13-05-2013, 02:49 PM | #21 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
Re: मंटो ने कहा था
मंटो / स्याह हाशिया /निगरानी
‘क’ अपने ‘ख’ को अपना हम-मज़हब जाहिर कर के उसे उसके मुकाम पर पहुंचाने के लिए मिलिटरी के एक दस्ते के साथ रवाना हुआ. रस्ते में ‘ख’ ने जिसका मज़हब जान बूझ कर बदल दिया गया था, मिलिटरी वालों से पूछा, “क्यों जनाब आसपास कोई वारदात तो नहीं हुयी ?” जवाब मिला, “कोई ख़ास नहीं .. फलां मोहल्ले में एक कुत्ता मारा गया.” सहम कर ‘ख’ ने पूछा, “कोई और खबर?” जवाब मिला, “ख़ास नहीं .. नहर में तीन कुटियों की लाशें मिलीं.” ‘क’ ने ‘ख’ की खातिर मिलिटरी वालों से कहा, “मिलिटरी कुछ इंतज़ाम नहीं करती?” जवाब मिला, “क्यों नहीं ... सब काम उसी की निगरानी में होता है.” ** |
Bookmarks |
Tags |
मंटो, मंटो ने कहा था, सआदत हसन मंटो, स्याह हाशिया, manto, manto ne kaha tha, saadat hasan manto, syah hashiya |
|
|