25-10-2013, 10:07 AM | #1 |
Diligent Member
Join Date: Jul 2013
Location: California / Bangalore
Posts: 1,335
Rep Power: 46 |
Garbage Collection in California
आजकल हम बेंगळूरु से कैलिफ़ोर्निया आए हुए हैं।
यहाँ कूडा संग्रह और निकास (Garbage collection and disposal) के प्रबन्ध से मैं प्रभावित हुआ हूँ। हम यहाँ एक छोटी सी कॉलोनी में रह रहे हैं जहाँ करीब १५० परिवार अपने अपने घरों में रहते हैं। हर घर को, अलग अलग रंग के तीन मोटी कूडा पेटियाँ (garbage bins) दी गई हैं एक हरी, एक नीली और एक भूरी (gray). करीब ४ फुट ऊँची और पहिए सहित। देखिय चित्र १ हर परिवार से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने घर में ही कूडे को अलग करके इन डिब्बों में रखेंगे। नीली bin में वह कूडा जिसका कोई उपयोग नहीं किया जा सकता (जैसे sanitary napkins, diapers वगैरह)। grey bin में वह कूडा जिसका पुनरुपयोग (recycling) किया जा सकता है| हरी बिन में रसोई घर से निकला कूडा, जैसे सब्जियों के खाल, बचा हुआ खाना/पकान और बाग-बगीचे से पत्तियाँ/टहनियाँ (यानी सभी organic wastes) को रखे जाते हैं हर बृहस्पतिवार को इन डिब्बों को घर के बाहर रखे जाते हैं और एक बडा सा ट्रक आता है (जिसमे केवल एक ड्राइवर होता है, और कोई सहायक नहीं) और इन डिब्बों को उठाकर खाली करता है। (देखिय चित्र २ और ३)। ट्रक में एक यंत्र लगा होता है जिसके सहारे, ड्राइवर, अपनी जगह बैठे ही सब काम कर लेता है। तीन चित्रों के साथ, २८ seconds का एक विडियो क्लिप embed करना चाहा था पर पता नहीं कैसे करते हैं । फ़िलहाल जो यह क्लिप देखना चाहते हैं इस लिंक पर जा सकते हैं यह मेरा Dropbox public folder की कडी है https://dl.dropboxusercontent.com/u/...bage%20bin.MOV काश भारत में यह सब हम अनुभव कर सकते! आशा करता हूँ को आप में से कुछ लोगों को इस पोस्ट में और चित्र देखने में दिलचस्पी होगी। शुभकामनाएं जी विश्वनाथ Last edited by internetpremi; 25-10-2013 at 10:10 AM. |
Bookmarks |
Thread Tools | |
Display Modes | |
|
|