30-10-2012, 05:10 PM | #11 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Bollywood Reporter (बॉलीवुड रिपोर्टर)
सिनेमा से आजिज़ आकर बनाई फिल्म
मणिरत्नम ने किताब में किया खुलासा कोलकाता। रोजा, बांबे और दिल से जैसी कालजयी फिल्में बनाने वाले नामचीन फिल्मकार मणिरत्नम ने कहा है कि करीब 35 साल पहले एक शीर्ष बिजनेस स्कूल से एमबीए करने के बाद वह प्रबंधन सहालकार के रूप में अच्छा धन अर्जित कर रहे थे और बेहतर जीवन गुजार रहे थे और यह संयोग ही था कि वे अचानक फिल्म उद्योग से जुड़ गए। रत्नम ने अपनी नई किताब में कहा कि फिल्मों में आना एक संयोग था। फिल्मों में मेरी रुचि थी, लेकिन सिर्फ दर्शक की हैसियत से और मैंने कभी नहीं सोचा था, कि मैं फिल्मों में अपना कॅरियर बनाउंगा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बैठ कर लिखूंगा और वास्तव में फिल्में निर्देशित करूंगा, लेकिन फिल्मों के निम्न स्तर ने मुझे इस राह पर मोड़ दिया। यह किताब फिल्म समीक्षक भारद्वाज रंगन और फिल्म निर्माता मणि रत्नम के विभिन्न साक्षात्कारों पर आधारित है। किताब का प्रकाशन पेंगुइन ने किया है। इस किताब में इस बात का विस्तार से वर्णन है कि कैसे एक अल्पभाषी और संकोची व्यक्ति हिन्दी और तमिल फिल्मों के निर्माण की ओर मुड़ गया। सत्तर के दशक में रत्नम तमिल सिनेमा के निम्न स्तर को देखकर आजिज आ गए थे और तब उन्होंने स्वयं फिल्म बनाने का निर्णय किया। फिल्म समीक्षकों और बॉक्स आफिस के चहेते निर्माता ने कहा कि अब मुझे अहसास होता है कि यदि उस समय तमिल में अच्छी फिल्में बनती होतीं तो मैं खुद फिल्म निर्माण की ओर नहीं आता।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु Last edited by Dark Saint Alaick; 30-10-2012 at 05:18 PM. |
Bookmarks |
Tags |
bollywood, bollywood reporter |
|
|