28-06-2013, 09:08 PM | #11 |
VIP Member
|
Re: बिज़नस न्यूज़
कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले बेहतर संकेत व प्राकृतिक गैस के दामों में वृद्धि करने के फैसले से बाजार में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई। बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 519.86 अंकों की तेजी के साथ 19,395.81 पर और निफ्टी 159.85 अंकों की तेजी के साथ 5,842.20 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज [बीएसई] का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 217.23 अंकों की तेजी के साथ 19,093.18 पर खुला और 519.86 अंकों या 2.75 फीसदी की तेजी के साथ 19,395.81 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,432.94 के ऊपरी और 19,093.18 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 67.15 अंकों की तेजी के साथ 5,749.50 पर खुला और 159.85 अंकों या 2.81 फीसदी की तेजी के साथ 5,842.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,852.95 के ऊपरी और 5,749.50 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 131.92 अंकों की तेजी के साथ 5,964.50 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 76.27 अंकों की तेजी के साथ 5,643.52 पर बंद हुआ।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
Bookmarks |
Tags |
bse, business, business news, commodity, news, nifty, nse, sansax, share market |
|
|