14-06-2013, 08:07 AM | #1 |
VIP Member
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144 |
कैसे मनाए रुठा प्यार
कैसे मनाए रुठा प्यार जीवन में सच्चा प्यार पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. ये कुछ सरल से उपाय है जिसकी मदद से आप अपने रुठे हुए प्यार को मना सकते है. अगर आप प्यार में या शादीशुदा जिंदगी में किसी परेशानी में है तो ऐस्ट्रो की मदद से इन्हें दूर कीजिए. अगर आपको डर है कि आपके प्रेमी से आपका साथ नहीं छूटे तो आप ये सरल सा उपाय करके इस डर से मुकत हो जाइए. नारियल, धतूरे के बीज, कपूर को पीस लें. इसमें शहद मिलाएं. नियमित इसका तिलक करने से जिसे आप प्यार करते हैं वह आपको कभी छोड़कर नहीं जाएगा
__________________
मैं क़तरा होकर भी तूफां से जंग लेता हूं ! मेरा बचना समंदर की जिम्मेदारी है !! दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत ! यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !! |
Bookmarks |
|
|