13-02-2013, 11:29 PM | #1 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
क्विज टाइम / क्रिकेट
१. १९६७ में भारत से स्कूली बच्चों की एक क्रिकेट टीम इंगलैंड के दौरे पर गई थी. एक मैच रोमांचक मोड़ पर था और भारत को जीत के लिए अंतिम दो गेंदों में नौ रन चाहिये थे. इस खिलाड़ी ने दो छक्के जड कर मैच भारत के पक्ष में कर दिया. बेट्समैन का नाम बताये. आगे चल कर इसने अपने पहले ही टेस्टमैच में सेचुरी जड़ कर अपने टैस्ट जीवन का आग़ाज़ किया?
२. १९३२ में भारतीय टीम के इंगलैंड दौरे पर इस बैट्समैन ने कुल ३६ छक्के लगाए थे. एक छक्का तो इतनी ताकत से लगाया गया कि एजबेस्टन से लगी हुई रिया नदी के पार चला गया. खिलाड़ी का नाम बतायें? ३. शारजाह कप १९८५ में मैच के आख़िरी ओवर में पाकिस्तान के खिलाड़ी इमरान खान ने किस कम खर्चीले बौलर की गेंदबाजी पर तीन छक्के लगाए थे? |
Bookmarks |
|
|