01-12-2011, 10:01 PM | #13 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: व्योमकेश बक्षी :: कहत कवि कालिदास
ब्योमेश बक्शी के किरदार को फिल्मकारों ने पूरी तरह नजरअंदाज किया : अंजन दत्ता
संगीतकार-फिल्मकार अंजन दत्ता बंगाली साहित्य के प्रसिद्ध जासूसी किरदार ब्योमेश बक्शी पर आधारित तीन फिल्मों की श्रृंखला बना रहे हैं। अंजन का कहना है कि इस प्रसिद्ध किरदार को फिल्मकारों ने नजरअंदाज किया है। धोती पहनने वाले और तेज दिमाग वाले इस निजी जासूस के किरदार की रचना बंगाली उपन्यासकार शरदिंदू बंदोपाध्याय ने की था। 1993 में इस पर एक लोकप्रिय टीवी धारावाहिक का निर्माण भी किया गया था, लेकिन इस किरदार पर फिल्म इतनी लोकप्रिय नहीं हुई। अंजन ने कहा, निर्देशकों ने, विशेषकर बंगाली निर्देशकों ने, ब्योमेश के किरदार को पूरी तरह नजरअंदाज किया। बंगाली साहित्य इस तरह के जासूसी किरदारों से भरा हुआ है, लेकिन इनमें से कम ही किरदार बड़े पर्दे पर नजर आए हैं। इन प्रसिद्ध किरदारों में ब्योमेश का किरदार और सत्यजीत रे द्वारा रचित फेलुदा का किरदार सबसे प्रसिद्ध है। गोवा में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आए अंजन ने कहा, मैंने ब्योमेश बक्शी पर बनने वाली पांच फिल्मों के लिए निर्माण अधिकार खरीद लिए हैं। अभी दूसरी फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है और अब इसका पोस्ट प्रोडक्शन करना बाकी है। इन फिल्मों में बंगाली अभिनेता अबीर चटर्जी ब्योमेश की भूमिका निभाएंगे। अबीर का व्यक्तित्व ब्योमेश की भूमिका से मेल खाता है। 58 वर्षीय अंजन दो दशकों तक बंगाल में लोकप्रिय गायक रहे हैं। उन्होंने अभिनय भी किया है। उन्होंने द बोंग कनेक्शन और बो बराक्स फोरेवर जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। अंजन ने कहा कि वह अच्छे फिल्म निर्देशन के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। इसलिए वह इस बार ब्योमेश बक्शी के किरदार पर आधारित अलग तरह की फिल्म बना रहे हैं। अंजन की नवीनतम फिल्म ‘रंजना आमी अर अशबोना’ गोवा में चल रहे फिल्म महोत्सव के भारतीय पैनोरमा का हिस्सा है। अंजन ने कहा कि यह फिल्म एक युवा महिला रॉक गायक की कहानी है जो अपनी पहचान बनाना चाहती है। इस फिल्म का नाम अंजन के इसी नाम के एक प्रसिद्ध गीत पर आधारित है। अंजन ने कहा, ‘‘भारत में रॉक संगीत असल में बंगाल में ही शुरू हुआ था। 90 के दशक में गैर फिल्मी संगीत बहुत लोकप्रिय था। मेरा गाना उसी दौर का है। यह फिल्म उसी दौर से प्रेरित है और एक लड़की की कहानी है जो रॉकस्टार बनाना चाहती है।’’ बंगाल में इस फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म में अंजन के साथ तृणमूल कांग्रेस के सांसद और कवि-गायक कबीर सुमन और नवोदित कलाकार पर्णो मित्रा ने काम किया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
bakshi, byomkesh, kahat kavi kalidas, watch online |
|
|