14-04-2013, 11:53 PM | #1 |
VIP Member
Join Date: May 2011
Location: churu
Posts: 122,463
Rep Power: 245 |
0 बेलेंश पर किसी भी सिम का नंबर पता लगाये
मोबाइल फोन का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। इसी के साथ बढ़ा है एक साथ 2 या 3 सिम रखने का चलन। आज के टाइम में लगभग हर किसी के पास 2 या 3 सिम जरुर होंगे। हर सिम का इस्तेमाल अलग अलग किया जाता है। कोई सस्ते नेट की वजह से दो सिम रखता है। तो कोई सस्ती कॉल की वजह से 2 सिम रखता है। सबकी अपनी अपनी पसंद है।
लेकिन अक्सर इतने सिम रखने की वजह से हम सिम का नम्बर भूल जाते है। बहुत से लोगो के साथ अक्सर ऐसा ही होता है। अचानक से मोबाइल में बेलेंश ख़त्म हो जाता है और हमे उसका नम्बर भी याद ना हो तो सबसे बड़ी परेशानी उसे रिचार्च करने में आती है। जब नंबर ही याद नहीं तो मोबाइल में रिचार्च केसे होगा। वेसे तो बहुत सी कम्पनिया अपने रिचार्च कूपन भी उपलब्ध कराती है। लेकिन कभी बाजार में ये भी उपलब्ध नहीं रहते अब केसे करोगे रिचार्च। 0 बेलेंश होने पर ना तो कस्टमर केयर का नम्बर लगेगा और ना ही बिना मोबाइल नम्बर के आपका मोबाइल रिचार्च हो पायेगा। |
Bookmarks |
|
|