29-03-2012, 10:49 AM | #11 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: कुतुबनुमा
दोस्तो, भारत में एक तिब्बती कार्यकर्ता जामयांग येशी ने आत्मदाह किया ! दुनिया में यह पहला नहीं है, खुद चीन में तकरीबन चालीस बौद्ध भिक्षु यह कदम उठा कर मौत का साक्षात्कार कर चुके हैं, लेकिन ज़रा-ज़रा सी बात पर खाड़ी देशों का रुख करने वाले पश्चिम के कानों पर जूं नहीं रेंग रही ! इस स्थिति की व्यथा मेरे इन शब्दों में प्रकट हुई है ! यद्यपि अभी मैं इस अभिव्यक्ति को अधूरा पाता हूं, तथापि यहां आपके लिए प्रस्तुत है !
वे क्यों आएं तिब्बत उन्हें जरूरत नहीं धवल उत्तुंग पर्वत चोटियों की उन्हें भाती हैं बुर्ज-खलीफा सी अट्टालिकाएं उन्हें नहीं चाहिए पहाड़ों के सीने चीर बह रहा खनिज युक्त शुद्ध जल उनके पास हैं तमाम शुद्धि-यंत्र और प्रयोगशालाएं उन्हें पसंद नहीं पहाड़ से तने सीने और वज्र से कठोर अंग उन्हें मिस तिब्बत से नहीं बिकवानी बालों को रंगने वाली क्रीम उन्हें गवारा नहीं तुम्हारी बर्फ सी आंखों में बसे सच के स्वप्न उन्हें बेचना है हॉलीवुड का रंगीन झूठ बोलो, तुम क्या खरीद सकते हो विमान का क्या करोगे तुम तोप छोड़ो, अखबार तो निकाल नहीं सकते तुम तुम्हारा धर्म अहिंसक है, बन्दूक का क्या करोगे तुम यह सब बेकार है तुम्हारे लिए ओ भोले तिब्बतियो आत्मदाह में नष्ट न करो वह अमूल्य तेल जो चाहिए उन्हें जिसके लिए आते हैं वे इराक़, मिस्र, सीरिया, ईरान ... बताओ तो, वे क्यों आएं यहां यहां नहीं है कोई तानाशाह यहां है एक खौफनाक ड्रैगन जो रातों को भी डराता है उन्हें !
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
कुतुबनुमा, डार्क सेंट, alaick, blogging, blogs, dark saint alaik, hindi blog, journalist, kutubnuma, qutubnuma |
|
|