04-05-2012, 11:14 AM | #11 |
Special Member
Join Date: Oct 2010
Posts: 3,570
Rep Power: 43 |
Re: भारतीय सिनेमा के १०० साल
ब्लैक एंड वाइट और 40 मिनट की इस फिल्म की एक और खासियत यह थी कि इसके सारे किरदार पुरुषों ने निभाए थे यानी महिलाओं के किरदारों को भी पुरुषों ने ही अंजाम दिया था, क्योंकि उन दिनों फिल्मों में महिलाओं की आमद नहीं थी। यूं दादा साहेब फाल्के की इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा को जन्म दिया। आज उसके जन्म को 99 साल हो गए हैं यानी बॉलीवुड अपने 100वीं सालगिरह के पायदान पर कदम रख चुका है। अगले साल 03 मई 2013 को भारतीय सिनेमा अपने सौ बरस पूरे कर लेगा, वह अपनी 100वीं वर्षगांठ मनाएगा। इन सौ बरसों में भारतीय सिनेमा ने कई पड़ाव पार किए, कई कीर्तिमान बनाए, दुनिया को एक अनोखी गीत-संगीत भरी सौगात दी और दुनिया के सबसे शक्तिशाली सिनेमा जगत ‘हॉलीवुड’ को टक्कर देते हुए आज ‘बॉलीवुड’ बन गया।
__________________
मांगो तो अपने रब से मांगो; जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत; लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना; क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी। |
Bookmarks |
Tags |
bollywood, bollywood history, hindi films, indian cinema, mumbai |
|
|