02-08-2012, 12:26 AM | #21 |
Moderator
Join Date: Aug 2012
Posts: 1,810
Rep Power: 39 |
Re: यादें फोरम की.
मित्र अभी जी,
मेरी यह पहेली पोस्ट है और जो आपने कारण बताए है...उनमे से किसी भी कारणवश रेजीस्ट्रेशन नहि किया! दरअसल मुझे पता नहि था की ईतने बडें पैमाने पर हिन्दी ब्लोग चल रहा होगा ! यदी मै गलत नहि तो आपकी एक वेबसाईट है, जिसमें आपने दूरदर्शन की कई मीठी यादो के बारे में लिखा हुआ है! शायद मैने वहा आपको रिप्लाय भी किया होगा । मै अभी ओर्कुट की एक कम्युनिटी "ओल्ड दूरदर्शन सीरीयल्स" को मोडरेट कर रहा हुं । वहां की हालत भी कुछ अच्छी नहि है । हाला कि अब ईन्टरनेट एक आम बात हो गई है। मोबाईल, टेब्लेट ईत्यादि से आसानी से ईन्टरनेट सर्फिंग कर सकते है...फिर भी अब लोगो के पास समय नहि रहा. लोग चुझी हो गए है, केवल मनोरंजन चाहते है, मस्ती चाहतें है । ज्यादातर ईन्टरनेट का उपयोग ११-१२ कक्षा से ही होने लगा है , कोलिज के स्टुडन्ट्स फेसबुक में बीझी है, वयस्कों को शायद काम-धंधे से फुर्सत नहि मिलती होगी एसा मै मानता हूं । ईसलिये मै खुद कोई उम्मीद नहि रखता हूं लेकिन आशा है आप अपना काम जारी रखेंगे... |
Bookmarks |
Tags |
hindi, hindi forums, india, my hindi forum, myhindiforum |
|
|