22-05-2012, 03:13 PM | #21 |
Senior Member
Join Date: Nov 2010
Location: KANPUR
Posts: 555
Rep Power: 24 |
Re: लेटेस्ट तकनीकी ख़बरें !
अभिभावक अपने बच्चों पर रख सकेंगे निगरानी | अभिभावक अपने बच्चों के मोबाइल फोन पर एक सिम कार्ड के जरिए नियंत्रण रख पाएंगे। वोडाफोन के नेटवर्क के लिए बेमिलो सिस्टम नाम की इस सेवा की मदद से मां-बाप बच्चों को ऑनलाइन होने से रोक सकेंगे, साथ ही किसी निर्धारित समय पर वो उन्हें एसएमएस मेसेज भेजने और कॉल करने पर रोक भी लगा सकेंगे। साथ ही बच्चे इस सेवा को बंद नहीं कर सकेंगे। इंग्लैंड में परिवार से जुड़ी एक संस्था का कहना है कि इस सिम कार्ड से बच्चों को डराने-धमकाने या तंग करने वाले कॉल और मेसेज पर रोक लगाई जा सकेगी। यह सिम कार्ड कम्*प्*यूटर के जरिए काम करता है। सामान्य सिम की तरह ही है, लेकिन इससे मां-बाप को बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से पूरा नियंत्रण मिलता है। मां-बाप किसी के कॉल को अनुमति दे सकते हैं और जिन्हें वो नहीं चाहते कि वो उनके बच्चों से बात करें ऐसी कॉल पर रोक भी लगा सकते हैं। अगर अभिभावक चाहते हैं कि स्कूल के समय बच्चे फोन पर व्यस्त न हो तो वो कम्प्यूटर में लॉग करके बच्चों के फोन को दूर से ही बंद कर सकते हैं। वो बच्चों के मेसेज भी पढ़ सकते हैं। ब्रिटेन की एक रिपोर्ट के मुताबिक वहां कम उम्र की लड़कियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि वो अपनी अश्लील तस्वीरें मेल करें या टेक्स्ट करें। बेमिलो के एक 2000 मां-बाप पर कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार 8 से 16 वर्ष के उम्र तक के 40 फीसदी बच्चे कभी न कभी मोबाइल पर धौंस का शिकार हुए हैं, लेकिन इस नई तकनीक से मां-बाप बच्चों के फोन पर नजर रख पाएंगे। साथ ही ये सेवा बच्चों को वयस्कों के वेबसाइट पर जाने से भी रोक सकता है।
__________________
रोते-रोते हँसना सीखो ....! खुद हँसों औरों को भी हँसाओ, गम को जिन्दगी से दूर भगाओ,क्यों की हँसना ही जिन्दगी है |Read Forum Rules./Do not Spam./Respect Other members.
|
Bookmarks |
Tags |
~vikram~, news, tech articles, tech news, tech tonic, technology news, tips and tricks |
|
|