवेन हिल्स हॉस्पिटल का होगा। यह यूनिट शहर के सर्वाधिक वंचित वर्ग के लोगों की मधुमेह की जांच मुफ्त करेगी। समारोह में कीथ वाज के नेतृत्व में ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल सहित दुनिया भर के गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। अस्पताल का प्रतिनिधित्व उसके अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र दास मगन्ती और विश्व स्तरीय रेडियोलॉजिस्ट डॉ भुजंग पई करेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 02:14 AM | #9 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: 'बिग बी' के आगे बौने सत्तर
भारत में ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त पीटर बकिंघम ने कहा कि अस्पताल को मधुमेह की जांच के लिए एक सचल यूनिट देने की सिल्वर स्टार की योजना सुन कर मैं रोमांचित हूं। इससे उनके भारत से गहरे रिश्तों का पता चलता है। सांसद और सिल्वर स्टार के संस्थापक संरक्षक कीथ वाज ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने दुनिया भर में कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए योगदान दिया है जिसके लिए उनके 70 वें जन्म दिन पर हम उनका सम्मान करते हैं। ब्रिटेन की जनता उन्हें एक उपहार देना चाहती है जो अनूठा है और उपयोगी भी। यह यूनिट उनके प्यारे शहर मुंबई में मधुमेह का प्रसार रोकने में मददगार होगी। उन्होंने कहा कि मधुमेह एक खामोश हत्यारा है। एक अनुमान के अनुसार, 6.2 करोड़ भारतीय मधुमेह से पीड़ित हैं और यह संख्या 2025 तक करीब दस करोड़ लोग इस बीमारी के शिकार हो जाएंगे। जीवन शैली में बदलाव और जागरूकता की मदद से हम मधुमेह के 80 फीसदी मामले रोक सकते हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-10-2012, 03:17 AM | #10 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: 'बिग बी' के आगे बौने सत्तर
बेमिसाल है ‘शहंशाह’ का याराना और दरियादिली
हिंदी सिनेमा की दिशा बदलने वाले महानायक अमिताभ बच्चन अपने दोस्तों और जानने वालों के बुरे वक्त को बदलने में भी हमेशा मददगार रहे। यही वजह है कि उनकी हमदर्दी और दरियादिली का हर कोई कायल है। जिंदगी के 70 बसंत पूरे करने जा रहे बच्चन ने कामयाबी की बुलंदियों को छूने के बावजूद अपने पैर हमेशा जमीन पर रखे और कामयाबी की खुमारी को कभी खुद पर हावी नहीं होने दिया। ‘नमक हराम’, ‘कालिया’ और ‘खुद्दार’ जैसी फिल्मों में बच्चन के साथ काम कर चुके अभिनेता रजा मुराद सिनेमा के इस शहंशाह की इसी हमदर्दी और दरियादिली को शिद्दत से याद करते हैं। मुराद ने बताया कि अमिताभ इतने बड़े अभिनेता हैं लेकिन अपने व्यवहार और बातचीत से उन्होंने हमेशा खुद को लोगों से जोड़े रखा। वह हमेशा अपने दोस्तों के बुरे वक्त में साथ नजर आते हैं। बच्चन की दरियादिली का एक वाकया बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारे यहां तुलसी नाम का एक जूनियर आर्टिस्ट था। लंबे समय बाद वह सेट पर दिखा तो बच्चन साहब ने उसकी खैरियत पूछी। उसने बताया कि उसे दिल की बीमारी हो गई है और अब काम नहीं कर सकता। बाद में पता चला कि बच्चन साहब ने तुलसी को एक मकान और दुकान खरीद कर दी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
|
|