24-09-2011, 05:41 AM | #33 |
Exclusive Member
|
Re: समाचार
वॉशिंगटन।। नासा का बेकार हो चुका सैटलाइट धरती पर कहां गिरेगा, यह तो पक्के तौर पर खुद नासा को भी पता नहीं है पर एक अनुमान रूसी वैज्ञानिकों ने लगाया है। कुछ आंकड़ों के हवाले से इनका कहना है कि इस सैटलाइट के हिंद महासागर में क्रैश होने की उम्मीद है। यह जगह हिंद महासागर में क्रोजेट द्वीप के उत्तर में कहीं हो सकती है।
800 किलोमीटर का दायरा : नासा का यह सैटलाइट छह टन वजन का है। यह 20 साल पुराना है और इसके कुछ ही घंटों बाद पृथ्वी से टकराने की आशंका है। अपर एटमोस्फियर रिसर्च सैटेलाइट (यूएआरएस) नाम का यह सैटलाइट छह साल पहले ही डेड हो चुका था। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 75 करोड़ डॉलर के इस सैटलाइट के पृथ्वी पर पहुंचने से पहले 26 बड़े टुकड़ों में टूटने की संभावना है। इसका मलबा 800 किलोमीटर के इलाके में बिखर सकता है। तीस साल में सबसे बड़ा : यूएआरएस नासा के स्काईलैब के बाद तीन दशकों में गिरने वाला अमेरिका का सबसे बड़ा सैटलाइट है। स्काईलैब पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में 1979 में नष्ट हुआ था। हालांकि नासा का कहना है कि इस समय यूएआरएस के क्रैश होने की जगह के बारे में एकदम सही डिटेल बताना जल्दबाजी होगा, लेकिन हम इस पर नजर रखे हुए हैं और आपको सूचना दी जाएगी।
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
Bookmarks |
Tags |
खबर, समाचार, हिंदी न्यूज़, current affairs, hindi, news |
|
|