09-12-2010, 03:49 PM | #1 |
VIP Member
|
!! कुछ मशहूर गजलें !!
किसी मुज्जमे की सीढियों पे एक बुज़ुर्ग को तन्हा बैठे देखा (मुज्जमे- शोपिंग काम्प्लेक्स)खामोश लब थरथाराते हाथ माथे से पसीना टपकते देखा
सोच रहे होगे कैसे गुज़रे सरे आज़-इखलास ज़िन्दगी के (आज़-desire ) हर भूली बिसरी याद को उस एक बसर मे स्मिटते देखा बचपना फिर जवानी फिर बुढ़ापा कोह्नाह-मशक हालत ( कोह्नाह-मशक-- experienced )हर असबाब को एक गहरी साँस मे टटुलते देखा एक अबरो एक हया एक अदगी एक दुआ बे परवाह गुज़रते नोजवानो से अपनी सादगी छुपाते देखा सोचा जाके पूछों की क्योँ बैठे है यूँ तन्हा एकेले पर हर रहगुज़र के बरीके से नाश-ओ-नसीर समझते देखा क्या अच्छा किया क्या बुरा किया कोन से रिश्ते निभाए पूरे हर एक अधूरे पूरे फ़र्ज़ इम्तिहान उम्मीद का इसबात जुटाते देखा (इसबात-proof ) कभी लगा आसूदाह सा कभी लगा आशुफ्तः सा (आसूदाह-satisfied आशुफ्तः-confused) मुब्तादा इबारत के इबर्के-उबाल को बेकाम-ओ-कास्ते देखा (मुब्तादा--principle, इबारत-[experience,इबर्के- perception बेकाम-ओ-कास्ते--expresing) किसी मुज्जमे की सीढियों पे एक बुज़ुर्ग को तन्हा बैठे देखा --------------------------------------------------------------------------
__________________
Disclaimer......! "फोरम पर मेरे द्वारा दी गयी सभी प्रविष्टियों में मेरे निजी विचार नहीं हैं.....! ये सब कॉपी पेस्ट का कमाल है..." click me
Last edited by Sikandar_Khan; 08-02-2011 at 07:29 PM. Reason: edit |
Bookmarks |
Tags |
gazal, ghazal, hindi, india, indian literature, indian poem, literature, poem, poetic, shayari |
|
|