01-05-2012, 07:15 PM | #11 |
Senior Member
Join Date: Nov 2010
Location: KANPUR
Posts: 555
Rep Power: 24 |
Re: कितने कामयाब होंगे सचिन राजनीति में...!
महेश मांजरेकर “जब मैं सोचता हूं कि सचिन क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्या करेंगे तो मेरे जेहन में आता है कि वह क्रिकेट, कोचिंग या इसी से जुड़ा कुछ करेंगे. लेकिन संन्यास के बाद राज्यसभा सांसद बनना या फिर करियर के इस दौर में सचिन के ये पद लेने के बारे में तो मैं दूर दूर तक नहीं सोच सकता था.” हर्षा भोगले क्रिकेट कमेंटेटर और विश्लेषक हर्षा भोगले कहते हैं कि सचिन के पास सक्रिय सांसद बनने लायक अनुभव नहीं है. उनका मानना है, “सचिन को लेकर हर कोई बात कर रहा है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह कोई बहुत अच्छा विचार है. अगर बात सचिन को सम्मान देने की है तो ठीक है, लेकिन अगर आप सचिन से उम्मीद करते हैं कि वह सक्रिय सांसद की भूमिका निभाएंगे, सामाजिक सरोकारों पर ध्यान देंगे और देश के भविष्य को तय करने में अपनी मजबूत राय रखेंगे तो उन्हें इस तरह का अनुभव नहीं है.”
__________________
रोते-रोते हँसना सीखो ....! खुद हँसों औरों को भी हँसाओ, गम को जिन्दगी से दूर भगाओ,क्यों की हँसना ही जिन्दगी है |Read Forum Rules./Do not Spam./Respect Other members.
|
Bookmarks |
Tags |
सचिन राजनीति में, ~vikram~ |
|
|